Skip to main content

“मेरा पूर्वोत्तर” - चराईदेव: भारत के पिरामिड

इस यात्रा-वृत्तांत को आरंभ से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
10 नवंबर 2017
हम जब सत्‍तर की रफ्तार से दौड़े जा रहे थे, तो दाहिनी तरफ पुरातत्व विभाग का एक सूचना-पट्‍ट लगा दिखा - चराइदेव मैदाम। स्पीड़ सत्‍तर ही रही, लेकिन यह नाम दिमाग में घूमने लगा - पढ़ा है इस नाम को कहीं। शायद कल इंटरनेट पर पढ़ा है। शायद इसे देखने का इरादा भी किया था। बाइक रोक ली। दीप्‍ति से पूछा - “वो पीछे चराइदेव ही लिखा था ना?”
“कहाँ? कहाँ लिखा था? क्या लिखा था?”
“चराइदेव।”
“मैंने ध्यान नहीं दिया।”
मोबाइल निकाला। इंटरनेट चलाया - “हाँ, यह चराइदेव ही है। अहोम राजाओं की पहली राजधानी।”
बाइक वापस मोड़ी और चराइदेव मैदाम वाली सड़क पर चल दिए।




कुछ ही आगे सड़क समाप्‍त हो गई। सामने दो द्वार थे - भारतीय पुरातत्व विभाग और असम राज्य पुरातत्व विभाग। पार्किंग थी। टिकट काउंटर था और कुछ यात्री टिकट भी खरीद रहे थे। बगल में जलपान हेतु कुछ दुकानें भी थीं। यह सब देखकर तसल्ली हुई कि हम एकदम सुनसान स्थान पर नहीं हैं। सामने ही एक किलोमीटर की दूरी पर नागालैंड की पहाड़ियाँ दिख रही थीं। देश का भी और असम का भी यह सुदूर कोना अगर सुनसान होता, तो हमें डर-सा लगता; लेकिन इतनी सारी दुकानें कह रही थीं कि डरने की कोई बात नहीं।
टिकट लेकर अंदर घूमकर आए। अच्छा लगा, बहुत अच्छा लगा। आधे घंटे बाद बाहर निकल रहे थे तो टिकट बाबू एकदम खाली बैठे थे। हमने बातचीत शुरू कर दी:
“आप कहाँ के रहने वाले हो, सर?”
“यहीं शिवसागर के पास का ही हूँ। आप लोग दिल्ली से बाइक पर ही आए हैं यहाँ?”
“नहीं, बाइक तो हमने ट्रेन से गुवाहाटी भेज दी थी। गुवाहाटी से हम बाइक चला रहे हैं।”
“तो आपको चराइदेव का कैसे पता चला?”
“आजकल ज्ञान इंटरनेट से मिलता है। लेकिन ज्यादातर बात अंग्रेजी में है। आप यहाँ के बारे में कुछ अपनी तरफ से बता दीजिए।”
“वर्ष 1228 में अहोम राजवंश की स्थापना यहीं चराइदेव में हुई थी। यह स्थान बहुत समय तक उनकी राजधानी भी बना रहा। तो यहाँ मैदाम में राजा लोगों की कब्रें हैं। जिस तरह मिस्र में हैं ना - पिरामिड़; ठीक उसी तरह यहाँ भी है। आपने देखी होंगी टीले जैसी संरचनाएँ, वे असल में कब्रे ही हैं।”
“हाँ, और एक टीले की खुदाई भी हुई पड़ी है और उसके अंदर सुरंग व कमरे जैसा भी है। लेकिन पानी भरा था, हम अंदर नहीं जा सके।”
“बिल्कुल वही। उस कमरे में शव रखे थे और कुछ अन्य सामान भी था। बाद में उसे षट्कोणीय पिरामिड़ की आकृति में मिट्‍टी से ढक दिया जो अब तक अर्ध-गोलाकार बन गए हैं।”
“हाँ, इनके चारों ओर दो फीट ऊँची षट्कोणीय दीवार भी है। उससे यही पता चलता है कि ये आरंभिक काल में षट्कोणीय ही रहे होंगे।”
“बिल्कुल।”
“लेकिन एक बात बताइये। सबसे पहले इनका पता कैसे चला होगा? वो सामने नागालैंड की पहाड़ियाँ हैं। असम में भी ऊँची-नीची जमीन है। तो ये छोटे-छोटे टीले तो नन्हीं-नन्हीं पहाड़ियों जैसे ही लगते हैं। तो किसी को क्या पड़ी थी कि वो इनकी खुदाई करे और अंदर तहखाने तक पहुँचे?”
“चराइदेव राजधानी रही है। यह स्थान पुरातत्व-वेत्‍ताओं की नजर में तो था ही। फिर इन टीलों के चारों ओर पत्थर की षट्कोणीय दीवार भी किसी ओर इशारा करती थी। और एक दीवार में एक दरवाजे लायक जगह भी बनी थी। दरवाजा नहीं था, लेकिन उस हिस्से में पत्थर नहीं थे और माना जा सकता था कि यह दरवाजा है। उस ‘दरवाजे’ को आधार मानकर एक टीले की खुदाई की गई और इनके रहस्य से पर्दा हटा।”
“जो सामान या ममी टीले के अंदर से निकला, वो कहाँ है अब?”
“कुछ शिवसागर है, कुछ गुवाहाटी है और कुछ दिल्ली भी पहुँच गया।”
“केवल एक ही टीले की खुदाई हुई है या अन्य टीलों की भी हुई है?”
“योजना चल रही है, लेकिन यह स्थान इतनी दूर है कि किसी को दिखाई नहीं पड़ता। अगर यहाँ की भली प्रकार देख-रेख हो तो यहाँ से पुरातत्व को अच्छी आमदनी हो सकती है।”
“यह हालत पूरे देश में लगभग हर पुरा-स्थल की है।”


ये हाल ही में प्रकाशित हुई मेरी किताब ‘मेरा पूर्वोत्तर’ के ‘असम के आर-पार’ चैप्टर के कुछ अंश हैं। किताब खरीदने के लिए नीचे क्लिक करें:


कौन कहता है असम में हिंदी नहीं है?... हिंदी असम की प्रमुख भाषा है...

यह भले ही आपको मिट्‍टी का टीला दिख रहा हो, लेकिन यह असल में षट्‍कोणीय पिरामिड है, जो समय की मार से अर्धगोलाकार हो गया है। इसके अंदर एक तहखाना है और तहखाने में क्या है, वो भगवान जाने... क्योंकि यहाँ बहुत सारे पिरामिड हैं और सभी की खुदाई नहीं हुई है।

इन्हीं पिरामिडों को ‘मैदाम’ कहते हैं... ऐसे ही दो ‘मैदाम’ के बीच से रास्ता निकलता हुआ...

इस पिरामिड की खुदाई हो चुकी है। सबसे बाहर एक मोटी दीवार है, जिसमें दरवाजे के तौर पर स्थान है... फिर आगे बढ़ते हैं, तो अंदर एक तहखाना है, जो इस फोटो में नहीं दिख रहा। अगले किसी फोटो में दिखेगा।

पिरामिड षट्‍कोणीय दीवार से घिरे हैं। यह इसी दीवार का एक कोना है। किसी जमाने में दीवार के पास से ही पिरामिड बनते होंगे, लेकिन वर्षा और मौसम की मार के कारण अब ये काफी छोटे हो गए हैं।

यह है तहखाने के अंदर जाने का रास्ता, जिसमें फिलहाल पानी भरा है।






स्कूली बच्चे, जो यहाँ स्कूल की तरफ से भ्रमण पर आए थे।

यहाँ बहुत सारे छोटे-छोटे ‘मैदाम’ भी हैं। इनके अंदर भी कुछ है या नहीं, पता नहीं।


एक और मैदाम के अंदर जाने का रास्ता। यह सूखा था और हम भीतर तक गए भी थे। लेकिन इसके अंदर कुछ भी नहीं था। जो भी कुछ खुदाई में मिला था, उसे पुरातत्व वाले उठाकर ले गए।



मैदाम देखने के बाद बारी है केक खाने की...

हथकरघे तो असम में घर-घर में होते हैं।





जागुन के रास्ते में चाय मजदूर

हम असम में हैं, पहाड़ियाँ अरुणाचल में हैं... दिल्लीघाट के आसपास कहीं...




डिगबोई जाने वाली सड़क, जिस पर ऑयल इंडिया का लोगो भी है...

डिगबोई-लीडो सड़क...

डिगबोई-लीडो सड़क...



भारत के सबसे पूर्वी स्टेशन पर ‘डिस्कवर’...

मीटरगेज के जमाने में लेखापानी भारत का सबसे पूर्वी रेलवे स्टेशन था... अंग्रेजी जमाने में इस लाइन को आगे बर्मा तक ले जाने की भी योजना थी, जो पूरी नहीं हो सकी... फिलहाल यह स्टेशन बंद है, यहाँ कोई ट्रेन नहीं आती... इसका गेज परिवर्तन नहीं हुआ है... और होगा भी नहीं...

लेखापानी स्टेशन पर मीटरगेज की पटरियाँ...




लेखापानी स्टेशन की इमारत...



असमिया साड़ी पहने दीप्ति जागुन में गीताली सइकिया के साथ...

गीताली का भतीजा पुचकू... जिसका जिक्र वे अपनी फेसबुक पोस्टों में करती रहती हैं...

शाकाहारी अतिथियों के लिए शाकाहारी भोजन...


गीताली की माताजी के साथ...








अगला भाग: “मेरा पूर्वोत्तर” - अरुणाचल में प्रवेश






1. “मेरा पूर्वोत्तर”... यात्रारंभ
2. “मेरा पूर्वोत्तर”... गुवाहाटी से शिवसागर
3. “मेरा पूर्वोत्तर” - शिवसागर
4. “मेरा पूर्वोत्तर” - चराईदेव: भारत के पिरामिड
5. “मेरा पूर्वोत्तर” - अरुणाचल में प्रवेश
6. “मेरा पूर्वोत्तर” - नामदफा नेशनल पार्क
7. “मेरा पूर्वोत्तर” - नामदफा से नामसाई तक
8. “मेरा पूर्वोत्तर” - तेजू, परशुराम कुंड और मेदू
9. “मेरा पूर्वोत्तर” - गोल्डन पैगोडा, नामसाई, अरुणाचल
10. “मेरा पूर्वोत्तर” - ढोला-सदिया पुल - 9 किलोमीटर लंबा पुल
11. “मेरा पूर्वोत्तर” - बोगीबील पुल और माजुली तक की यात्रा
12. “मेरा पूर्वोत्तर” - माजुली से काजीरंगा की यात्रा
13. “मेरा पूर्वोत्तर” - काजीरंगा नेशनल पार्क




Comments

  1. काफी रोचक जानकारी और सभी फोटो लाजबाब। सब मिलाजुला कह सकते हैं कि यह अलग ही दुनिया लगती है। विश्वास भी नहीं होता कि ऐसा सुंदर और हराभरा एरिया हो सकता है।

    ReplyDelete
  2. बहुत ही रोचक और अनूठी जानकारी। धन्यवाद और शुभकामनाऐं।

    ReplyDelete
  3. बहुत ही रुचिकर यात्रा संस्मरण का आलेख ।
    गिताली सेकिया जी मेरी फेसबुक मित्र है ,,,,अच्छा लिखती है ,,,,उन्हें भी पढ़ता रहता हूं ।
    और
    नीरज मुसाफिर तो सदा बहार है बहुत मेहनती और अच्छे यात्रा संस्मरण लेखक भी है ।

    ReplyDelete
  4. Badhiya jaqnkaqri, poorvotar mein bhi mishr jaise pyramid hai jankar achha laga...

    ReplyDelete
  5. अनोखी जानकारियां मिली आपकी इस पोस्‍ट से और यह जानकर सुखद आश्‍चर्य हुआ कि हिन्‍दी असम की मुख्‍य भाषा है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब

स्टेशन से बस अड्डा कितना दूर है?

आज बात करते हैं कि विभिन्न शहरों में रेलवे स्टेशन और मुख्य बस अड्डे आपस में कितना कितना दूर हैं? आने जाने के साधन कौन कौन से हैं? वगैरा वगैरा। शुरू करते हैं भारत की राजधानी से ही। दिल्ली:- दिल्ली में तीन मुख्य बस अड्डे हैं यानी ISBT- महाराणा प्रताप (कश्मीरी गेट), आनंद विहार और सराय काले खां। कश्मीरी गेट पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास है। आनंद विहार में रेलवे स्टेशन भी है लेकिन यहाँ पर एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं रुकतीं। हालाँकि अब तो आनंद विहार रेलवे स्टेशन को टर्मिनल बनाया जा चुका है। मेट्रो भी पहुँच चुकी है। सराय काले खां बस अड्डे के बराबर में ही है हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन। गाजियाबाद: - रेलवे स्टेशन से बस अड्डा तीन चार किलोमीटर दूर है। ऑटो वाले पांच रूपये लेते हैं।