Skip to main content

रेलयात्रा सूची: 2013

2005-2007 | 2008 | 2009 | 2010 | 2011 | 2012 | 2013 | 2014 | 2015 | 2016 | 2017 | 2018 | 2019

क्रम संकहां सेकहां तकट्रेन नंट्रेन नामदूरी
(किमी)
कुल दूरीदिनांकश्रेणीगेज
1दिल्ली शाहदरामेरठ छावनी54521दिल्ली- सहारनपुर पैसेंजर668865408/01/2013साधारणब्रॉड
2दिल्लीवृन्दावन रोड51902दिल्ली- आगरा पैसेंजर1348878812/02/2013साधारणब्रॉड
3वृन्दावनमथुरा72176वृन्दावन-मथुरा रेल बस128880012/02/2013साधारणमीटर
4मथुराहजरत निज़ामुद्दीन12279ताज एक्स1338893313/02/2013साधारणब्रॉड
5दिल्ली सराय रोहिल्लाअहमदाबाद19264दिल्ली सराय रोहिल्ला- पोरबन्दर एक्स9298986218/02/2013शयनयानब्रॉड
6अहमदाबादउदयपुर सिटी52928अहमदाबाद- उदयपुर पैसेंजर2989016019/02/2013शयनयानमीटर
7उदयपुर सिटीरतलाम19330उदयपुर- इन्दौर एक्स3039046319/02/2013शयनयानब्रॉड
8रतलामकोटा59811हल्दीघाटी पैसेंजर3619082420/02/2013शयनयानब्रॉड
9कोटाहजरत निज़ामुद्दीन12964मेवाड एक्स4579128120/02/2013शयनयानब्रॉड
10हजरत निजामुद्दीनदुर्ग12808समता एक्स13479262826/02/2013शयनयानब्रॉड
11दुर्गहजरत निज़ामुद्दीन12823छत्तीसगढ सम्पर्क क्रान्ति एक्स12819390902/03/2013शयनयानब्रॉड
12दिल्लीमेरठ छावनी74001दिल्ली- सहारनपुर डीएमयू729398105/03/2013साधारणब्रॉड
13दिल्ली शाहदरामेरठ छावनी19105अहमदाबाद- हरिद्वार एक्स669404721/03/2013साधारणब्रॉड
14पठानकोटदिल्ली किशनगंज14036धौलाधार एक्स4939454006/04/2013शयनयानब्रॉड
15दिल्ली सराय रोहिल्लाकालका14095हिमालयन क्वीन एक्स3059484523/04/2013सेकण्ड सीटिंगब्रॉड
16शिमलाकालका52458शिमला -कालका पैसेंजर969494128/04/2013साधारणनैरो
17कालकासब्जी मण्डी12312कालका-हावडा मेल3009524128/04/2013शयनयानब्रॉड
18दिल्लीमेरठ छावनी14645शालीमार एक्स729531328/05/2013साधारणब्रॉड
19मेरठ छावनीदिल्ली शाहदरा19106हरिद्वार- अहमदाबाद मेल669537929/05/2013साधारणब्रॉड
20मेरठ छावनीगाजियाबाद18478कलिंग उत्कल एक्स529543105/07/2013साधारणब्रॉड
21गाजियाबाददिल्ली14673शहीद एक्स209545105/07/2013साधारणब्रॉड
22नई दिल्लीजलगांव11078झेलम एक्स11239657406/08/2013शयनयानब्रॉड
23पहुरजामनेर52123पाचोरा-जामनेर पैसेंजर169659007/08/2013साधारणनैरो
24जामनेरपाचोरा52124जामनेर-पाचोरा पैसेंजर569664607/08/2013साधारणनैरो
25पाचोराजलगांव11026पुणे-भुसावल एक्स489669407/08/2013साधारणब्रॉड
26जलगांवकल्याण12112अमरावती-मुम्बई एक्स3689706207/08/2013शयनयानब्रॉड
27कल्याणदिवा
मुम्बई लोकल129707408/08/2013साधारणब्रॉड
28दिवासावन्तवाडी रोड50105दिवा- सावन्तवाडी रोड पैसेंजर6139768708/08/2013साधारणब्रॉड
29सावन्तवाडी रोडमडगांव50107सावन्तवाडी रोड- मडगांव पैसेंजर1109779708/08/2013साधारणब्रॉड
30मडगांववास्को द गामा56963कुलेम- वास्को पैसेंजर289782509/08/2013साधारणब्रॉड
31वास्को द गामामडगांव12779गोवा एक्स289785309/08/2013साधारणब्रॉड
32मडगांवकुलेम56962वास्को- कुलेम पैसेंजर349788710/08/2013साधारणब्रॉड
33दूधसागरलोंडा12779गोवा एक्स729795910/08/2013साधारणब्रॉड
34लोंडाबिरूर16590रानी चेन्नम्मा एक्स3499830810/08/2013शयनयानब्रॉड
35बिरूरशिमोगा टाउन56272बिरूर- शिमोगा पैसेंजर639837111/08/2013साधारणब्रॉड
36शिमोगा टाउनतालगुप्पा16206मैसूर- तालगुप्पा एक्स979846811/08/2013साधारणब्रॉड
37तालगुप्पाशिमोगा टाउन16228तालगुप्पा- बंगलोर एक्स979856511/08/2013साधारणब्रॉड
38शिमोगा टाउनअरसीकेरे56275तालगुप्पा- मैसूर पैसेंजर1079867212/08/2013साधारणब्रॉड
39अरसीकेरेमंगलुरू जं16515यशवन्तपुर- कारवार एक्स2869895812/08/2013साधारणब्रॉड
40मंगलुरू सेंट्रलगोकर्ण रोड56640मंगलुरू- मडगांव पैसेंजर3049926213/08/2013साधारणब्रॉड
41गोकर्ण रोडमडगांव56640मंगलुरू- मडगांव पैसेंजर1339939514/08/2013साधारणब्रॉड
42मडगांवहजरत निजामुद्दीन12779गोवा एक्स217410156914/08/2013शयनयानब्रॉड
43दिल्ली शाहदरामेरठ छावनी54521दिल्ली- सहारनपुर पैसेंजर6610163524/09/2013साधारणब्रॉड
44नई दिल्लीहिसार12555गोरखधाम एक्स18410181922/10/2013साधारणब्रॉड
45हिसारसादुलपुर59724हिसार-रेवाडी पैसेंजर7110189022/10/2013साधारणब्रॉड
46सादुलपुरचूरू54809रेवाडी-जोधपुर पैसेंजर5810194822/10/2013साधारणब्रॉड
47चूरूमेडता रोड54824हिसार-जोधपुर पैसेंजर24010218823/10/2013साधारणब्रॉड
48मेडता रोडमेडता सिटी74816रेल बस1510220323/10/2013साधारणब्रॉड
49मेडता सिटीमेडता रोड74815रेल बस1510221823/10/2013साधारणब्रॉड
50मेडता रोडदिल्ली12462मण्डोर एक्स51510273323/10/2013शयनयानब्रॉड
51मेरठ छावनीदिल्ली शाहदरा19106अहमदाबाद मेल6610279928/10/2013साधारणब्रॉड
52नई दिल्लीकानपुर सेंट्रल12876नीलांचल एक्स44010323912/11/2013शयनयानब्रॉड
53कानपुर सेंट्रलरायबरेली54212कानपुर-रायबरेली पैसेंजर13010336912/11/2013साधारणब्रॉड
54रायबरेलीइलाहाबाद14216गंगा गोमती एक्स12010348912/11/2013साधारणब्रॉड
55इलाहाबादमुगलसराय54106इलाहाबाद-मुगलसराय पैसेंजर15310364213/11/2013साधारणब्रॉड
56मुगलसरायवाराणसी53361बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर1710365913/11/2013साधारणब्रॉड
57वाराणसीलखनऊ54255वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर30210396114/11/2013साधारणब्रॉड
58लखनऊमुरादाबाद54251लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर32610428714/11/2013शयनयानब्रॉड
59साहिबाबादअमरोहा15274सत्याग्रह एक्स11710440403/12/2013साधारणब्रॉड
60दिल्लीजैसलमेर14659दिल्ली-जैसलमेर एक्स92110532523/12/2013साधारणब्रॉड
61जैसलमेरदिल्ली14660जैसलमेर-दिल्ली एक्स92110624628/12/2013शयनयानब्रॉड

नोट: दूरी दो-चार किलोमीटर ऊपर-नीचे हो सकती है।
भूल चूक लेनी देनी

कुछ और तथ्य:
कुल यात्राएं: 622 बार
कुल दूरी: 106246 किलोमीटर

पैसेंजर ट्रेनों में: 30937 किलोमीटर (333 बार)
मेल/एक्सप्रेस में: 38675 किलोमीटर (212 बार)
सुपरफास्ट में: 36634 किलोमीटर (77 बार)

ब्रॉड गेज से: 102800 किलोमीटर (592 बार)
मीटर गेज से: 2442 किलोमीटर (18 बार)
नैरो गेज से: 1004 किलोमीटर (12 बार)

बिना आरक्षण के: 52444 किलोमीटर (540 बार)
शयनयान (SL) में: 51420 किलोमीटर (76 बार)
सेकंड सीटिंग (2S) में: 1327 किलोमीटर (3 बार)
थर्ड एसी (3A) में: 752 किलोमीटर (2 बार)
एसी चेयरकार (CC) में: 303 किलोमीटर (1 बार)

4000 किलोमीटर से ज्यादा: 1 बार
1000 से 3999 किलोमीटर तक: 13 बार
500 से 999 किलोमीटर तक:  26 बार
100 से 499 किलोमीटर तक: 210 बार
50 से 99 किलोमीटर तक (अर्द्धशतक): 230 बार

किस महीने में कितनी यात्रा
महीनापैसेंजरमेल/एक्ससुपरफास्टकुल योग
जनवरी1101750321883
फरवरी37723703392211397
मार्च3036188738018724
अप्रैल1819295412276000
मई262312765854484
जून1393162545297547
जुलाई1822307313946289
अगस्त5722125601421732499
सितम्बर117212191992590
अक्टूबर47093935457013214
नवम्बर2032154010204592
दिसम्बर1736415311387027

Comments

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब