Skip to main content

लद्दाख साइकिल यात्रा- सातवां दिन- जिंगजिंगबार से सरचू

इस यात्रा वृत्तान्त को शुरू से पढने के लिये यहां क्लिक करें
10 जून 2013
सुबह साढे पांच बजे आंख खुल गई। मेरठ से आया कुनबा जब जाने की तैयारी करने लगा तो शोर हुआ। मैं भी जग गया। तम्बू से बाहर निकला, सामने सचिन खडा था। पता चला वो भी बहुत थका है। वह कल जिस्पा में रुका था, गेमूर से 5-6 किलोमीटर आगे। एक ही दिन में 1000 मीटर चढने से उसकी भी हालत ज्यादा अच्छी नहीं थी।
यहां से सूरजताल 13 किलोमीटर व बारालाचा 16 किलोमीटर है। यानी 16 किलोमीटर तक हमें ऊपर चढना है। नाश्ता करके साढे सात बजे निकल पडे। आज 47 किलोमीटर दूर सरचू पहुंचना है।
यहां से निकलते ही चढाई शुरू हो गई, हालांकि ज्यादा तीव्र चढाई नहीं थी। सडक भी अच्छी है। कुछ आगे चलकर एक नाला पार करना पडा। इसमें काफी पानी था लेकिन ज्यादा फैला होने के कारण उतना तेज बहाव नहीं था। पार करने के बाद काफी देर तक अपने पैर ढूंढते रहे।
एक ट्रेकिंग दल यहां से नाले के साथ साथ ऊपर चढने लगा। वे निश्चित तौर पर चन्द्रताल जा रहे होंगे। उन्हें वहां पहुंचने में कई दिन लगेंगे। बर्फ तो यहीं से आरम्भ हो गई है, पूरे रास्ते वे बर्फ में ही चलते रहेंगे। गनीमत है कि उन्हें ज्यादा उतराई चढाई नहीं करनी पडेगी।
कुछ और आगे बढे तो वाहनों की कतारें मिलीं। अब तक इतना तो अभ्यास हो चुका है कि वाहनों की कतारों का अर्थ है- आगे तेज बहाव वाला नाला। यहां भी ऐसा ही है। बडा भयंकर बहाव था। लेकिन अच्छी बात यह थी कि बराबर में पुल का काम चल रहा था। पुल लगभग पूरा हो चुका था, बस चादरें बिछानी बाकी थीं। जोर शोर से काम चल रहा था। लग रहा था कि घण्टे भर में काम पूरा हो जायेगा। इसी के भरोसे दोनों ओर गाडियां रुकी थीं। कोई भी नाले से नहीं निकलना चाहता था।
...
इस यात्रा के अनुभवों पर आधारित मेरी एक किताब प्रकाशित हुई है - ‘पैडल पैडल’। आपको इस यात्रा का संपूर्ण और रोचक वृत्तांत इस किताब में ही पढ़ने को मिलेगा।
आप अमेजन से इसे खरीद सकते हैं।



जिंगजिंगबार

यह नाला काफी चौडाई में बह रहा था। फोटो सचिन ने खींचा।

बडी देर लगी इसे पार करने में- चौडाई के साथ साथ इसमें पत्थर भी थे जो सन्तुलन बिगाड देते थे।

और पार करने के बाद पैरों की मालिश। दूर दो ट्रेकर पहाड पर चढते दिख रहे हैं जो चन्द्रताल तक जायेंगे।

फंसी खडी गाडी

बारालाचा-ला की ओर

पीछे मुडकर देखने पर

बारालाचा से काफी पहले ही बर्फ शुरू हो गई।

पीछे मुडकर देखने पर

इतनी दुर्गम जगह पर साइकिल? लोग गाडियों से उतरकर साथ फोटो खिंचवाकर गौरवान्वित होते थे।




पीछे मुडकर देखने पर

सूरजताल के प्रथम दर्शन

सूरजताल- बारालाचा से तीन किलोमीटर पहले

सूरजताल के बराबर से गुजरती सडक


एक टूटा हुआ शेड

धिक्कार है!


बारालाचा-ला


बारालाचा के बाद ऐसा रास्ता है भरतपुर तक।



भरतपुर के पास भी एक झील है।



सचिन पंक्चर ठीक करता हुआ।

सीधा और ढलानयुक्त रास्ता

इसी की बदौलत हम एक घण्टे पहले सरचू पहुंच गये।

गहरी घाटी वाली ‘सरचू’ नदी।

इसी नदी के किनारों पर ये आकृतियां बनी हैं।


रास्ते में ऐसी कई टैण्ट कालोनियां हैं। बडी खर्चीली हैं ये।

सरचू से छह किलोमीटर पहले




सरचू

सरचू में सूर्यास्त




अगला भाग: लद्दाख साइकिल यात्रा- आठवां दिन- सरचू से नकीला

मनाली-लेह-श्रीनगर साइकिल यात्रा
1. साइकिल यात्रा का आगाज
2. लद्दाख साइकिल यात्रा- पहला दिन- दिल्ली से प्रस्थान
3. लद्दाख साइकिल यात्रा- दूसरा दिन- मनाली से गुलाबा
4. लद्दाख साइकिल यात्रा- तीसरा दिन- गुलाबा से मढी
5. लद्दाख साइकिल यात्रा- चौथा दिन- मढी से गोंदला
6. लद्दाख साइकिल यात्रा- पांचवां दिन- गोंदला से गेमूर
7. लद्दाख साइकिल यात्रा- छठा दिन- गेमूर से जिंगजिंगबार
8. लद्दाख साइकिल यात्रा- सातवां दिन- जिंगजिंगबार से सरचू
9. लद्दाख साइकिल यात्रा- आठवां दिन- सरचू से नकीला
10. लद्दाख साइकिल यात्रा- नौवां दिन- नकीला से व्हिस्की नाला
11. लद्दाख साइकिल यात्रा- दसवां दिन- व्हिस्की नाले से पांग
12. लद्दाख साइकिल यात्रा- ग्यारहवां दिन- पांग से शो-कार मोड
13. शो-कार (Tso Kar) झील
14. लद्दाख साइकिल यात्रा- बारहवां दिन- शो-कार मोड से तंगलंगला
15. लद्दाख साइकिल यात्रा- तेरहवां दिन- तंगलंगला से उप्शी
16. लद्दाख साइकिल यात्रा- चौदहवां दिन- उप्शी से लेह
17. लद्दाख साइकिल यात्रा- पन्द्रहवां दिन- लेह से ससपोल
18. लद्दाख साइकिल यात्रा- सोलहवां दिन- ससपोल से फोतूला
19. लद्दाख साइकिल यात्रा- सत्रहवां दिन- फोतूला से मुलबेक
20. लद्दाख साइकिल यात्रा- अठारहवां दिन- मुलबेक से शम्शा
21. लद्दाख साइकिल यात्रा- उन्नीसवां दिन- शम्शा से मटायन
22. लद्दाख साइकिल यात्रा- बीसवां दिन- मटायन से श्रीनगर
23. लद्दाख साइकिल यात्रा- इक्कीसवां दिन- श्रीनगर से दिल्ली
24. लद्दाख साइकिल यात्रा के तकनीकी पहलू




Comments

  1. गजब, अभिभूत कर देने वाला.

    ReplyDelete
  2. Bahut Majedar, Kya Sarchu se Jammu and Kashmir ka Ladakh region start hota hai?

    ReplyDelete
  3. अभिभूत करते दृश्य, कितना सुन्दर है देश हमारा।

    ReplyDelete
  4. अतिसुन्दर ! ऐसे ही नही हमारे देश को सोने की चिडि़या कहा जाता है।

    ReplyDelete
  5. हिमालय के श्वेत धवल पर्वतों के बीच नीरज जी की यात्रा सरचू पहुँच चुकी है। नयनाभिराम दृश्य एवं उत्कृष्ट विवरण। भई वाह !!
    - Anilkv

    ReplyDelete
  6. Bahut maza araha padh ker .. photo's tho kamaal hai neerajji..

    ReplyDelete
  7. नीरज भाई , बखान करने के लिये शब्द नहीं है !

    ReplyDelete
  8. सचिन की शक्ल क्यों नहीं दिखा रहे हो
    पैंट नहीं पजामी पहनी है आपने :-)

    प्रणाम

    ReplyDelete
  9. kya sarchu himachal me hai.photos bahut sunder aayi hai jaat ram ji

    ReplyDelete
  10. दुनि‍या भर में भारत जैसा सुंदर कुछ भी नहीं

    ReplyDelete
  11. सचिन की तस्वीर में हमारी भी रूचि है...एकाध क्‍लोजअप चेपा जाए। वृत्‍तांत शानदार बन पड़ा है इसके प्रिंट आउट अपने विद्यार्थियों को देकर इस पर प्रोजेक्‍ट करवाया जाएगा... पहले पूरा हो जाए।

    ReplyDelete
  12. Shandaar lekh aur manbhavan chitra....................

    ReplyDelete
  13. बहुत ही खूबसूरत, बहुत ही सुंदर, ग़ज़ब का नज़ारा हैं, विशेषकर सूर्यास्त वाला चित्र....तुसी ग्रेट हो सर जी.......

    ReplyDelete
  14. आपकी यह यात्रा रहस्मय होती जा रही है . काश श्री सचिन के दर्शन , लादाख दर्शन के साथ हो जाते . मैं इस रास्ते से जुलाई 1 9 9 4 में बस यात्रा कर चूका हूँ . उन दिनों सड़क अच्छी थी . बर्फ का नामो निशाँ न था . लगता है इस बार बर्फ़बारी कुछ ज्यादा हुई है

    ReplyDelete
  15. मनाली - लेह पैसेंजर के ड्राईवर साहब ध्यान दें, आपका सिग्नल लोअर है, कृपया गाड़ी स्टार्ट करें।

    ReplyDelete
  16. इतने कठिन नाम याद कैसे रहते है नीरज ....और वो गॉंव का फोटू नहीं दिखाया जिस पर ग्लेशियर खड़ा था

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब