Skip to main content

लद्दाख साइकिल यात्रा- छठा दिन- गेमूर से जिंगजिंगबार

इस यात्रा वृत्तान्त को शुरू से पढने के लिये यहां क्लिक करें
9 जून 2013
गेमूर मनाली से 133 किलोमीटर दूर है। सात बजे आंख खुली। गांव के बीचोंबीच एक नाला है, बडा तेज बहाव है। कुछ नीचे इसी के किनारे सार्वजनिक शौचालय है। नाले के पानी का कुछ हिस्सा शौचालय में भी जाता है। बडी सावधानी से गया, फिर भी बर्फीले ठण्डे पानी में पैर भीग गये।
साइकिल धूल धूसरित हो गई थी। पुनः नाले का लाभ उठाया, दस मिनट में चकाचक।
यहीं नाश्ता किया। नौ बजे निकल पडा। आज का लक्ष्य 36 किलोमीटर दूर जिंगजिंगबार है। सचिन रात पता नहीं कहां रुका था, लेकिन आज वो जिंगजिंगबार में मिलेगा।
गेमूर से जिस्पा 5 किलोमीटर दूर है। सडक अच्छी बनी है, ढलान भी है। पौन घण्टा लगा। जिस्पा में होटलों की कोई कमी नहीं है। अगर कल गेमूर में रुकने का इंतजाम न मिलता तो मैं जिस्पा ही रुकता।
जिस्पा से छह किलोमीटर आगे दारचा है। रास्ता चढाई उतराई दोनों का है। साढे दस बजे पहुंच गया। दारचा में कई नदियों का मिलन होता है। इसी तरह की एक नदी के पुल के पास चेकपोस्ट है। हर गाडी व यात्री का विवरण यहां दर्ज होता है। मैंने सोचा साइकिल को छूट मिलेगी, लेकिन जब बैरियर पार करके आगे बढ चला तो आवाज आई- हेलो सर, एण्ट्री प्लीज। मैं साइकिल खडी करके उसके पास गया तो जाते ही बोला- सर, पासपोर्ट प्लीज। वो मुझे विदेशी समझे बैठा था। मैंने ठेठ लहजे में कहा- भाई, देसी हूं। हम पासपोर्ट ना दिखाया करते। खैर, उसने एक रजिस्टर में नाम पता दर्ज कर लिया।

...
इस यात्रा के अनुभवों पर आधारित मेरी एक किताब प्रकाशित हुई है - ‘पैडल पैडल’। आपको इस यात्रा का संपूर्ण और रोचक वृत्तांत इस किताब में ही पढ़ने को मिलेगा।
आप अमेजन से इसे खरीद सकते हैं।



गेमूर गांव

जिस्पा

दारचा की ओर


दारचा

दारचा से आगे

तिराहा जहां से एक सडक पदुम जाती है।

बारालाचा-ला की ओर


दारचा से तीन किलोमीटर आगे



एक तेज बहाव वाला ठण्डा नाला

एक और नाला। यह पहले वाले से खतरनाक था और दोनों तरफ गाडियों की लाइन लगी थी। पानी बिल्कुल मटमैला।


मोटरसाइकिल सवार अति तीव्र बहाव में संभल नहीं सका।

पतसेव के पास छोटी सी झील

पतसेव- मनाली से 160 किलोमीटर आगे।


जिंगजिंगबार से चार किलोमीटर पहले भी एक नाला मिला। ये नाले अपने साथ पत्थर भी ले आते हैं जिससे सडक गायब हो जाती है और पत्थर ही पत्थर रह जाते हैं जिससे इन्हें पार करने में और समस्या आती है।



बारालाचा-ला से आती भागा नदी


जिंगजिंगबार जाकर पता चला कि रहने खाने की जगह और छह किलोमीटर आगे है तो साइकिल ट्रक पर रख दी। हिम्मत बिल्कुल खत्म हो गई थी। ट्रक न होता तो मैं यहीं टैण्ट लगा लेता।




अगला भाग: लद्दाख साइकिल यात्रा- सातवां दिन- जिंगजिंगबार से सरचू

मनाली-लेह-श्रीनगर साइकिल यात्रा
1. साइकिल यात्रा का आगाज
2. लद्दाख साइकिल यात्रा- पहला दिन- दिल्ली से प्रस्थान
3. लद्दाख साइकिल यात्रा- दूसरा दिन- मनाली से गुलाबा
4. लद्दाख साइकिल यात्रा- तीसरा दिन- गुलाबा से मढी
5. लद्दाख साइकिल यात्रा- चौथा दिन- मढी से गोंदला
6. लद्दाख साइकिल यात्रा- पांचवां दिन- गोंदला से गेमूर
7. लद्दाख साइकिल यात्रा- छठा दिन- गेमूर से जिंगजिंगबार
8. लद्दाख साइकिल यात्रा- सातवां दिन- जिंगजिंगबार से सरचू
9. लद्दाख साइकिल यात्रा- आठवां दिन- सरचू से नकीला
10. लद्दाख साइकिल यात्रा- नौवां दिन- नकीला से व्हिस्की नाला
11. लद्दाख साइकिल यात्रा- दसवां दिन- व्हिस्की नाले से पांग
12. लद्दाख साइकिल यात्रा- ग्यारहवां दिन- पांग से शो-कार मोड
13. शो-कार (Tso Kar) झील
14. लद्दाख साइकिल यात्रा- बारहवां दिन- शो-कार मोड से तंगलंगला
15. लद्दाख साइकिल यात्रा- तेरहवां दिन- तंगलंगला से उप्शी
16. लद्दाख साइकिल यात्रा- चौदहवां दिन- उप्शी से लेह
17. लद्दाख साइकिल यात्रा- पन्द्रहवां दिन- लेह से ससपोल
18. लद्दाख साइकिल यात्रा- सोलहवां दिन- ससपोल से फोतूला
19. लद्दाख साइकिल यात्रा- सत्रहवां दिन- फोतूला से मुलबेक
20. लद्दाख साइकिल यात्रा- अठारहवां दिन- मुलबेक से शम्शा
21. लद्दाख साइकिल यात्रा- उन्नीसवां दिन- शम्शा से मटायन
22. लद्दाख साइकिल यात्रा- बीसवां दिन- मटायन से श्रीनगर
23. लद्दाख साइकिल यात्रा- इक्कीसवां दिन- श्रीनगर से दिल्ली
24. लद्दाख साइकिल यात्रा के तकनीकी पहलू




Comments

  1. Happy birth day , Neeraj ,ma gayatri se yahi prathna he ki tum jahan jao tumhari raksha kare or hamari mannat puri kare .

    ReplyDelete
  2. हर अनुच्छेद में रोमांच आ रहा है।

    ReplyDelete
  3. आप की यात्रा से रोंगटे खडे़ हो गये। वो भी बर्फिले पानी से।

    ReplyDelete
  4. भाई, देसी हूं। हम पासपोर्ट ना दिखाया करते।

    waah

    ReplyDelete
  5. नीरज जी जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई हो.......

    ReplyDelete
  6. beautiful pics .............the mountains are beautiful .....breathtaking.......

    ReplyDelete
  7. अब बुढापे में साईकिल तो चलेगी नहीं ....पर इतना तय है .....अगले साल अपन भी ......bike से ........जालंधर श्रीनगर लेह मनाली जालंधर करेंगे ...........decided .....

    ReplyDelete
  8. ' हम पासपोर्ट ना दिखाया करते'
    लद्दाख में हरियाणवी के ठाठ !
    दृष्यावली बहुत मोहक,
    जन्मदिन की बधाई !

    ReplyDelete
  9. कठिन सफ़र .... अदम्य साहस।
    जन्म-दिवस की (belated) हार्दिक शुभकामनाएँ
    - Anilkv

    ReplyDelete
  10. यार नीरज, ये तो तय है कि रास्ते में जहाँ भी रुकते होगे, छोटी -छोटी डिटेल डायरी में नोट करते होगे, वर्ना इतनी तफसील से नहीं बता पाते ...है ना ?

    ReplyDelete
  11. bhai maza aa gaya .... agla filing station 365 km ho ya 3650 km ... mannu ki

    ReplyDelete
  12. साईकिल को भला कौन रोक पाया है..

    ReplyDelete
  13. दाढी में भी अच्छे लगते हो
    जै राम जी की

    ReplyDelete
  14. agle ank ka intjar

    ReplyDelete
  15. पहाड़ी इलाक़ों में खाने की समरूया बनी ही रहती है, ढाबे/दुकानें कम मि‍लती हैं, जहां मौक़ा मि‍ले खा लेना ही अपना भी उसूल है वर्ना हो सकता है अगली दुकान 2-4 घंटे बाद मि‍ले

    ReplyDelete
  16. Posts are coming very slow

    ReplyDelete
  17. बहुत खतरनाक और रोमांचिक यात्रा ...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब