Skip to main content

लद्दाख साइकिल यात्रा- आठवां दिन- सरचू से नकी-ला

इस यात्रा वृत्तान्त को शुरू से पढने के लिये यहां क्लिक करें
11 जून 2013
साढे आठ बजे आंख खुली। सचिन कभी का जग चुका था। आज बडा लम्बा रास्ता तय करना है। कम से कम पांग तक तो जाना ही पडेगा जो यहां से 78 किलोमीटर दूर है। सरचू व पांग के बीच में खाने ठहरने को कुछ नहीं। साथ ही दो दर्रे भी पार करने हैं। ज्यादातर रास्ता चढाई भरा है। और ज्यादा पूछताछ की तो पता चला कि व्हिस्की नाले पर रहने खाने को मिल जायेगा। व्हिस्की नाला यानी लगभग 50 किलोमीटर दूर। हमें आज व्हिस्की नाले तक पहुंचना भी मुश्किल लगा। इसलिये भरपेट खाना खाने के बाद आलू के छह परांठे पैक करा लिये।
दस बजे यहां से चले। कल सोचा था कि आज पूरा दिन सरचू में विश्राम करेंगे, इसलिये उठने में देर कर दी। फिर आज जब उठ गये तो चलने का मन बन गया।
सरचू हिमाचल प्रदेश में है लेकिन यहां से निकलकर जल्द ही जम्मू कश्मीर शुरू हो जाता है। जम्मू कश्मीर में भी लद्दाख। वैसे भौगोलिक रूप से लद्दाख बारालाचा-ला पार करते ही आरम्भ हो जाता है लेकिन राजनैतिक रूप से यहां से आरम्भ होता है। वास्तव मे सरचू से करीब सात-आठ किलोमीटर आगे एक पुल है- ट्विंग ट्विंग पुल, वही हिमाचल व लद्दाख की सीमा है। हालांकि कहीं जम्मू कश्मीर या लद्दाख का स्वागत बोर्ड नहीं दिखा। सरचू मनाली से 222 किलोमीटर दूर है और लेह से 252 किलोमीटर। फिर भी इसे इस मार्ग का मध्य स्थान माना जाता है। आप सरचू पहुंच गये, मानों आधी दूरी तय कर ली।
जिस नदी के किनारे सरचू है, उसके दूसरे किनारे पर एक गांव है। बौद्ध गांव है वह। उसका नाम अब मुझे ध्यान नहीं। बडी दुर्गति वाली जगह पर बसा है वह। लोगों का मुख्य पेशा तो निःसन्देह भेडपालन ही है। लेकिन सौ सौ किलोमीटर दोनों तरफ उसके कोई गांव नहीं है, इसलिये उनका कोई पडोसी भी नहीं है। नदी पर कोई पुल भी नहीं है, कैसे पार करते होंगे? बिजली और टेलीफोन का तो सवाल ही नहीं। वह गांव ट्विंग ट्विंग नदी के ठीक सामने है, इसलिये कह नहीं सकते कि हिमाचल में है या लद्दाख में।

...
इस यात्रा के अनुभवों पर आधारित मेरी एक किताब प्रकाशित हुई है - ‘पैडल पैडल’। आपको इस यात्रा का संपूर्ण और रोचक वृत्तांत इस किताब में ही पढ़ने को मिलेगा।
आप अमेजन से इसे खरीद सकते हैं।


सरचू से प्रस्थान




यह ट्विंग ट्विंग नाला है। यही हिमाचल व लद्दाख की सीमा है।





सरचू के उस तरफ का गांव

लद्दाख की जीवन रेखा। दिनभर में सैंकडों टैंकर गुजरते हैं।

ब्राण्डी नाले पर बना पुल।

व्हिस्की पुल

ऐसे ही दृश्य तो लद्दाख की पहचान हैं।

खाना खाते सडक बनाने वाले मजदूर

यह एक अनोखी आकृति है। इसका दूसरे कोण से लिया गया फोटो आगे है।


यही वो आकृति है जो पहले दिखाई थी।

दिल्ली से लेह जाने वाली हिमाचल परिवहन की बस।


यहां से गाटा लूप शुरू होते हैं।

अलविदा ‘सरचू’ नदी। यह आगे जाकर जांस्कर में मिल जाती है।

गाटा लूप


पहचानो कौन?

मौसम खराब होता दिख रहा है।

गाटा लूप का बीसवां लूप

वायु क्षरण का सुन्दर उदाहरण

लग गया टैण्ट

बिल्कुल वीराने में लगा अपना आशियाना।



अगला भाग: लद्दाख साइकिल यात्रा- नौवां दिन- नकीला से व्हिस्की नाला

मनाली-लेह-श्रीनगर साइकिल यात्रा
1. साइकिल यात्रा का आगाज
2. लद्दाख साइकिल यात्रा- पहला दिन- दिल्ली से प्रस्थान
3. लद्दाख साइकिल यात्रा- दूसरा दिन- मनाली से गुलाबा
4. लद्दाख साइकिल यात्रा- तीसरा दिन- गुलाबा से मढी
5. लद्दाख साइकिल यात्रा- चौथा दिन- मढी से गोंदला
6. लद्दाख साइकिल यात्रा- पांचवां दिन- गोंदला से गेमूर
7. लद्दाख साइकिल यात्रा- छठा दिन- गेमूर से जिंगजिंगबार
8. लद्दाख साइकिल यात्रा- सातवां दिन- जिंगजिंगबार से सरचू
9. लद्दाख साइकिल यात्रा- आठवां दिन- सरचू से नकी-ला
10. लद्दाख साइकिल यात्रा- नौवां दिन- नकीला से व्हिस्की नाला
11. लद्दाख साइकिल यात्रा- दसवां दिन- व्हिस्की नाले से पांग
12. लद्दाख साइकिल यात्रा- ग्यारहवां दिन- पांग से शो-कार मोड
13. शो-कार (Tso Kar) झील
14. लद्दाख साइकिल यात्रा- बारहवां दिन- शो-कार मोड से तंगलंगला
15. लद्दाख साइकिल यात्रा- तेरहवां दिन- तंगलंगला से उप्शी
16. लद्दाख साइकिल यात्रा- चौदहवां दिन- उप्शी से लेह
17. लद्दाख साइकिल यात्रा- पन्द्रहवां दिन- लेह से ससपोल
18. लद्दाख साइकिल यात्रा- सोलहवां दिन- ससपोल से फोतूला
19. लद्दाख साइकिल यात्रा- सत्रहवां दिन- फोतूला से मुलबेक
20. लद्दाख साइकिल यात्रा- अठारहवां दिन- मुलबेक से शम्शा
21. लद्दाख साइकिल यात्रा- उन्नीसवां दिन- शम्शा से मटायन
22. लद्दाख साइकिल यात्रा- बीसवां दिन- मटायन से श्रीनगर
23. लद्दाख साइकिल यात्रा- इक्कीसवां दिन- श्रीनगर से दिल्ली
24. लद्दाख साइकिल यात्रा के तकनीकी पहलू




Comments

  1. बहुत ही सुंदर चित्रकारी, ऐसे ही घुमाते रहो......

    ReplyDelete
  2. aisi veeran jageh per neend bhala kya aai hogi??

    kabhi suraksha ki chinta nahi hoti thi kya neerajji aise me??

    khair aise veeran safar me koi sathi mil guya yehi badi acchi baat ho gai..

    ReplyDelete
  3. Great Yar, Maja aa gaya, lekin bhai ye to batawo ki Brandy aur Whisky naale ka raj kya hai

    ReplyDelete
  4. jaat ram ji bahut badhiya vratant pedhkar maja aaya. bhai dho bhi lee ya uhi khana kha leya.

    ReplyDelete
  5. is poori yatra me GEARED BICYCLE ki kitni IMPORTANCE rahi is bhi kuch roshni dalo bhai neeraj..

    ReplyDelete
  6. Whisky naula... ajeeb naam hai bhai

    ReplyDelete
  7. तस्‍वीरें खूबसूरत बन पड़ी हैं... इतने श्रम का सही पुरस्‍कार हैं ये।।

    ReplyDelete
  8. बहुत जोरदार और साहसिक, देख देख कर ही आनंद आ रहा है, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  9. adbhut, aapke jajbe ko salaam ,

    ReplyDelete
  10. बुढे धोरे फ़ोटू खिंचवा लेनी थी, हो सके था तेरा रिश्ता हो जाता :)

    ReplyDelete
  11. यहां भी गाडी वालों ने शॉर्ट कट बना रखे हैं। इसी तरह के एक छोटे रास्ते से एक सूमो उतरती दिखी तो हमने भी उसी से चढने का निश्चय कर लिया। हद से हद दो सौ मीटर का रास्ता ही रहा होगा वह, लेकिन हमने कान पकड लिये कि अब के बाद छोटे रास्ते की तरफ देखेंगे भी नहीं।

    KYUN AISA KYA HO GUYA THA???

    ReplyDelete
  12. दिनांक: 8 जुलाई 2013 तक
    कुल: 582 बार
    कुल दूरी: 95451 किलोमीटर

    पैसेंजर से: 28002 किलोमीटर (310 बार)
    मेल/एक्सप्रेस से: 34556 किलोमीटर (202 बार)
    सुपरफास्ट से: 32853 किलोमीटर (70 बार)

    EK COLUMN AUR HONA CHAHIYE :- साइकिल द्वारा : ..... किलोमीटर ( ..... बार)

    ReplyDelete
  13. गजब की दृश्यावली है। धन्यवाद!

    ReplyDelete
  14. Absolutely stunning..particularly the last picture

    ReplyDelete
  15. वायुक्षरण वाली तस्वीरें देखने पर, कुदरत की ये अदभुत कलाकृतियाँ विस्मय में डाल देती हैं।
    -Anilkv

    ReplyDelete
  16. लद्दाख के ऐसे दृश्य सम्मोहित करते हैं।

    ReplyDelete
  17. यहाँ के पहाड़ देखकर ऐसा लगता है जैसे कई बूढ़े एकसाथ हंस रहे हो हा हा हा हा ...'ऐसे ही दृश्य तो लद्दाख की पहचान हैं।' तुमने ठीक कहा है ,। इन पहाड़ो को देख कर ऐसा लगता है मानो किसी स्वप्नलोक में आ गए हो .'.यह एक अनोखी आकृति है"ऐसा लगता है जैसे कोई लामा पहाड़ पर चढ़ रहा हो ..सचमुच अद्भुत !!!!हमारे देश में कितने आश्चर्य भरे पड़े है ...

    ReplyDelete
  18. अद्भुत.......बहुत ही सुंदर वर्णन ------- बहुत ही खतरा उठाया आपने । टेंट लगाते समय आपको जंगली जानवर वगैरहा का डर नहीं लगता क्‍या ।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब