Skip to main content

गोम्बोरंजन से शिंगो-ला पार

इस यात्रा वृत्तान्त को आरम्भ से पढने के लिये यहां क्लिक करें
आज तारीख थी 17 अगस्त 2014
आपको ध्यान होगा कि मैं पवित्र गोम्बोरंजन पर्वत के नीचे एक अकेले कमरे में सो गया था। रात में एकाध बार आंख भी खुली थी लेकिन मैं चूंकि सुरक्षित स्थान पर था, इसलिये कोई डर नहीं लगा। हां, एकान्त में होने का एक अजीब सा डर तो होता ही है।
साढे सात बजे आंख खुली। कुछ बिस्कुट खाये, पानी पीया, बिस्तर समेटा और सवा आठ बजे तक निकल पडा। अब ऊंचाई बढने लगी थी और रास्ता भी ऊबड खाबड होने लगा था। जिस स्थान पर मैं सोया था, वो जगह समुद्र तल से 4250 मीटर पर थी, अब जल्दी ही 4400 मीटर भी पार हो गया। वैसे तो अभी भी बडी चौडी घाटी सामने थी लेकिन इसमें छोटी छोटी कई धाराओं के कारण रास्ता बिल्कुल किनारे से था जहां बडे-बडे पत्थरों की भरमार थी।
सामने बहुत दूर खच्चरों का एक बडा दल इस घाटी को पार कर रहा था। कैमरे को पूरा जूम करके देखा तो पता चला कि उन पर कुछ राशन लदा है और कुछ लोग पैदल भी चल रहे हैं। निश्चित ही वह एक ट्रेकिंग ग्रुप होगा जो आज लाखांग में रुका होगा। आज शिंगो-ला पार कर लेगा।

लाखांग मुझे दिख नहीं रहा था लेकिन उस ग्रुप के कारण अन्दाजा हो गया कि यह अब ज्यादा दूर भी नहीं है। इतना तो निश्चित है कि वह ग्रुप मेरे रुकने के स्थान से आज नहीं गुजरा है।
दस बजे मैं लाखांग पहुंच गया। यह कोई गांव नहीं है। शिंगो-ला से कुछ पहले समुद्र तल से 4470 मीटर की ऊंचाई पर एक ढाबा है जहां रात रुक सकते हैं और खाना भी मिल जाता है। ढाबेवाले ने बताया कि तत्काल चाहिये तो मैगी मिलेगी तथा प्रतीक्षा कर सकते हैं तो रोटी मिल जायेगी। जब रोटी मिल रही है तो भला मैं मैगी क्यों खाने लगा? वह रोटी बनाने की तैयारी करने लगा और मैं रजाईयों के ढेर पर पडकर सो गया। आधे घण्टे बाद जब रोटी बन गई तो उसने ही मुझे जगाया।
...
इस यात्रा के अनुभवों पर आधारित मेरी एक किताब प्रकाशित हुई है - ‘सुनो लद्दाख !’ आपको इस यात्रा का संपूर्ण और रोचक वृत्तांत इस किताब में ही पढ़ने को मिलेगा।
आप अमेजन से इसे खरीद सकते हैं।



गोम्बोरंजन पर्वत के नीचे जहां मैं सोकर उठा था।



यही लाखांग है। नीले-पीले तिरपाल दिख रहे हैं, वह दुकान है।



इस पर लिखा है- SAVE: Shingo-La, Zanskar, Himalaya, India, Mother Earth.


फ्यांग







अब शिंगो-ला नजदीक है।


इन्हीं दरारों से पता चलता है कि यह ग्लेशियर है।

बर्फ के ऊपर कालान्तर में पत्थर आ जाते हैं जिससे बर्फ ढक जाती है। 



शिंगो-ला से लिया गया फोटो। बीच में गोम्बोरंजन पर्वत दिख रहा है जिसके नीचे मैं रात रुका था।

शिंगो-ला 5000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित एक ऐसा दर्रा है जिसे पार करना आसान है।

शिंगो-ला की झील











लामाजी की जेसीबी मशीन रास्ता बनाती हुई




शिंगो-ला की स्थिति। नक्शे को छोटा व बडा किया जा सकता है।



अगला भाग: शिंगो-ला से दिल्ली वापस

पदुम दारचा ट्रेक
1. जांस्कर यात्रा- दिल्ली से कारगिल
2. खूबसूरत सूरू घाटी
3. जांस्कर यात्रा- रांगडुम से अनमो
4. पदुम दारचा ट्रेक- अनमो से चा
5. फुकताल गोम्पा की ओर
6. अदभुत फुकताल गोम्पा
7. पदुम दारचा ट्रेक- पुरने से तेंगजे
8. पदुम दारचा ट्रेक- तेंगजे से करग्याक और गोम्बोरंजन
9. गोम्बोरंजन से शिंगो-ला पार
10. शिंगो-ला से दिल्ली वापस
11. जांस्कर यात्रा का कुल खर्च




Comments

  1. रात का समय, सुनसान रास्ता और अकेलापन ऐसे में गधा भी भालू या तेंदुआ नज़र आ सकता है.!
    खैर हमेशा की तरह शानदार फोटो, यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है.!
    बहुत बढ़िया नीरज भाई..!

    ReplyDelete
  2. घुमक्कड़ी का शानदार नमूना। फोटोग्राफ्स हमेशा की तरह लाजवाब।
    आपने ये तो बताया ही नहीं की रोटी कैसी थी। मोटी या पतली।

    ReplyDelete
    Replies
    1. रोटी ठीक ही थी। कश्मीर जैसी पतली भी नहीं थी और आम लद्दाखी जैसी मोटी भी नहीं थी।

      Delete
  3. यार बडे साहसी व्यक्ति हो,अकेले ही निकल जातेहो.

    ReplyDelete
    Replies
    1. हां त्यागी जी, ऐसे ही हैं हम तो...

      Delete
  4. yeh sab aap hi kar sakte ho bnai ham to aap ko dekh ke hi kush ho jaate hai

    ReplyDelete
  5. Shingo la k baad himachal me apka swagat hai :)

    ReplyDelete
  6. बहुत बढ़िया नीरज भाई.

    ReplyDelete
  7. आप के साहसिक यात्रा और जानदार फोटो का कोई जबाब नहीं है।बाकी रेल्वे यात्रा के बाद भविष्य मे एवरेस्ट पर्वत पर चढ़ने का प्लान भी रखिएगा ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. नहीं नहीं... एवरेस्ट का न कोई प्लान है और न ही कोई इच्छा।

      Delete
  8. बहुत बढ़िया नीरज भाई.

    ReplyDelete
  9. बहुत गजब। आपको यात्राओं के लिए शक्ति मिलती रहे, यही कामना है। संस्‍मरण कब लिखते हैं। वहीं यात्रा के दौरान कहीं ठहरने पर या यात्रा से लौटकर दिल्‍ली आकर, इतना बताने का कष्‍ट करेंगे, जिज्ञासा है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. विकेश जी नीरज जी यात्रा वृतांत दिल्ली आकर ही लिखते है..

      Delete
    2. नहीं, ठहरने के दौरान ताकत ही नहीं बचती कि संस्मरण लिखूं। हमेशा वापस दिल्ली आकर ही सबकुछ लिखता हूं।

      Delete
  10. जानदार फोटो नीरज भाई

    ReplyDelete
  11. शानदार , रोमांचक यात्रा.... शानदार फोटो...

    ReplyDelete
  12. मैंने याक शिमला और खज्जियार में देखे है वो बहुत गुस्से वाले होते है -- एक - बात जरूर है नीरज ,तुम साथियो के साथ ज्यादा कम्फर्ट महसूस करते हो की अकेले ,मेरे ख्याल से तो तुमको इस खूबसूरत जगह पर साथियो के साथ ही आना चाहिए

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्टेशन से बस अड्डा कितना दूर है?

आज बात करते हैं कि विभिन्न शहरों में रेलवे स्टेशन और मुख्य बस अड्डे आपस में कितना कितना दूर हैं? आने जाने के साधन कौन कौन से हैं? वगैरा वगैरा। शुरू करते हैं भारत की राजधानी से ही। दिल्ली:- दिल्ली में तीन मुख्य बस अड्डे हैं यानी ISBT- महाराणा प्रताप (कश्मीरी गेट), आनंद विहार और सराय काले खां। कश्मीरी गेट पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास है। आनंद विहार में रेलवे स्टेशन भी है लेकिन यहाँ पर एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं रुकतीं। हालाँकि अब तो आनंद विहार रेलवे स्टेशन को टर्मिनल बनाया जा चुका है। मेट्रो भी पहुँच चुकी है। सराय काले खां बस अड्डे के बराबर में ही है हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन। गाजियाबाद: - रेलवे स्टेशन से बस अड्डा तीन चार किलोमीटर दूर है। ऑटो वाले पांच रूपये लेते हैं।

हल्दीघाटी- जहां इतिहास जीवित है

इस यात्रा वृत्तान्त को शुरू से पढने के लिये यहां क्लिक करें । हल्दीघाटी एक ऐसा नाम है जिसको सुनते ही इतिहास याद आ जाता है। हल्दीघाटी के बारे में हम तीसरी चौथी कक्षा से ही पढना शुरू कर देते हैं: रण बीच चौकडी भर-भर कर, चेतक बन गया निराला था। राणा प्रताप के घोडे से, पड गया हवा का पाला था। 18 अगस्त 2010 को जब मैं मेवाड (उदयपुर) गया तो मेरा पहला ठिकाना नाथद्वारा था। उसके बाद हल्दीघाटी। पता चला कि नाथद्वारा से कोई साधन नहीं मिलेगा सिवाय टम्पू के। एक टम्पू वाले से पूछा तो उसने बताया कि तीन सौ रुपये लूंगा आने-जाने के। हालांकि यहां से हल्दीघाटी लगभग पच्चीस किलोमीटर दूर है इसलिये तीन सौ रुपये मुझे ज्यादा नहीं लगे। फिर भी मैंने कहा कि यार पच्चीस किलोमीटर ही तो है, तीन सौ तो बहुत ज्यादा हैं। बोला कि पच्चीस किलोमीटर दूर तो हल्दीघाटी का जीरो माइल है, पूरी घाटी तो और भी कम से कम पांच किलोमीटर आगे तक है। चलो, ढाई सौ दे देना। ढाई सौ में दोनों राजी।

लद्दाख बाइक यात्रा- 7 (द्रास-कारगिल-बटालिक)

12 जून 2015, शुक्रवार सुबह आराम से सोकर उठे। कल जोजी-ला ने थका दिया था। बिजली नहीं थी, इसलिये गर्म पानी नहीं मिला और ठण्डा पानी बेहद ठण्डा था, इसलिये नहाने से बच गये। आज इस यात्रा का दूसरा ‘ऑफरोड’ करना था। पहला ऑफरोड बटोट में किया था जब मुख्य रास्ते को छोडकर किश्तवाड की तरफ मुड गये थे। द्रास से एक रास्ता सीधे सांकू जाता है। कारगिल से जब पदुम की तरफ चलते हैं तो रास्ते में सांकू आता है। लेकिन एक रास्ता द्रास से भी है। इस रास्ते में अम्बा-ला दर्रा पडता है। योजना थी कि अम्बा-ला पार करके सांकू और फिर कारगिल जायेंगे, उसके बाद जैसा होगा देखा जायेगा। लेकिन बाइक में पेट्रोल कम था। द्रास में कोई पेट्रोल पम्प नहीं है। अब पेट्रोल पम्प कारगिल में ही मिलेगा यानी साठ किलोमीटर दूर। ये साठ किलोमीटर ढलान है, इसलिये आसानी से बाइक कारगिल पहुंच जायेगी। अगर बाइक में पेट्रोल होता तो हम सांकू ही जाते। यहां से अम्बा-ला की ओर जाती सडक दिख रही थी। ऊपर काफी बर्फ भी थी। पूछताछ की तो पता चला कि अम्बा-ला अभी खुला नहीं है, बर्फ के कारण बन्द है। कम पेट्रोल का जितना दुख हुआ था, सब खत्म हो गया। अब मुख्य रास्ते से ही कार...