Skip to main content

कोटेश्वर और नारायण सरोवर

इस यात्रा वृत्तान्त को आरम्भ से पढने के लिये यहां क्लिक करें
18 जनवरी 2015
लखपत से नारायण सरोवर की दूरी करीब 35 किलोमीटर है। किले से निकलते ही एक सडक तो बायें हाथ भुज चली जाती है और एक दाहिने वाली जाती है नारायण सरोवर। नारायण सरोवर से दो किलोमीटर आगे कोटेश्वर है।
जैसा कि कई अन्य स्थानों पर भी कथा प्रचलित है कि रावण ने तपस्या करी, शिवजी प्रसन्न हुए और शिवलिंग के रूप में रावण के साथ लंका जाने लगे। लेकिन शर्त लगा दी कि अगर शिवलिंग को जमीन पर रख दिया तो फिर उठाये नहीं उठूंगा। ऐसा ही कोटेश्वर में हुआ। रावण को लघुशंका लगी और शिवजी यहीं पर विराजमान हो गये। अब वर्तमान में मानचित्र देखें तो सन्देह होता है कि रावण शिवजी को कैलाश से ला रहा था या पुरुषपुर से। कैलाश-लंका के बीच में कोटेश्वर दूर-दूर तक भी नहीं आता।
खैर, हम साढे ग्यारह बजे कोटेश्वर पहुंच गये। यह भारत का सबसे पश्चिमी मन्दिर है। वैसे तो यहां से सीधे बीस-पच्चीस किलोमीटर और पश्चिम में भारत का सीमान्त है लेकिन आगे कोई आबादी नहीं है, सिर्फ समुद्र और दलदल ही है। फिर मानचित्र को गौर से देखें तो पता चलता है कि भारत की तटरेखा कोटेश्वर से भी और आगे दक्षिण-पश्चिम में हल्का सा चक्कर लगाते हुई दक्षिण और फिर पूर्व में मुड जाती है, इसलिये सम्भावना है कि कोटेश्वर से भी पश्चिम में कोई स्थानीय मन्दिर हो। लेकिन कोटेश्वर को सबसे पश्चिमी भारतीय मन्दिर माना जा सकता है।
कोटेश्वर महादेव मन्दिर बिल्कुल समुद्र किनारे काफी ऊंचाई पर बना हुआ है। यहां से जो समुद्र दिखता है, उसे अक्सर अरब सागर मान लिया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। यह वही खाडी है जहां कभी सिन्धु नदी अरब सागर में गिरा करती थी। अब सिन्धु का यहां से प्रवाह नहीं है, इसलिये यह स्थान खाडी बन गया है। इससे थोडा ही आगे अरब सागर है।
मन्दिर से भी थोडा सा और पश्चिम में सेना की एक चौकी है जहां काफी सैनिक चहल-पहल थी। एक बैरियर लगा है कि यहां से आगे जाना सख्त मना है और फोटो खींचने की भी मनाही है। हमने एक सैनिक से पूछा तो उसने बताया कि इस बैरियर से आगे मत जाना लेकिन फोटो कहीं भी कितने भी खींच सकते हो। इसके बाद हमने इस ‘प्रबन्धित’ क्षेत्र के फोटो खींचे। यहां नेवी की या तटरक्षक बल की नौकाएं भी थीं। कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान से कुछ आतंकवादी नौकाओं पर सवार होकर इधर गुजरात की तरफ आ रहे थे, लेकिन उनकी पहचान हो जाने के कारण उनके इरादों को ध्वस्त कर दिया गया। इसलिये तटरक्षक बल की जिम्मेदारी भी काफी बढ जाती है।
कोटेश्वर मन्दिर में काफी चहल-पहल थी। हमने भी दर्शन किये, फोटो भी खींचे और समुद्र दर्शन भी किये।
इससे दो किलोमीटर दूर नारायण सरोवर है। नारायण सरोवर की गिनती भारत के पांच पवित्र सरोवरों- पंच सरोवरों- में की जाती है। बाकी चार सरोवर हैं- मानसरोवर, पुष्कर, बिन्दु सरोवर और पम्पा सरोवर। हालांकि जब हम गये थे, तो सरोवर सूखा पडा था। सूखे सरोवर के बीच में एक कुएं से पवित्र जल निकाला जा रहा था और श्रद्धालु अपने साथ ले जा रहे थे।
डेढ घण्टे बाद यानी एक बजे हम तीनों यहां से निकल पडे। अब हमें माण्डवी जाना था इसलिये नारायण सरोवर से निकलते ही बायें लखपत व नखत्राणा की ओर जाने वाली सडक को छोडकर दाहिने नलिया की सडक पर बढ चले।

लखपत-कोटेश्वर सडक



कोटेश्वर में

जाटराम सुमित डाक्टर साहब के साथ। फोटोग्राफर हैं गिरधर डाक्टर साहब।



कोटेश्वर महादेव मन्दिर








नारायण सरोवर के पास

सूखा पडा नारायण सरोवर







नारायण सरोवर से नलिया जाने वाली सडक





अगला भाग: पिंगलेश्वर महादेव और समुद्र तट


कच्छ मोटरसाइकिल यात्रा
1. कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा
2. कच्छ यात्रा- जयपुर से अहमदाबाद
3. कच्छ की ओर- अहमदाबाद से भुज
4. भुज शहर के दर्शनीय स्थल
5. सफेद रन
6. काला डोंगर
7. इण्डिया ब्रिज, कच्छ
8. फॉसिल पार्क, कच्छ
9. थान मठ, कच्छ
10. लखपत में सूर्यास्त और गुरुद्वारा
11. लखपत-2
12. कोटेश्वर महादेव और नारायण सरोवर
13. पिंगलेश्वर महादेव और समुद्र तट
14. माण्डवी बीच पर सूर्यास्त
15. धोलावीरा- सिन्धु घाटी सभ्यता का एक नगर
16. धोलावीरा-2
17. कच्छ से दिल्ली वापस
18. कच्छ यात्रा का कुल खर्च




Comments

  1. शानदार जगह व यात्रा,ये रावण ने भी काफी शिवलिंग स्थापित कराए है इसी तरह से...

    ReplyDelete
  2. bhai lagta hai ravan ki har jagh pahoch thi

    ReplyDelete
  3. bhai lagta hai ravan ki har jagah pahoch thi

    ReplyDelete
  4. Ashapuri mata k photo nahi dekh paye

    ReplyDelete
    Replies
    1. उपयुक्त जगह पर ही मिलेंगे आशापुरी माता के फोटो। लखपत वाली पहली पोस्ट पढिये।

      Delete
  5. आपको बताते हुए हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि हिन्दी चिट्ठाजगत में चिट्ठा फीड्स एग्रीगेटर की शुरुआत आज से हुई है। जिसमें आपके ब्लॉग और चिट्ठे को भी फीड किया गया है। सादर … धन्यवाद।।

    ReplyDelete
  6. गुजरात के वादियाँ ............. बिल्कुल सामने दिखायाँ है ..... आप के ब्लोग ने ...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

दिल्ली से गैरसैंण और गर्जिया देवी मन्दिर

   सितम्बर का महीना घुमक्कडी के लिहाज से सर्वोत्तम महीना होता है। आप हिमालय की ऊंचाईयों पर ट्रैकिंग करो या कहीं और जाओ; आपको सबकुछ ठीक ही मिलेगा। न मानसून का डर और न बर्फबारी का डर। कई दिनों पहले ही इसकी योजना बन गई कि बाइक से पांगी, लाहौल, स्पीति का चक्कर लगाकर आयेंगे। फिर ट्रैकिंग का मन किया तो मणिमहेश परिक्रमा और वहां से सुखडाली पास और फिर जालसू पास पार करके बैजनाथ आकर दिल्ली की बस पकड लेंगे। आखिरकार ट्रेकिंग का ही फाइनल हो गया और बैजनाथ से दिल्ली की हिमाचल परिवहन की वोल्वो बस में सीट भी आरक्षित कर दी।    लेकिन उस यात्रा में एक समस्या ये आ गई कि परिक्रमा के दौरान हमें टेंट की जरुरत पडेगी क्योंकि मणिमहेश का यात्रा सीजन समाप्त हो चुका था। हम टेंट नहीं ले जाना चाहते थे। फिर कार्यक्रम बदलने लगा और बदलते-बदलते यहां तक पहुंच गया कि बाइक से चलते हैं और मणिमहेश की सीधे मार्ग से यात्रा करके पांगी और फिर रोहतांग से वापस आ जायेंगे। कभी विचार उठता कि मणिमहेश को अगले साल के लिये छोड देते हैं और इस बार पहले बाइक से पांगी चलते हैं, फिर लाहौल में नीलकण्ठ महादेव की ट्रैकिंग करेंग...

लद्दाख साइकिल यात्रा का आगाज़

दृश्य एक: ‘‘हेलो, यू आर फ्रॉम?” “दिल्ली।” “व्हेयर आर यू गोइंग?” “लद्दाख।” “ओ माई गॉड़! बाइ साइकिल?” “मैं बहुत अच्छी हिंदी बोल सकता हूँ। अगर आप भी हिंदी में बोल सकते हैं तो मुझसे हिन्दी में बात कीजिये। अगर आप हिंदी नहीं बोल सकते तो क्षमा कीजिये, मैं आपकी भाषा नहीं समझ सकता।” यह रोहतांग घूमने जा रहे कुछ आश्चर्यचकित पर्यटकों से बातचीत का अंश है। दृश्य दो: “भाई, रुकना जरा। हमें बड़े जोर की प्यास लगी है। यहाँ बर्फ़ तो बहुत है, लेकिन पानी नहीं है। अपनी परेशानी तो देखी जाये लेकिन बच्चों की परेशानी नहीं देखी जाती। तुम्हारे पास अगर पानी हो तो प्लीज़ दे दो। बस, एक-एक घूँट ही पीयेंगे।” “हाँ, मेरे पास एक बोतल पानी है। आप पूरी बोतल खाली कर दो। एक घूँट का कोई चक्कर नहीं है। आगे मुझे नीचे ही उतरना है, बहुत पानी मिलेगा रास्ते में। दस मिनट बाद ही दोबारा भर लूँगा।” यह रोहतांग पर बर्फ़ में मस्ती कर रहे एक बड़े-से परिवार से बातचीत के अंश हैं।