Skip to main content

हैवलॉक द्वीप - गोविंदनगर बीच और वापस पॉर्ट ब्लेयर

22 जनवरी, 2017
‘पानो इको रिसॉर्ट’ में हम ठहरे थे। यह गोविंदनगर बीच के बिल्कुल बगल में है। अच्छा बना हुआ है।
हैवलॉक से हमें आज शाम को निकलना था, लेकिन बोट की बुकिंग न मिल पाने के कारण सुबह वाली बोट में ही बुकिंग करनी पड़ी थी। इस तरह हैवलॉक जैसे खूबसूरत स्थान को देखने के लिये हमारे पास चौबीस घंटे भी नहीं थे। कल राधानगर बीच देख लिया, आज बगल में मौज़ूद गोविंदनगर को देख लेते हैं।
हम नहाने की तैयारी के साथ गये थे, लेकिन जब कोरल चट्टानें देखीं तो नहाने का इरादा त्याग दिया। पानी एकदम शांत था। बड़ी दूर तक पानी में गहराई भी नहीं थी। इक्का-दुक्का पर्यटक ही थे। उनमें भी कई स्कूबा डाइविंग के लिये जाने वाले थे। हमें इस तरह की ‘एक्टिविटी’ रास नहीं आतीं। परसों स्नॉरकलिंग कर ली, बहुत हो गया।





आठ बजे का चेक-आउट टाइम था। अंडमान में सभी होटलों में चेक-आउट सुबह साढ़े सात से लेकर साढ़े आठ बजे तक हो जाता है। प्रत्येक होटल में प्रत्येक कमरे में स्पष्ट लिखा होता है कि इतने बजे आपको कमरा छोड़ देना है। तो आठ बजे हमने भी कमरा छोड़ दिया। एक ऑटो वाले से जेट्टी चलने की बात की, बोला पाँच सौ रुपये लूँगा। हम सौ देने को तैयार थे। तीन किलोमीटर के इतने पैसे हमसे नहीं दिये गये और एक बार फिर से पैदल चलना पड़ा। पक्की सड़क पर पैदल चलने से मेरे पैरों में छाले पड़ जाते हैं। परसों नील में हम 15-16 किलोमीटर पैदल चले थे, कल भी पैदल चले, तो छाले पड़ चुके थे। बड़ा कष्ट हुआ जेट्टी पहुँचने में।
इड़ली और डोसा हम चाव से खाते हैं। एक गंदी-सी दिखने वाली दक्षिण भारतीय दुकान पर जाकर इड़ली खायीं। अब तक मैं पाँचों उंगलियाँ सानकर खाने लगा था। चम्मच से खाने में या दो उंगलियों से खाने में तृप्ति ही नहीं मिलती। दीप्ति तो पहले दिन से ही पाँचों उंगलियाँ सानने लगी थी।
यह जहाज बहुत बड़ा था। कई सौ यात्री इसमें यात्रा कर सकते थे। हमें जो सीट मिली, वे जहाज की तली में एक बंद कमरे में थीं। कोई खिड़की तक नहीं। बड़ी निराशा हुई। ऊपर डेक पर जाने का भी विकल्प था, लेकिन हमने ढाई घंटे की इस यात्रा में जहाज पर चल रही ‘एम.एस. धोनी’ फिल्म देखनी पसंद की। फिल्म अच्छी लगी। यह देखकर सुखद आश्चर्य भी हुआ कि धोनी जी एक जमाने में खड़गपुर स्टेशन पर टी.टी. थे और लोगों के टिकट चेक किया करते थे।














स्कूबा डाइविंग के लिये जाते हुए...



यही जहाज था, जिससे हम पोर्ट ब्लेयर गये... 





और यह है इसके भीतर का नज़ारा... वातानुकूलित था, इसलिये घुटन नहीं हुई... लेकिन कम से कम खिड़कियाँ तो होनी ही चाहिये थीं... भगवान न करे अगर यह किसी दिन ‘टाइटैनिक’ बन गया, तो अंदर बैठे लोगों को पता तो चल जायेगा और वे लाइप्फ़ जैकेट पहनकर सावधान भी हो जायेंगे...अन्यथा डूबने से उतने नहीं मरेंगे, जितने तंग दरवाजे से बाहर निकलने में मर जायेंगे...






1. अंडमान यात्रा - दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर
2. अंडमान यात्रा: सेलूलर जेल के फोटो
3. रॉस द्वीप - ऐसे खंड़हर जहाँ पेड़ों का कब्ज़ा है
4. नॉर्थ-बे बीच: कोरल देखने का उपयुक्त स्थान
5. नील द्वीप में प्राकृतिक पुल के नज़ारे
6. नील द्वीप: भरतपुर बीच और लक्ष्मणपुर बीच
7. राधानगर बीच @ हैवलॉक द्वीप
8. हैवलॉक द्वीप - गोविंदनगर बीच और वापस पॉर्ट ब्लेयर
9. अंडमान में बाइक यात्रा: चाथम आरा मशीन
10. अंडमान में बाइक यात्रा: माउंट हैरियट नेशनल पार्क
11. वंडूर बीच भ्रमण
12. अंडमान यात्रा की कुछ वीडियो



Comments

  1. Ghoomo aur zindgi ke maje lo. Photo kafi acche hai. Agle bhag ka intezar rahega.

    ReplyDelete
  2. अगर पैदल ज़्यादा चलना हो तो एक अच्छे जूतों का जोड़ा बहुत मददगार साबित होता है। चप्पलों के कारण छाले अधिक पड़ते हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद भाई... हम कौन-सा वहाँ पैदल घूमने के इरादे से गये थे? वहाँ जाकर माहौल ऐसा बन गया कि पैदल चलना पड़ गया।

      Delete
    2. जे बात भी ठीक है

      Delete
  3. खूबसूरत चित्रो के साथ सुन्दर यात्रा लेख ।

    ReplyDelete
  4. जहाजो पर यात्रा करने के लिए बुकिंग जेट्टी पर ही होती है क्या ?

    ReplyDelete
  5. सुन्दर चित्र,शानदार और रोचक यात्रा वर्णन
    ऐसे ही घूमते रहिये
    रिंकू गुप्ता

    ReplyDelete
  6. NEERAJ JI APNE NISHA KA NAM DEEPTI KAB KAR DIYA

    ReplyDelete
  7. हरियाली और खूबसूरती बिखरी पड़ी है चरों तरफ ! बढ़िया लग रहा अंडमान घूमना

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

उमेश पांडेय की चोपता तुंगनाथ यात्रा - भाग दो

तीसरा दिन: अपने अलार्म के कारण हम सुबह 5 बजे उठ गए। ठंड़ बहुत थी इसलिए ढाबे वाले से गरम पानी लेकर नहाया। फटाफट तैयार हो कर कमरे से बाहर निकले और ॐ नमः शिवाय बोल कर मंदिर की ओर प्रस्थान किया। यात्रा शुरुआत में तो ज्यादा मुश्किल नहीं थी, पर मेरे लिए थी। इसका कारण था मेरा 90 किलो का भारी शरीर। देबाशीष वैसे तो कोई नशा नहीं करते, पर उन्होंने सिगरेट जलायी। समझ नहीं आ रहा था कि ये सिगरेट पीने के लिए जलायी थी या सिर्फ फोटो के लिए। यात्रा की शुरुआत में घना जंगल है। सुबह 5:30 बजे निकलने के कारण अँधेरा भी था। इसलिए मन में भय था कि किसी भालू जी के दर्शन हो गए तो? पर ऐसा नहीं हुआ। थोड़ी देर में ही उजाला हो गया। 1 किलोमीटर जाने पर एक चाय की दुकान मिली जिसे एक वृद्ध महिला चला रही थी। वहाँ नाश्ता किया। वहीं एक लाल शरबत की बोतल देखी । पूछने पर पता चला कि यह बुरांश का शरबत है। बुरांश उत्तराखंड़ में पाया जाने वाला फूल है । इसे राजकीय पुष्प का दर्जा भी प्राप्त है। अगर आप मार्च - अप्रैल के महीने में उत्तराखंड़ आये तो बुर...

लद्दाख बाइक यात्रा- 6 (श्रीनगर-सोनमर्ग-जोजीला-द्रास)

11 जून 2015 सुबह साढे सात बजे उठे। मेरा मोबाइल तो बन्द ही था और कोठारी साहब का पोस्ट-पेड नम्बर हमारे पास नहीं था। पता नहीं वे कहां होंगे? मैं होटल के रिसेप्शन पर गया। उसे अपनी सारी बात बताई। उससे मोबाइल मांगा ताकि अपना सिम उसमें डाल लूं। मुझे उम्मीद थी की कोठारी साहब लगातार फोन कर रहे होंगे। पन्द्रह मिनट भी सिम चालू रहेगा तो फोन आने की बहुत प्रबल सम्भावना थी। लेकिन उसने मना कर दिया। मैंने फिर उसका फोन ही मांगा ताकि नेट चला सकूं और कोठारी साहब को सन्देश भेज सकूं। काफी ना-नुकुर के बाद उसने दो मिनट के लिये अपना मोबाइल मुझे दे दिया। बस, यही एक गडबड हो गई। होटल वाले का व्यवहार उतना अच्छा नहीं था और मुझे उससे प्रार्थना करनी पड रही थी। यह मेरे स्वभाव के विपरीत था। अब जब उसने अपना मोबाइल मुझे दे दिया तो मैं चाहता था कि जल्द से जल्द अपना काम करके उसे मोबाइल लौटा दूं। इसी जल्दबाजी में मैंने फेसबुक खोला और कोठारी साहब को सन्देश भेजा- ‘सर, नौ साढे नौ बजे डलगेट पर मिलो। आज द्रास रुकेंगे।’ जैसे ही मैसेज गया, मैंने लॉग आउट करके मोबाइल वापस कर दिया। इसी जल्दबाजी में मैं यह देखना भूल गया कि कोठारी साहब...

डायरी के पन्ने-32

ध्यान दें: डायरी के पन्ने यात्रा-वृत्तान्त नहीं हैं। इस बार डायरी के पन्ने नहीं छपने वाले थे लेकिन महीने के अन्त में एक ऐसा घटनाक्रम घटा कि कुछ स्पष्टीकरण देने के लिये मुझे ये लिखने पड रहे हैं। पिछले साल जून में मैंने एक पोस्ट लिखी थी और फिर तीन महीने तक लिखना बन्द कर दिया। फिर अक्टूबर में लिखना शुरू किया। तब से लेकर मार्च तक पूरे छह महीने प्रति सप्ताह तीन पोस्ट के औसत से लिखता रहा। मेरी पोस्टें अमूमन लम्बी होती हैं, काफी ज्यादा पढने का मैटीरियल होता है और चित्र भी काफी होते हैं। एक पोस्ट को तैयार करने में औसतन चार घण्टे लगते हैं। सप्ताह में तीन पोस्ट... लगातार छह महीने तक। ढेर सारा ट्रैफिक, ढेर सारी वाहवाहियां। इस दौरान विवाह भी हुआ, वो भी दो बार। आप पढते हैं, आपको आनन्द आता है। लेकिन एक लेखक ही जानता है कि लम्बे समय तक नियमित ऐसा करने से क्या होता है। थकान होने लगती है। वाहवाहियां अच्छी नहीं लगतीं। रुक जाने को मन करता है, विश्राम करने को मन करता है। इस बारे में मैंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा भी था कि विश्राम करने की इच्छा हो रही है। लगभग सभी मित्रों ने इस बात का समर्थन किया था।