Skip to main content

खीरगंगा ट्रैक - मणिकर्ण से नकथान

इस यात्रा वृत्तान्त को शुरू से पढने के लिये यहां क्लिक करें
उस दिन शाम को जब मैं मणिकर्ण में था, तो मेरे पास एक दिन और था। कोई लक्ष्य नहीं था कि कल जाना कहां है। अन्धेरा हो गया, एक धर्मशाला में कमरा ले लिया। तभी मुनीश जी का फोन आया। पूछने लगे कि कहां हो। अपन ने शान से बताया कि मणिकर्ण में हैं। बोले कि कल का क्या प्लान है? इधर कुछ हो तो बतायें भी। तब सुझाव मिला कि कल सोलांग घाटी चले जाओ। मनाली से दस-बारह किलोमीटर दूर है। मस्त जगह है। मुनीश जी ने तो फोन काट दिया लेकिन इधर दिमाग में हलचल होने लगी। प्लान बनने लगा कल सोलांग जाने का। अगर मुनीश जी दो घण्टे पहले बता देते तो मैं उसी समय कुल्लू चला आता। दो घण्टे लग जाते हैं मणिकर्ण से कुल्लू जाने में। यानी अब सुबह को जल्दी उठना पडेगा। इधर मेरी वो वाली बात है- “खा के सो जाओ, मार के भाग जाओ।” एक बार सो गया तो सुबह को जल्दी उठना भी महाभारत है। इसलिये सुबह पांच बजे का अलार्म भरा और दो रिमाइण्डर भरे।

तय समय पर अलार्म बजा, दो मिनट बाद पहला रिमाइण्डर बजा और फिर तीन मिनट बाद दूसरा रिमाइण्डर। मजाल कि बन्दे ने करवट भी बदली हो। मूंछें हों तो नत्थूलाल जैसी, नींद हो तो जाट जैसी। दिल्ली में भी ड्यूटी के अलावा दो ही काम होते हैं- एक तो खाना, और सो जाना। अपने तो रूम पार्टनर भी मेरा नाम गिनीज बुक में लिखवाने की सोच रहे हैं- सोने के मामले में। असल में मैं खासतौर से सुबह की ड्यूटी के लिये दस रिमाइण्डर भरता हूं- दो-दो मिनट बाद। यानी बीस मिनट तक मोबाइल पूरी ताकत से बजता रहता है, अगले की आंख नहीं खुलती। दोनों पार्टनर (अमित और रविन्दर) जग जाते हैं, अडोसी-पडोसी जग जाते हैं। अब तो उनकी भी आदत हो गयी है कि जब भी पहला रिमाइण्डर बजता है तो तुरन्त एक गिलास पानी मुंह पर डाल देते हैं। दोनों को सत्तर बार समझा चुका हूं कि भाई, सोते हुए पर पानी मत डाला करो। लात बजा लो, घूंसे बजा लो, लेकिन पानी मत डालो।
तो उस दिन भी ऐसा ही हुआ। आंख खुली नौ बजे। अभी निकलूंगा तो बारह बजे तक तो कुल्लू ही पहुंचूंगा, फिर कब मनाली, कब सोलांग। प्लान खत्म। कल बाजार से मणिकर्ण गाइड खरीदी थी। खोलकर पढने लगा। तय हुआ कि खीरगंगा सही रहेगा। मणिकर्ण से 25 किलोमीटर और ऊपर है खीरगंगा। 15 किलोमीटर पर है पुलगा। पुलगा से एक किलोमीटर पहले एक गांव पडता है, नाम है बरशैणी, वहां तक बसें जातीं हैं। आगे 10-11 किलोमीटर तक पैदल चलना पडता है।
मणिकर्ण से बस पकडी, बरशैणी पहुंचा। छोटा सा गांव। सामने पुलगा भी दिख रहा है। पुलगा में एक बडी पनबिजली परियोजना का काम चल रहा है। पार्वती नदी पर बांध बनाया जा रहा है। कंक्रीट ही कंक्रीट दिखाई देती है। मणिकर्ण से बिना कुछ खाये-पीये ही निकल पडा था। बरशैणी में तीन-चार परांठे खाये आलू के। बिस्कुट के दो पैकेट रखे, पानी की बोतल भरी। निकल पडे।
बांध स्थल से कुछ आगे एक संगम है। पार्वती में एक और नदी आकर मिलती है। उस नदी पर पुल है। पक्की सडक भी यहीं तक है, आगे कच्चा रास्ता है।
पुल पार करके एक नई दुनिया दिखाई देने लगती है। शुरू में तो बडी ही भयानक चढाई है। आधे घण्टे तक चढने के बाद चढाई की भयानकता कम हो जाती है। यहां से ढाई-तीन किलोमीटर आगे नकथान गांव है। यह गांव पार्वती घाटी का आखिरी गांव है। इसके बाद कोई मानव बस्ती नहीं है। नकथान में खाने-पीने की भी व्यवस्था है। नकथान पहुंच गये, असली रोमांच अब शुरू होता है।

PULGA
पुलगा

PARVATI VALLEY
संगम। दाहिने से पार्वती आ रही है और बायें से पता नहीं कौन सी नदी है।

PARVATI VALLEY
पार्वती घाटी

PARVATI VALLEY
संगम

PARVATI VALLEY
पार्वती घाटी में जाने के लिये बना पुल

PARVATI VALLEY
इस पुल से गुजरते स्कूल जाते बच्चे

PARVATI VALLEY
पुल पार करते ही नजारा बदल जाता है।

KHEERGANGA TREK

KHEERGANGA TREK
यह रास्ता है।

KHEERGANGA TREK

KHEERGANGA TREK
सोचिये कितना आनन्द आता होगा इन रास्तों पर चलने में।

KHEERGANGA TREK

KHEERGANGA TREK
जगह-जगह मिलते हैं ये

KHEERGANGA TREK
यहां दो रास्ते हैं- एक ऊपर को दूसरा नीचे को। चलो, ऊपर को चलते हैं। देखते हैं कहां पहुंचते हैं।

KHEERGANGA TREK
पार्वती घाटी में गेहूं के खेत।

NAKTHAN VILLAGE
नकथान गांव

NAKTHAN VILLAGE

NAKTHAN VILLAGE



मणिकर्ण खीरगंगा यात्रा
1. मैं कुल्लू चला गया
2. कुल्लू से बिजली महादेव
3. बिजली महादेव
4. कुल्लू के चरवाहे और मलाना
5. मैं जंगल में भटक गया
6. कुल्लू से मणिकर्ण
7. मणिकर्ण के नजारे
8. मणिकर्ण में ठण्डी गुफा और गर्म गुफा
9. मणिकर्ण से नकथान
10. खीरगंगा- दुर्गम और रोमांचक
11. अनछुआ प्राकृतिक सौन्दर्य- खीरगंगा
12. खीरगंगा और मणिकर्ण से वापसी

Comments

  1. तुम्हारी जय हो..

    कैसे कैसे प्लान बना देतो है.. घूमने का असली मजा..

    ReplyDelete
  2. नीरज,
    यार, ग्रेट, ग्रेटर और ग्रेटैस्ट हो तुम, बस्स।

    क्या तस्वीरें दिखा दी है, गजब।

    ReplyDelete
  3. ऐसी अनजान सुनसान जगह पर कोई असली घुमक्कड़ ही पहुँच सकता है...आपकी तारीफ़ के लिए शब्द कम पड़ने लगे हैं...अगली पोस्ट का इंतज़ार है...अभी तो आप बाबा अमरनाथ के दर्शन में व्यस्त होंगे...जय हो बाबा की...
    नीरज

    ReplyDelete
  4. नीरज जी मैं हिमाचल में रह कर भी मणिकरण से आगे नहीं गया . आप ने तो कमाल कार दिया .चित्र भी बहुत अचछे हैं.बहुत मजा आया .धन्यवाद

    ReplyDelete
  5. नीरजजी , आप अंजन जगह की यात्रा का प्रोग्राम केशे बना लेते हो. आपकी की भी खूब हिम्मत हैं. इस यात्रा के फोटो एवम यात्रा का वर्रण बहुत ही शानदार है . नई जगह की यात्रा हमें करने के लिए धन्यवाद.....

    ReplyDelete
  6. खा के सो जाओ, मार के भाग जाओ, ले के नाट जाओ ;-)

    घुमक्कडी जिन्दाबाद

    प्रणाम

    ReplyDelete
  7. रोमांच बढ़ता जा रहा है।

    ReplyDelete
  8. वाह भाई वाह इसे कहते है मस्त मलंग, जब तक हाथ पीले नही होते मोज कर लो... फ़िर तो बनिये की दुकान को सब्जी मंडी तक ही घुमने जाना होगा कभी भी आटे की चक्की पर भी जा सकते हो,बहुत सुंदर चित्र मन को लुभावने वाले ओर आप की यात्रा तो मस्त है ही

    ReplyDelete
  9. इतने सुंदर चित्र .. इतना बढिया विवरण .. बडा अच्‍छा शौक है !!

    ReplyDelete
  10. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  11. जाट भाई अब तो तुम्हारी यात्राओं का वर्णन पढ़कर जलन होने लगी है, इतनी सुन्दर सुन्दर जगहों पर हम क्यों नहीं घूम पा रहे :(
    तुम्हारी यात्राएं पढ़कर जी ललचा रहा है भाई !

    ReplyDelete
  12. चलते रहिये। आनन्द आ रहा है।

    ReplyDelete
  13. नकथान गांव भी बहुत बढ़िया लग रहा हैI
    वाटर फॉल भी जबरदस्त है और हरियाली ही हरियाली गजब

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

तिगरी गंगा मेले में दो दिन

कार्तिक पूर्णिमा पर उत्तर प्रदेश में गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गंगा के दोनों ओर बड़ा भारी मेला लगता है। गंगा के पश्चिम में यानी हापुड़ जिले में पड़ने वाले मेले को गढ़ गंगा मेला कहा जाता है और पूर्व में यानी अमरोहा जिले में पड़ने वाले मेले को तिगरी गंगा मेला कहते हैं। गढ़ गंगा मेले में गंगा के पश्चिम में रहने वाले लोग भाग लेते हैं यानी हापुड़, मेरठ आदि जिलों के लोग; जबकि अमरोहा, मुरादाबाद आदि जिलों के लोग गंगा के पूर्वी भाग में इकट्ठे होते हैं। सभी के लिए यह मेला बहुत महत्व रखता है। लोग कार्तिक पूर्णिमा से 5-7 दिन पहले ही यहाँ आकर तंबू लगा लेते हैं और यहीं रहते हैं। गंगा के दोनों ओर 10-10 किलोमीटर तक तंबुओं का विशाल महानगर बन जाता है। जिस स्थान पर मेला लगता है, वहाँ साल के बाकी दिनों में कोई भी नहीं रहता, कोई रास्ता भी नहीं है। वहाँ मानसून में बाढ़ आती है। पानी उतरने के बाद प्रशासन मेले के लिए रास्ते बनाता है और पूरे खाली क्षेत्र को सेक्टरों में बाँटा जाता है। यह मुख्यतः किसानों का मेला है। गन्ना कट रहा होता है, गेहूँ लगभग बोया जा चुका होता है; तो किसानों को इस मेले की बहुत प्रतीक्षा रहती है। ज्...

ओशो चर्चा

हमारे यहां एक त्यागी जी हैं। वैसे तो बडे बुद्धिमान, ज्ञानी हैं; उम्र भी काफी है लेकिन सब दिखावटी। एक दिन ओशो की चर्चा चल पडी। बाकी कोई बोले इससे पहले ही त्यागी जी बोल पडे- ओशो जैसा मादर... आदमी नहीं हुआ कभी। एक नम्बर का अय्याश आदमी। उसके लिये रोज दुनियाभर से कुंवाई लडकियां मंगाई जाती थीं। मैंने पूछा- त्यागी जी, आपने कहां पढा ये सब? कभी पढा है ओशो साहित्य या सुने हैं कभी उसके प्रवचन? तुरन्त एक गाली निकली मुंह से- मैं क्यों पढूंगा ऐसे आदमी को? तो फिर आपको कैसे पता कि वो अय्याश था? या बस अपने जैसों से ही सुनी-सुनाई बातें नमक-मिर्च लगाकर बता रहे हो? चर्चा आगे बढे, इससे पहले बता दूं कि मैं ओशो का अनुयायी नहीं हूं। न मैं उसकी पूजा करता हूं और न ही किसी ओशो आश्रम में जाता हूं। जाने की इच्छा भी नहीं है। लेकिन जब उसे पढता हूं तो लगता है कि उसने जो भी प्रवचन दिये, सब खास मेरे ही लिये दिये हैं।

डायरी के पन्ने- 30 (विवाह स्पेशल)

ध्यान दें: डायरी के पन्ने यात्रा-वृत्तान्त नहीं हैं। 1 फरवरी: इस बार पहले ही सोच रखा था कि डायरी के पन्ने दिनांक-वार लिखने हैं। इसका कारण था कि पिछले दिनों मैं अपनी पिछली डायरियां पढ रहा था। अच्छा लग रहा था जब मैं वे पुराने दिनांक-वार पन्ने पढने लगा। तो आज सुबह नाइट ड्यूटी करके आया। नींद ऐसी आ रही थी कि बिना कुछ खाये-पीये सो गया। मैं अक्सर नाइट ड्यूटी से आकर बिना कुछ खाये-पीये सो जाता हूं, ज्यादातर तो चाय पीकर सोता हूं।। खाली पेट मुझे बहुत अच्छी नींद आती है। शाम चार बजे उठा। पिताजी उस समय सो रहे थे, धीरज लैपटॉप में करंट अफेयर्स को अपनी कापी में नोट कर रहा था। तभी बढई आ गया। अलमारी में कुछ समस्या थी और कुछ खिडकियों की जाली गलकर टूटने लगी थी। मच्छर सीजन दस्तक दे रहा है, खिडकियों पर जाली ठीकठाक रहे तो अच्छा। बढई के आने पर खटपट सुनकर पिताजी भी उठ गये। सात बजे बढई वापस चला गया। थोडा सा काम और बचा है, उसे कल निपटायेगा। इसके बाद धीरज बाजार गया और बाकी सामान के साथ कुछ जलेबियां भी ले आया। मैंने धीरज से कहा कि दूध के साथ जलेबी खायेंगे। पिताजी से कहा तो उन्होंने मना कर दिया। यह मना करना मुझे ब...