Skip to main content

लद्दाख बाइक यात्रा का कुल खर्च

इस यात्रा वृत्तान्त को आरम्भ से पढने के लिये यहां क्लिक करें

   हम कोठारी साहब के साथ यात्रा पर निकले थे। खर्च हमने सम्मिलित रूप से शुरू किया था, बाद में दिल्ली आकर हिसाब लगा लेते। लेकिन कोठारी साहब श्रीनगर में बिछड गये। इन तीन-चार दिनों का हमने कोई हिसाब नहीं किया। जो खर्च कोठारी साहब ने किया, वो उनका था और जो हमने किया, वो हमारा था। 

दिनांक: 6 जून 2015, शनिवार
स्थानदूरीसमयखर्च
दिल्ली017:50800 पेट्रोल (12 लीटर)
बहलगढ4719:20
पानीपत पार10320:15-20:4570 कोल्ड ड्रिंक (कोठारी जी)
पीपली17022:05-22:15
अम्बाला छावनी21123:00-23:20
बनूड24223:59
कुल दूरी:242
मेरा कुल खर्च: 800



दिनांक: 7 जून 2015, रविवार
स्थानदूरीसमयखर्च
बनूड24211:45
लुधियाना बाईपास34413:30-14:00
जालंधर पार41515:20-15:40
मुकेरियां पार48817:00-17:2010 कुरकुरे
पठानकोट पार53118:05-18:3570 गन्ना रस (50- कोठारी जी, 20- नीरज)
लखनपुर54619:00-19:10650 पेट्रोल (9.24 लीटर)
साम्बा60120:20-20:30
जम्मू64021:00
कुल दूरी:398
मेरा कुल खर्च: 680

दिनांक: 8 जून 2015, सोमवार
स्थानदूरीसमयखर्च
जम्मू64013:0050 चाय (कोठारी जी)
(विश्राम)69014:10-14:20
ऊधमपुर70114:45-15:15
डोगरा73216:20-16:4550 चाय (कोठारी जी)
पटनी टॉप74817:15
बटोट के पास75917:50700 कमरा (नीरज)
500 डिनर (नीरज)
कुल दूरी:118
मेरा कुल खर्च: 1200

दिनांक: 9 जून 2015, मंगलवार
स्थानदूरीसमयखर्च
बटोट75909:15220 नाश्ता (नीरज)
बगलिहार दृश्य77209:40-09:50
(विश्राम)78110:05-10:10
(विश्राम)79010:35-10:40
पुलडोडा81711:50-12:0530 खीरे (कोठारी जी)
प्रेमनगर83112:30-12:35
ठाठरी84813:05-13:10
(विश्राम)86614:00-14:10
किश्तवाड87514:30-15:20215 लंच (नीरज)
500 पेट्रोल, 6.95 लीटर, 71.93 रुपये/लीटर
बांदरकोट पुल88816:05-16:10
(विश्राम)90316:55-17:05
चिनगाम91617:45-17:50
पारना91818:00200 चिप्स, कोल्ड ड्रिंक, बिस्कुट (नीरज)
कुल दूरी:159
मेरा कुल खर्च: 1135

दिनांक: 10 जून 2015, बुधवार
स्थानदूरीसमयखर्च
पारना92309:30100 मन्दिर
(विश्राम)93910:20-10:30
सिंथन मैदान94210:45-11:40160 भोजन (नीरज)
(पंचर)95813:15-13:45
सिंथन टॉप96314:30-14:45
(विश्राम)96915:00-15:15
दाकसुम99516:40-17:30150 चाय-नाश्ता
खन्नाबल104119:15-19:2010 हवा
श्रीनगर109422:00800 कमरा
कुल दूरी:171
मेरा कुल खर्च: 1220

दिनांक: 11 जून 2015, गुरूवार
स्थानदूरीसमयखर्च
श्रीनगर109410:00
सिंध पार करते ही112811:40-12:30350 परांठे, डोसा, कोल्ड ड्रिंक
सोनमर्ग से 5 किमी पहले117714:00-14:20
थाजीवास के पास118515:00-15:3070 प्रवेश शुल्क
जोजीला121818:00-18:05
द्रास125720:15500 कमरा, 250 डिनर
कुल दूरी:163
कुल खर्च: 1170

दिनांक: 12 जून 2015, शुक्रवार
स्थानदूरीसमयखर्च
द्रास125709:10
वार मेमोरियल126409:25-10:35135 चाऊमीन, कोल्ड ड्रिंक
कारगिल131512:00700 पेट्रोल, 9.52 लीटर, 73.60 रुपये/लीटर
120 दस्ताने
बटालिक मोड132312:25
हम्बोटिंग ला135614:30-15:00
बटालिक137916:20-16:30
संजक140218:00-18:25100 चाय, आमलेट, बिस्कुट
खालसी146020:30500 कमरा
150 डिनर (आलू मटर, अण्डा कढी, रोटी)
कुल दूरी203
कुल खर्च: 1705

दिनांक: 13 जून 2015, शनिवार
स्थानदूरीसमयखर्च
खालसी146009:5080 चाय परांठा
लंगरू (फोटोकसर मोड)147210:05-10:10
हनुपट्टा149912:00-12:15
शिरशिर ला151814:15-15:45
हनुपट्टा153717:20
लंगरू156419:00-19:40220 खाना (रोटी, आलू गोभी, आमलेट, कोल्ड ड्रिंक)
खालसी157620:00500 कमरा
40 चॉकलेट
कुल दूरी116
कुल खर्च: 840

दिनांक: 14 जून 2015, रविवार
स्थानदूरीसमयखर्च
खालसी157610:00160 चावल (सब्जी, दाल, अण्डा कढी और सलाद के साथ)
लिकिर मोड162211:20-11:25
लेह167713:00600 कमरा
215 डिनर (कढाई पनीर, रोटी)
कुल दूरी101
कुल खर्च: 975

दिनांक: 15 जून 2015, सोमवार
स्थानदूरीसमयखर्च
लेह167709:3085 फोटोस्टेट, परमिट फार्म
600 परमिट
300 लंच (पनीर भुज्जी, राजमा, लस्सी, रोटी)
830 पेट्रोल, 11 लीटर, 74.97 रुपये/लीटर
लेह168516:00600 कमरा
240 रसमलाई, आलू टिक्की
200 फर वाली टोपी
280 नमकीन, फ्रूट जूस
कुल दूरी8
कुल खर्च: 3135

दिनांक: 16 जून 2015, मंगलवार
स्थानदूरीसमयखर्च
लेह168509:00120 चाय परांठे
साउथ पुल्लू171210:15-11:30
खारदुंगला के पास से वापस मुडे172112:30
लेह175514:50
कारू1791+416:00-16:50380 भोजन (मोमो, कोल्ड ड्रिंक, चाय, गुडगट्टा)
200 पेट्रोल, 2.6 लीटर, 75.74 रुपये/लीटर
सक्ती180817:15-17:30
जिंगराल182918:30
चांग ला184119:30-19:35
शोल्टाक185020:45
कुल दूरी165
कुल खर्च: 700

दिनांक: 17 जून 2015, बुधवार
स्थानदूरीसमयखर्च
शोल्टाक185010:1580 चाय
छोटी झील के पास185310:25-10:40
दुरबुक187311:40-12:20120 चाऊमीन, चाय, कोल्ड ड्रिंक
तांगसे188112:40-12:5510 शौचालय
पेंगोंग किनारे191715:25-16:30170 राजमा चावल
स्पांगमिक से आगे टैंट लगाया192917:10
कुल दूरी79
कुल खर्च: 380

दिनांक: 18 जून 2015, गुरूवार
स्थानदूरीसमयखर्च
स्पांगमिक से आगे192909:45
फंसी बुलेट निकलवाई194311:00-12:00
मेरक194812:25-13:45180 चाय, दाल, चावल
चुशुल पास196715:35-15:40
चुशुल197616:15
सागा ला20091835-1840
सागा गांव (अच्छी सडक शुरू)201419:00
लोमा204220:00
कुल दूरी113
कुल खर्च: 180

दिनांक: 19 जून 2015, शुक्रवार
स्थानदूरीसमयखर्च
लोमा204209:15
हनले मोनेस्ट्री209711:10-12:00
हनले में भोजन210612:30-13:15180 भोजन (क्यू, चाय)
वेधशाला211213:35-14:15
चुशुल रोड पर वापस मुडे212714:45-14:50
हनले मोनेस्ट्री मोड214115:20-15:25
लोमा219417:00-17:05
न्योमा221717:50-18:1080 चाय केक
माहे पुल224119:1070 चाय, चिप्स, बिस्कुट
कुल दूरी199
कुल खर्च: 330

दिनांक: 20 जून 2015, शनिवार
स्थानदूरीसमयखर्च
माहे पुल224109:05
सुमडो से आगे225509:40-10:0555 चाय, नमकीन, बिस्कुट
चुमुर मोड228811:45-12:10
शो मोरीरी (कारजोक)229713:00-13:50370 भोजन (दाल, चावल, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स, नमकीन)
क्यागर शो231815:45-15:50
सुमडो के पास233816:30-17:10120 चाय चाऊमीन
पोलोकोंगका ला236218:35-18:40
शो कार238520:00500 कमरा
315 डिनर (दाल, चावल, आमलेट)
कुल दूरी144
कुल खर्च: 1360

दिनांक: 21 जून 2015, रविवार
स्थानदूरीसमयखर्च
शो कार238510:00230 नाश्ता (चाय, रोटी, आमलेट)
डेबरिंग240510:45-10:55
पांग245212:00-12:35750 पेट्रोल, 5 लीटर, 150 रुपये/लीटर
40 चाय
लाचुलुंग ला247514:05-14:10
नकी ला248715:00-15:05
गाटा लूप के पास249815:30-16:05
सरचू253217:35
भरतपुर टैंट कालोनी256019:00300 दो बिस्तर
280 डिनर (दाल, चावल, आमलेट, चाय)
कुल दूरी175
कुल खर्च: 1600

दिनांक: 22 जून 2015, सोमवार
स्थानदूरीसमयखर्च
भरतपुर256008:4540 चाय
बारालाचा ला256509:10-09:20
जिंगजिंगबार नाला258010:10-10:50
जिंगजिंगबार258110:55-11:20110 चाय, ब्रैड आमलेट
दीपक ताल259811:50-11:55
दारचा261412:50-13:05100 केक, कोल्ड ड्रिंक
केलांग264414:15500 कमरा
160 डिनर (रोटी, आलू छोले, कोल्ड ड्रिंक)
कुल दूरी84
कुल खर्च: 910

दिनांक: 23 जून 2015, मंगलवार
स्थानदूरीसमयखर्च
केलांग264410:00
टांडी265210:25-10:5080 आलू परांठे
870 पेट्रोल, 11.83 लीटर, 73.56 रुपये/लीटर
कोकसर269112:30-12:5565 चाय, केक, नमकीन
रोहतांग2711

मढी272815:45-16:0030 चाय
मनाली276417:45-17:50
कुल्लू280419:15500 कमरा
120 चप्पल
120 डिनर (रोटी, सब्जी, दाल, रायता)
कुल दूरी160
कुल खर्च: 1785

दिनांक: 24 जून 2015, बुधवार
स्थानदूरीसमयखर्च
कुल्लू280409:20120 चार आलू परांठे, दो लस्सी
पण्डोह286011:00-11:1030 गन्ना रस
मण्डी287811:35-11:40
नेर चौक289312:5-12:10
कलखर290712:45-12:50
जाहू292613:35-13:4520 गोल गप्पे
भोटा पार295614:30-15:20
बडसर297315:50-16:2590 चाय पकौडी
ऊना302217:40
नंगल डैम304018:00-18:05
कीरतपुर साहिब307218:40-18:45
रोपड310319:15-19:20
खरड313120:00-20:10
बनूड315520:45
कुल दूरी351
कुल खर्च: 260

दिनांक: 25 जून 2015, गुरूवार
स्थानदूरीसमयखर्च
बनूड315508:15
अम्बाला छावनी318808:50-08:55
पीपली323009:30-09:35
नीलोखेडी324709:55-10:00200 पेट्रोल, 2.82 लीटर, 71.09 रुपये/लीटर
पानीपत पार330711:00-11:10
कुण्डली336212:00-12:05100 पेट्रोल, 1.41 लीटर, 71.09 रुपये/लीटर
शास्त्री पार्क, दिल्ली339713:00
कुल दूरी242
कुल खर्च: 300

इस तरह कुल मिलाकर दिल्ली से दिल्ली तक 20645 रुपये खर्च हुए।
   कुल 72.37 लीटर पेट्रोल लगा जिसकी कुल कीमत 5600 रुपये थी। 3400 किलोमीटर की दूरी तय की, इस तरह दिल्ली से दिल्ली तक औसत मिलता है 47 किलोमीटर प्रति लीटर
   यह वाकई शानदार औसत है। दिल्ली से जम्मू और उधर ऊना से दिल्ली तक 1000 किलोमीटर मैदानी और अच्छी सडक है, बाकी पर्वतीय, उच्च पर्वतीय, अच्छी, खराब, बेहद खराब सब तरह की सडकें हैं। बहुत अच्छा औसत है।
   इस यात्रा पर जाने से पहले मैंने मित्रों से आर्थिक सहायता की अपील की थी। फलस्वरूप लगभग 21000 रुपये आये भी थे। इस आर्थिक सहायता की बदौलत यात्रा करने में तो आनन्द आया ही, लौटकर लिखने में भी बेहद आनन्द आया। पूरे जी-जान से यात्रा-वृत्तान्त लिखा। आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।
   लद्दाख के बारे में कोई भी जिज्ञासा हो, अवश्य लिखिये। अगली पोस्ट में उसकी भी चर्चा करेंगे।


1. लद्दाख बाइक यात्रा-1 (तैयारी)
2. लद्दाख बाइक यात्रा-2 (दिल्ली से जम्मू)
3. लद्दाख बाइक यात्रा-3 (जम्मू से बटोट)
4. लद्दाख बाइक यात्रा-4 (बटोट-डोडा-किश्तवाड-पारना)
5. लद्दाख बाइक यात्रा-5 (पारना-सिंथन टॉप-श्रीनगर)
6. लद्दाख बाइक यात्रा-6 (श्रीनगर-सोनमर्ग-जोजीला-द्रास)
7. लद्दाख बाइक यात्रा-7 (द्रास-कारगिल-बटालिक)
8. लद्दाख बाइक यात्रा-8 (बटालिक-खालसी)
9. लद्दाख बाइक यात्रा-9 (खालसी-हनुपट्टा-शिरशिरला)
10. लद्दाख बाइक यात्रा-10 (शिरशिरला-खालसी)
11. लद्दाख बाइक यात्रा-11 (खालसी-लेह)
12. लद्दाख बाइक यात्रा-12 (लेह-खारदुंगला)
13. लद्दाख बाइक यात्रा-13 (लेह-चांगला)
14. लद्दाख बाइक यात्रा-14 (चांगला-पेंगोंग)
15. लद्दाख बाइक यात्रा-15 (पेंगोंग झील- लुकुंग से मेरक)
16. लद्दाख बाइक यात्रा-16 (मेरक-चुशुल-सागा ला-लोमा)
17. लद्दाख बाइक यात्रा-17 (लोमा-हनले-लोमा-माहे)
18. लद्दाख बाइक यात्रा-18 (माहे-शो मोरीरी-शो कार)
19. लद्दाख बाइक यात्रा-19 (शो कार-डेबरिंग-पांग-सरचू-भरतपुर)
20. लद्दाख बाइक यात्रा-20 (भरतपुर-केलांग)
21. लद्दाख बाइक यात्रा-21 (केलांग-मनाली-ऊना-दिल्ली)
22. लद्दाख बाइक यात्रा का कुल खर्च




Comments

  1. 21000-20645, how your friends made that calculation. Wonderful travelogue, great photos, thanks a lot for sharing with us.

    ReplyDelete
  2. Congratulation , Neeraj Bhai
    Thanks for sharing with us . Aapko yatra me sath diya Nisha ji ne temne pan Thanks .

    ReplyDelete
  3. नीरज जी, आप लगभग घूमक्कडी के विश्वकोष की भारतीय आवृत्ति बन चुके हैं!! Indian encycleopedia of nomadism!!

    ReplyDelete
  4. 6 जून शाम से लेकर 8 जून तक बिना खाना खाये..............कमाल है भाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. ओ हो...अमित भाई... इसका मतलब आपने यात्रा-वृत्तान्त नहीं पढे।

      Delete
  5. नीरज भाई वास्तव में ही पूरी लाद्दक यात्रा ही रोमांच एवं जिज्ञासा से भरपूर रही. पूरी यात्रा में एक बार भी यह अहसास नहीं हुआ की हम आपके साथ नहीं है यह शायद आपकी भाषा शैली और लिखने के बेहतरीन अंदाज के कारण है और शायद मेरठ के आस पास के होने के कारण भी है ,
    खैर यात्रा की समाप्ति पर बहुत बहुत बधाईयाँ. आशा करता हूँ आगे भी आप इस प्रकार का रोमांच ज़ारी रखेगे और परम पिता परमेश्वर से पग पग पर आपकी सफलता और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ .
    कृपया एक बात और बताइए कि क्या लाद्दक की यात्रा septembar से December के दरम्यान भी की जा सकती है

    ReplyDelete
    Replies
    1. सर जी, लद्दाख वैसे तो पूरे सालभर जाया जा सकता है लेकिन सितम्बर का महीना सर्वोत्तम होता है। इसके बाद सर्दी बढने लगेगी। अक्टूबर में ही वहां इतनी ठण्ड पडने लगती है कि वहां सडकों पर बर्फ जमने लगती है और गाडियां खासकर बाइक चलाने में दिक्कतें आने लगती हैं। दिसम्बर में तो तापमान माइनस तीस डिग्री तक भी पहुंचने लगता है। अक्टूबर के बाद वहां सडक मार्ग से नहीं जा सकते। केवल वायुमार्ग से ही जा सकते हैं।

      Delete
  6. उच्च कोटि के घुमक्कड॰ फोटोग्राफर,बाइकर्स , ब्लागर , दोस्त , इलैक्ट्रिकल इंजीनियर , मेकनिकल इंजीनियर,रेल्वे विशेषज्ञ ,इतिहासकार ,भूगोल विद , पर्वतारोही इत्यादि के बाद अब एक कुशल अर्थ शास्त्री के रूप मे भी दिखाई दिये है। बहुत बहुत बधाईयाँ और शुभकामनाए ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. वाह! क्या बात है! धन्यवाद सर...

      Delete
  7. आपका एकाउंट नं. लिखें, हो सका तो कुछ शेयर करूंगा । इतने अच्छे यात्रा वृतांत शेयर करने पर कुछ Contribute तो बनता ही है ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्षमा करें सर जी, अभी एकाउण्ट नम्बर तो नहीं लिख सकता लेकिन जल्द ही आपको इसके बारे में और कुछ सूचना भी मिलेगी। तब कंट्रिब्यूशन करना।

      Delete
  8. नीरजभाई यात्रा की खूब सारी बधाइयाँ.. वैसे गुजरात कब आ रहे हे.. ..?
    नीरजभाई में पेसे से शिक्षक हु...हमारे यहाँ वेकेशन may मास में होता हे..तो लेह लदाख बाइक से जाना उचित रहेगा.. ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. मई में आप केवल श्रीनगर की तरफ से ही जा सकते हैं और उधर से ही वापस भी आना पडेगा। मनाली वाला रास्ता तब तक नहीं खुलता है। बाकी कोई दिक्कत नहीं।

      Delete
  9. नीरज जी.... बहुत शानदार रही आपको लद्दाख यात्रा .. | कम खर्च में लम्बी यात्रा बहुत खूब

    ReplyDelete
  10. नीरज जी एक खर्च तो भूल ही गए, बाइक का depreciate वैल्यू भी जोड़ना चाहिए था. 21000 क्रॉस कर जाते

    ReplyDelete
    Replies
    1. हां जी, जोडना तो चाहिये था लेकिन इतनी गहराई में कौन जाये?

      Delete
  11. इन anonymous साहब की तरह ही हुमारा भी पुनः आग्रह है की वापिस आ कर bike पर जो खर्चा हुआ उसका भी वर्णन कर दीजिये तो भावी यात्रियों को अंदाजा रहेगा |

    और एक प्रश्न भी है की क्या आप नकद धन राशि साथ मे ले के चल रहे थे या ATM की व्यवस्था है वहाँ कुछ जगहों पर ?
    यदि पेट्रोल पंप की तरह ATM की स्थितियाँ याद हों या आपने इस्तेमाल किया हो तो कृपया बताइएगा, क्योंकि लद्दाख में जहां तक आपके वर्णन से मैंने समझा है, Cash ले जाने मे कोई खास खतरा तो नहीं ही है पर फिर भी आपके अनुभव कईयों के काम आएगा (हमेशा की तरह )|

    ReplyDelete
    Replies
    1. राहुल जी, लद्दाख जाने से पहले बाइक की सर्विस जरूरी होती है। हमने जाने से पहले भी सर्विसिंग कराई थी और वापस आने के बाद भी।
      हां जी, हम कुछ पैसे साथ लेकर गये थे। पूरे कश्मीर में एटीएम मिलते हैं। इसके अलावा द्रास, कारगिल और लेह में भी एटीएम हैं। पैसे की कोई दिक्कत नहीं आती। वैसे वहां खूब सारे नकद पैसे भी ले जाये जा सकते हैं।

      Delete
  12. नीरज जी ,

    आप के लेह -लदाक यात्रा से मुझे ये जानकारी मिली '

    १. कोई भी Bike लेह - लदाक जा सकती हें ।
    (मेरे पास passion Pro bike हे तो मुझे लगता था कि सिर्फ़ बुलेट हि लेह - लदाक जा सकती हें, अगर मुझे लेह - लदाक जाना हो तो बुलेट खरीदणी पडेगी या तो रेंट पर लेनि होगी … लेकिन नीरज जी आप के वजेसे मेरे मन का daut क्लेअर हो गया १००cc कि bike भी लेह - लदाक जा सकती हें. )

    २. जम्मू-कश्मीर राज्य में प्री-पेड सीम काम नाही करता ।
    (ये भी सबसे महत्वपूर्ण बात हे . अगर हम यात्रा पर जा राहे हो तो साथी दारो के , घर वालो के सम्पर्क मे रहना चाहिये नही तो वो परेशान हो जाते हे … )

    ३. हम यात्रा पर जहा जा राहे हो उसकी जानकारी Google से जमा कर ले …

    ४. लेह - लदाक यात्रा मे अगर साथ मे स्लीपिंग bag or Tent ना हो तो stay करणे मे कोई दिक्कत नही आती हे ...homestay ,guesthouse ,Hotel ५०० - ८०० रुपये तक मिल जाते हे ।

    ५. लेह - लदाक में बाइक/कार से यात्रा कर रहे हो तो जो Driving कर राहा हे उसके बाइक/कार के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस उसी के होने चाहिये ।

    ६ लेह - लदाक यात्रा मी सिर्फ चुशुल, हनले और चुमुर के परमिट की आवश्यकता होती हे आपको जाना हो तो
    अन्य जगाहो के परमिट की आवश्यकता नाही हे, Khardungla , Changala , Nubra vally , पंगोंग लेक

    ७. कश्मीर में एटीएम मिलते हैं। इसके अलावा द्रास, कारगिल और लेह में भी एटीएम हैं। पैसे की कोई दिक्कत नहीं आती। वैसे वहां खूब सारे नकद पैसे भी ले जाये जा सकते हैं।

    ८. पूरे लद्दाख में कारगिल, मुलबेक, लेह और कारू में ही पेट्रोल पम्प है।
    कारू के बाद पेंगोंग, चुशुल, हनले और शो-मोरीरी तक कोई पेट्रोल पम्प नहीं है।
    लद्दाख में 74-75 रुपये प्रति लीटर तक पेट्रोल मिलता है।
    डेबरिंग से मनाली रोड पर पांग, सरचू, दारचा और केलांग तो बडे ठिकाने हैं। इनके अलावा व्हिस्की नाला, भरतपुर, जिंगजिंगबार, जिस्पा और कोकसर में भी रुका जा सकता है।
    धन्यवाद नीरज जी

    ReplyDelete
  13. . नीरज जी मे पुणे मे रहता हु अगर मुझे मेरी bike से यात्रा करनी हो ..
    PUNE - KATRA By train
    Katra - Srinagar -Leh -Ladhak -Manali -Chandigardh by Bike
    Chandigardh -Pune by Train
    1. Person ka मिनिमम ५०००० रुपये खर्चा होगा …या उसासे भी जादा … या तो मे लेह से bike रेंट पर ले लु …
    कृपया जानकारी दिजीये …

    ReplyDelete
    Replies
    1. पचास हजार????
      आपसे किसने बता दिया कि इतना खर्च होगा? अवश्य आपने किसी टूर एजेंट से पूछा है। पुणे से जम्मू और चण्डीगढ से पुणे ट्रेन में बाइक लाने ले जाने का जितना खर्च होगा, उतना ही खर्च आगे भी होगा। बीस हजार तक में मामला सुलट जायेगा।

      Delete
    2. ha.... Neeraj bhai mene net par tour webside par pada tha ....

      Thnks neeraj bhai jankari ke liye ....

      Delete
  14. Neeraj bhai,
    bahu achha likhte ho aur pics bhi bahut achhi hain, keep it up. Kabhi himachal aao to mil ke jana

    ReplyDelete
  15. Bhoot accha laga ......gumkadi kese ke jati h to neeraj se sikho kam Rs. Me lambi ytra .....kamal h Neeraj......

    ReplyDelete
  16. Neeraj bhai whtsup par aapka ghumkadi grp rahega to muze add karlo = 9158594007

    ReplyDelete
  17. नीरज बाइक यात्रा के दौरान आवश्यक सामन की सूची जैसे --टोर्च रस्सी इत्यादि

    अगर पोस्ट करे तो सभी के लिए बेहतर होगा ।

    ReplyDelete
  18. नीरज बाइक यात्रा के दौरान आवश्यक सामन की सूची जैसे --टोर्च रस्सी इत्यादि

    अगर पोस्ट करे तो सभी के लिए बेहतर होगा ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं इन चीजों की लिस्ट इसलिये नहीं लिखता कि हर आदमी की अलग-अलग आवश्यकताएं होती हैं। मैं कम सामान लेकर ही चलता हूं, इसलिये जरूरी नहीं कि मेरे द्वारा लिया गया कम सामान अगर आप भी लेकर चलेंगे, तो वो आपके लिये भी पर्याप्त होगा।

      Delete
  19. Neeraj ji what's app par mujhe add kar lo 9872413471

    ReplyDelete
  20. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  21. Neeraj ji what's app par mujhe add kar lo 9872413471

    ReplyDelete
  22. नीरज जी इस साल हम निकल रहे है
    मुम्बई लेह मुंबई
    ऑन माय एवेंजर
    आपका ये ब्लॉग काफी सहायता पूर्ण है शुक्रिया
    और आपको बोहोत सारी शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  23. खूबसूरत यात्रा

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब