Skip to main content

रॉस द्वीप - ऐसे खंड़हर जहाँ पेड़ों का कब्ज़ा है

19 जनवरी, 2017
कल जब हम सेलूलर जेल से लौट रहे थे, तो ‘अंडमान वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ दिखायी दिया। यही अबरडीन जेट्टी भी है। जेट्टी मतलब ‘बोट-अड्डा’। यहाँ से रॉस द्वीप और नॉर्थ-बे के लिये बोट चलती हैं। चूँकि ये दोनों स्थान पास ही हैं और यहाँ से दिखायी भी देते हैं, इसलिये किसी भी तरह की एड़वांस बुकिंग की आवश्यकता नहीं।
सरकारी बोट भी चलती होगी, जो प्राइवेट से सस्ती होती होगी। लेकिन हमने प्राइवेट बोट चुनी। दोनों स्थानों पर आने-जाने का इनका किराया 550 रुपये प्रति व्यक्ति था। प्रत्येक बोट का अपना एक नाम होता है। हमें जो बोट मिली, उसका नाम था नंदिनी। यही बोट हमें पहले रॉस द्वीप ले जायेगी, फिर नॉर्थ-बे ले जायेगी और आख़िर में वापस अबरडीन जेट्टी भी लायेगी। रॉस द्वीप पर डेढ़ घंटा रुकना था और नॉर्थ-बे पर ढाई घंटे।





दीप्ति की यह पहली समुद्री यात्रा थी। पंद्रह-बीस मिनट ही लगे और हम रॉस पहुँच गये। पोर्ट ब्लेयर में सेलूलर जेल बनने से पहले वाइपर द्वीप पर तो जेल हुआ करती थी और यहाँ रॉस द्वीप पर अधिकारियों का निवास। कभी आलीशान रहे इन घरों की पुरानी तस्वीरें हमने कल सेलूलर जेल में एक संग्रहालय में देखी थीं। आज ये सब न केवल खंड़हर हो गये हैं, बल्कि यह भी देखना आश्चर्यजनक है कि किस तरह पेड़ों, झाड़ियों और बेलों ने इन पर कब्ज़ा कर लिया है।
रॉस द्वीप पर प्रवेश करते समय हमारे कुल 90 रुपये लगे - शायद 20-20 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क और 50 रुपये कैमरे का शुल्क।
फिलहाल फोटो देखिये। ज्यादा लिखने का मन नहीं है।

केकड़ा


रॉस द्वीप पर बारहसिंघे भी हैं, जो पर्यटकों से बहुत घुल-मिल गये हैं।






ये ही यहाँ के मुख्य आकर्षण हैं।






ऐसा कोई खंड़हर नहीं, जहाँ पेड़ों का कब्ज़ा न हो...






ये कुछ फोटो हैं, जो सेलूलर जेल में लगे हैं। इनसे पता चलता है कि रॉस द्वीप वाले ये घर कुछ ही दशकों पहले कितने आबाद और आलीशान हुआ करते थे...












1. अंडमान यात्रा - दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर
2. अंडमान यात्रा: सेलूलर जेल के फोटो
3. रॉस द्वीप - ऐसे खंड़हर जहाँ पेड़ों का कब्ज़ा है
4. नॉर्थ-बे बीच: कोरल देखने का उपयुक्त स्थान
5. नील द्वीप में प्राकृतिक पुल के नज़ारे
6. नील द्वीप: भरतपुर बीच और लक्ष्मणपुर बीच
7. राधानगर बीच @ हैवलॉक द्वीप
8. हैवलॉक द्वीप - गोविंदनगर बीच और वापस पॉर्ट ब्लेयर
9. अंडमान में बाइक यात्रा: चाथम आरा मशीन
10. अंडमान में बाइक यात्रा: माउंट हैरियट नेशनल पार्क
11. वंडूर बीच भ्रमण
12. अंडमान यात्रा की कुछ वीडियो



Comments

  1. Photo bahut hi acche. Aap ke dwara likhe gaye ab tak ke sabhi blogs me sabse khoobsoorat photo hain. Itni buri tarah kabza kar rakha hai belo ne gharo par ! Pahli bar dekha. Janwaro ka insano ke sath ghulna milna dekh kar kafi accha laga. Barasingha aur Murge wali photo sabse achhi lagi.
    Man gaye aapki photographi ko. Bahut hi sundar photo hain.
    Bas ek sujhav hai ki photo ke sath photo me dikhne wale bhale manush ke chehre par bhi thodi smile honi chahiye. Thoda sa has dete to aur achhi photo aati.

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद उमेश जी...

      Delete
  2. बडी मजेदार रही यह यात्रा ।

    ReplyDelete
  3. आपकी ब्लॉग पोस्ट को आज की ब्लॉग बुलेटिन प्रस्तुति ब्लॉग बुलेटिन - आप सभी को लठ्ठमार होली (बरसाना) की हार्दिक बधाई में शामिल किया गया है। सादर ... अभिनन्दन।।

    ReplyDelete
  4. अनोखे चित्रों से सजा रोचक यात्रा विवरण !

    ReplyDelete
  5. बहुत शानदार यात्रा भाई नीरज ।

    1 छोटा सा सुझाव भी ।आप 'मुसाफिर हूँ यारो" नाम से YOUTUBE पर CHANNLE बनाके video भी उपलोड कीजिये देखने में आनंद आएगा और 1 नया अनुभव भी मिलेगा ।

    reply का इंतज़ार ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. यूट्यूब चैनल भी है, लेकिन मैंने अभी तक इसे गंभीरता से नहीं लिया।
      http://youtube.com/neerajjaatji

      Delete
  6. बहुत अच्छा

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब

हरिद्वार में गंगा आरती

इस शनिवार को हमने पहले ही योजना बना ली थी कि कल हरिद्वार चलेंगे। वैसे तो मैं हरिद्वार में ही नौकरी करता हूँ। हरिद्वार से बारह किलोमीटर दूर बहादराबाद गाँव में रहता हूँ। कभी कभी सप्ताहांत में ही कहीं घूमने का मौका मिल पाता है। कमरे पर मैं और डोनू ही थे। इतवार को आठ बजे सोकर उठे। बड़े जोर की भूख भी लग रही थी। सोचा कि चलो परांठे बनाते हैं, आलू के। मैंने आलू उबलने रख दिए। डोनू पड़ोसी के यहाँ से कद्दूकस ले आया। बड़ी ही मुश्किल से परांठे बनाये। कोई ऑस्ट्रेलिया का नक्शा बना, कोई अमेरिका का। एक तो बिल्कुल इटली का नक्शा बना। दस बजे तक हम कई देशों को खा चुके थे। इतवार को सबसे बड़ी दिक्कत होती है - कपड़े धोने की। पूरे सप्ताह के गंदे कपड़े इतवार की बाट देखते रहते हैं। मेरे तीन जोड़ी थे, जबकि डोनू के भी करीब इतने ही थे। जितने चुस्त हम खाने में हैं, उतने ही सुस्त काम करने में। सुबह को आठ बजे तक पानी आता है, फिर दोपहर को आता है, भर लिया तो ठीक, वरना नल से खींचना पड़ता है। आठ बजे तो हम सोकर ही उठे थे। फिर भी हमने तीनों बाल्टी, सारे बड़े बर्तन जैसे कि कुकर, भगोना, पतीली वगैरा सब भरकर रख लिए। कौन खींचे