Skip to main content

सातताल और नल दमयन्ती ताल

इस यात्रा वृत्तान्त को शुरू से पढने के लिये यहां क्लिक करें
22 मार्च 2012 और मैं था कनमन में। कनमन बरेली और हल्द्वानी के बीच में बहेडी से दस किलोमीटर पहले है। यहां अपने एक दोस्त सतेंद्र रहते हैं। सुबह आराम से उठकर पहले तो मैं बहेडी गया और फिर वहां से बस पकडकर हल्द्वानी। मैं कनमन से ही लेट चला था इसलिये हल्द्वानी पहुंचने में और भी लेट हो गया। आज मुझे नैनीताल जाना था और रात को वहीं रुककर अगले दिन फिर नैनीताल घूमना था। लेकिन कल जो मैंने आगरा-बरेली रेल यात्रा की तो उसमें ठण्डी हवा चलने के कारण अंदाजा लगा लिया कि नैनीताल में सर्दी मेरी औकात से ज्यादा होगी। असल में मैं जब दिल्ली से चला था तो आगरा के लिये चला था, मुझे इसी यात्रा में नैनीताल भी जाना है, यह बात मैं भूल गया था और गरम कपडे नहीं रखे। एक यह कारण भी था नैनीताल को रद्द करने का। इसके बदले तय हुआ कि सातताल चला जाये और शाम को वापस हल्द्वानी में ही रुका जाये।
अब मुझे याद नहीं कि मैं हल्द्वानी से भीमताल तक बस से गया था या जीप से। शायद जीप से गया था और शायद बस से। खैर, कोई नहीं। भीमताल का जो मुख्य चौक है, जहां से एक रास्ता नौकुचियाताल जाता है, दोपहर एक बजे मैं वहां पहुंचा। मैं अपने निर्धारित समय से चार पांच घण्टे लेट था, इसलिये इस लेटलतीफी का कुछ नुकसान तो होना ही था। वो बात अलग है कि कोई नुकसान नहीं हुआ और मैं समय से सातताल घूमकर लौट आया।
सातताल और भीमताल के बीच में मात्र एक पहाडी ही है। यहां जाने के लिये एक सडक भी बनी है जो इस पहाडी का चक्कर काटकर इससे बचती हुई जाती है। भीमताल से जब भवाली की ओर जाते हैं तो रास्ते में एक तिराहा आता है जहां से यह सातताल वाली सडक निकलती है। इसके अलावा भीमताल से पैदल रास्ते भी हैं जो इस पहाडी के ऊपर से होकर जाते हैं। मैं ऐसे ही किसी पैदल रास्ते की तलाश में था।
मुख्य चौक पर ही मैंने एक मूंगफली वाले से पूछा तो उसने एक पैदल रास्ता बता दिया। पैदल रास्ते को पहाड में शॉर्टकट कहते हैं। ये तो ध्यान नहीं कि मैं कहां कहां से गुजरा था लेकिन इतना जरूर याद है कि बाइपास रोड का इस्तेमाल भी मैंने किया था। बाइपास रोड को जहां मैंने छोडा, वहां से बडी तेज चढाई शुरू हो जाती है। हालांकि यह भी एक मोटर रोड ही है जो आखिर में सातताल रोड पर नल दमयन्ती ताल के पास जा मिलती है। मैं इसे पहले ही भांप गया था कि यह रोड असली रोड में मिलने जा रही है, इससे मुझे उस पहाडी को शॉर्टकट से लांघने के रोमांच से मोहताज होना पडता। यह अन्दाजा होते ही मैंने यह सडक छोड दी और उस पहाडी पर ऊपर चढने लगा। ज्यादा ऊपर तो नहीं चढना पडा, हल्का रास्ता भी बना था। और ऊपर पहुंचते ही दूसरी तरफ करीब हजार फीट नीचे मुझे सातताल भी दिख गया लेकिन नीचे उतरने का रास्ता नहीं मिला।
बस, फिर होना क्या था? सूखी झाडियों के बीच से बचते-बचाते मुझे निकलना पडा। यहां जंगल में मैं अकेला था, इसलिये डर भी लगना ही था। पूरे हिमालय में तेंदुओं की कमी नहीं है। बडा दिलेर जानवर होता है तेंदुआ। यहां भी कमी नहीं है इसकी। मुझे पूरा यकीन है कि किसी ना किसी तेंदुए ने मुझे देखा जरूर होगा। उससे बचने के लिये मैं जानबूझकर ज्यादा आवाज करता हुआ चल रहा था। सूखी पत्तियां इफरात में बिखरी पडी थीं, इसलिये पैरों से ज्यादा आवाज करना मुश्किल नहीं था। इंसान तेंदुए का प्राकृतिक भोजन नहीं है, इसलिये वो इंसान पर कोई ध्यान नहीं देता। यह बात जिम कार्बेट साहब अपनी किताबों में बार बार लिखते हैं। हालांकि एक जगह मुझे पत्तियों में खडखडाहट जैसी आवाज रुक-रुककर सुनाई पडी लेकिन जल्दी ही पता चल गया कि कुछ पक्षी उछल-कूद मचा रहे हैं, इसलिये वो आवाज आ रही है।
मतलब ये कि मैं बिना किसी परेशानी के सातताल पहुंच गया। जहां भीमताल के आसपास की सभी पहाडियां सूखी पडी थीं, वहीं सातताल के पास की पहाडियां हरी-भरी थीं। आनन्द आ गया इसे देखते ही। यहां पहले सात ताल थे लेकिन अब तीन ही बचे हैं। इनमें जो सबसे बडा है, उसके किनारे कुछ दुकानें हैं जहां खाना पीना हो जाता है। इसके अलावा रुकने का इंतजाम भी है- कुमाऊं मण्डल विकास निगम जिन्दाबाद। ताल के दो किनारे जहां बेहद आसपास आ जाते हैं, वहां छोटी सी पुलिया भी है।
मुझे पता चला था कि यहां आने वाली सडक जो भीमताल-भवाली के बीच से निकली थी, वो आगे जाकर भीमताल-हल्द्वानी रोड में जा मिलती है। मैं उसी पर जाने की सोच रहा था लेकिन स्थानीयों ने मुझे रोक दिया और भवाली वाली रोड पर ही जाने की सलाह दी। वापसी में मैं शॉर्टकट से नहीं जाना चाहता था। इसलिये छोटे-मोटे शॉर्टकट मारते हुए इसी रोड के उच्चतम बिन्दु पर पहुंचा। यहां से एक सडक भीमताल की ओर जा रही थी। यह वही सडक थी जो मैंने सातताल आते समय शॉर्टकट मारने के चक्कर में छोड दी थी। इसी से थोडा हटकर नल दमयन्ती ताल भी है। यह ताल बेहद छोटा सा ताल है। चारों तरफ पक्के घाट बने हैं और किनारे पर एक मन्दिर भी है।
शाम छह बजे तक मैं फिर से भीमताल के मुख्य चौक पर था। नैनीताल तो जाना नहीं था इसलिये मैं हल्द्वानी चला गया। रात को ठहरने के लिये बस अड्डे के पास ही दो सौ रुपये का एक बढिया कमरा लिया और पडकर सो गया। अगले दिन मुझे कालाढूंगी, खुरपा ताल और कार्बेट फाल देखकर रामनगर जाना था। रामनगर से दिल्ली तक मेरा रिजर्वेशन कार्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस से था।


जाट महाराज सातताल के रास्ते में

भीमताल से सातताल के बीच में एक लम्बी सी पहाडी है जिसको लांघने के लिये कई पैदल रास्ते बने हैं। उनमें से एक यह भी है।



भीमताल-सातताल के बीच की पहाडी का उच्चतम भाग। इसके एक तरफ भीमताल है और दूसरी ओर सातताल।

सातताल की तरफ नीचे उतरने पर मुझे ये झाडियां मिलीं। इनके बीच से रास्ता ढूंढना काफी मुश्किल और डरावना काम था।

इन्हीं झाडियों के रास्ते पर जाटराम

दूर-दूर तक कोई आदमी तो दूर, रास्ता तक नहीं मिल पा रहा था। नीचे बहुत दूर सातताल दिख रहा था, बस उसी के सहारे नीचे उतरना हो रहा था।

आखिरकार यह एक पतली सी पगडण्डी मिली

उसी पहाडी से सातताल का फोटो

सातताल के पास

सातताल

सातताल भीमताल के विपरीत काफी हरा भरा और सुन्दर है।

सातताल के जल में पहाडियों का प्रतिबिम्ब

सातताल और हरी-भरी पहाडियां

एक छोटी सी पुलिया भी है, जहां से ताल को पार किया जा सकता है।

यह है सातताल-भीमताल रोड

भीमताल की तरफ जाती सडक। यह सडक उस पहाडी का चक्कर काटकर आती है, जिसको मैं थोडी देर पहले लांघकर आया था।

नल दमयन्ती ताल

नन्हा सा नल दमयन्ती ताल
अगला भाग: कार्बेट म्यूजियम और कार्बेट फाल

आगरा नैनीताल यात्रा वृत्तान्त
1. ताजमहल
2. आगरा का किला
3. आगरा- बरेली पैसेंजर ट्रेन यात्रा
4. सातताल और नल दमयन्ती ताल
5. कार्बेट म्यूजियम और कार्बेट फाल

Comments

  1. वाकई खूबसूरत है सातताल।

    ReplyDelete
  2. ऐसे मनोरम दृश्यों में तो घंटों बिताये जा सकते हैं।

    ReplyDelete
  3. मन निर्मल कर देने वाले दृश्‍य.

    ReplyDelete
  4. नीरज भाई आपका यात्रा वृत्तान्त पढ़ कर मन खुश हो जाता हैं, आपके बहाने से हम भी सैर कर लेते हैं, हमारी शुभकामनाये आपके साथ हैं

    ReplyDelete
  5. वाह वही कमाल कर दिया आपने ! अकेले ही निकल लिए जंगलो के रास्ते तालो को ढूंढने...डर नहीं लगा आपको...?
    नल दमयंती ताल हमारा भी देखा हुआ छोटा पर सुंदर हैं... इसमें ढेर सारी मछलियाँ थी उस समय | क्या अब भी हैं ?

    ReplyDelete
  6. पिछले साल मै यहाँ गया था . सात ताल के किनारे बने वाई एम् सी ए के कैम्प में रुका था . कुमाऊ के तालो में सात ताल सबसे खूबसूरत है .

    ReplyDelete
  7. neeraj babu,main to nahi gaya hoon per aap le ke chale gaye,bahut badhiya.

    ReplyDelete
  8. is bar yahi jane ka irada hei ...tumhari jaankari kam aaegi ..

    ReplyDelete
  9. पिछली अक्टूबर में मैं भी यहाँ था। नैनीताल के सारे तालों में प्राकृतिक सुंदरता के मामले में सातताल का सानी नहीं है। पहाड़ी लांघकर आना दिलचस्प लगा।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

तिगरी गंगा मेले में दो दिन

कार्तिक पूर्णिमा पर उत्तर प्रदेश में गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गंगा के दोनों ओर बड़ा भारी मेला लगता है। गंगा के पश्चिम में यानी हापुड़ जिले में पड़ने वाले मेले को गढ़ गंगा मेला कहा जाता है और पूर्व में यानी अमरोहा जिले में पड़ने वाले मेले को तिगरी गंगा मेला कहते हैं। गढ़ गंगा मेले में गंगा के पश्चिम में रहने वाले लोग भाग लेते हैं यानी हापुड़, मेरठ आदि जिलों के लोग; जबकि अमरोहा, मुरादाबाद आदि जिलों के लोग गंगा के पूर्वी भाग में इकट्ठे होते हैं। सभी के लिए यह मेला बहुत महत्व रखता है। लोग कार्तिक पूर्णिमा से 5-7 दिन पहले ही यहाँ आकर तंबू लगा लेते हैं और यहीं रहते हैं। गंगा के दोनों ओर 10-10 किलोमीटर तक तंबुओं का विशाल महानगर बन जाता है। जिस स्थान पर मेला लगता है, वहाँ साल के बाकी दिनों में कोई भी नहीं रहता, कोई रास्ता भी नहीं है। वहाँ मानसून में बाढ़ आती है। पानी उतरने के बाद प्रशासन मेले के लिए रास्ते बनाता है और पूरे खाली क्षेत्र को सेक्टरों में बाँटा जाता है। यह मुख्यतः किसानों का मेला है। गन्ना कट रहा होता है, गेहूँ लगभग बोया जा चुका होता है; तो किसानों को इस मेले की बहुत प्रतीक्षा रहती है। ज्...

अदभुत फुकताल गोम्पा

इस यात्रा-वृत्तान्त को आरम्भ से पढने के लिये यहां क्लिक करें ।    जब भी विधान खुश होता था, तो कहता था- चौधरी, पैसे वसूल हो गये। फुकताल गोम्पा को देखकर भी उसने यही कहा और कई बार कहा। गेस्ट हाउस से इसकी दूरी करीब एक किलोमीटर है और यहां से यह विचित्र ढंग से ऊपर टंगा हुआ दिखता है। इसकी आकृति ऐसी है कि घण्टों निहारते रहो, थकोगे नहीं। फिर जैसे जैसे हम आगे बढते गये, हर कदम के साथ लगता कि यह और भी ज्यादा विचित्र होता जा रहा है।    गोम्पाओं के केन्द्र में एक मन्दिर होता है और उसके चारों तरफ भिक्षुओं के कमरे होते हैं। आप पूरे गोम्पा में कहीं भी घूम सकते हैं, कहीं भी फोटो ले सकते हैं, कोई मनाही व रोक-टोक नहीं है। बस, मन्दिर के अन्दर फोटो लेने की मनाही होती है। यह मन्दिर असल में एक गुफा के अन्दर बना है। कभी जिसने भी इसकी स्थापना की होगी, उसी ने इस गुफा में इस मन्दिर की नींव रखी होगी। बाद में धीरे-धीरे यह विस्तृत होता चला गया। भिक्षु आने लगे और उन्होंने अपने लिये कमरे बनाये तो यह और भी बढा। आज इसकी संरचना पहाड पर मधुमक्खी के बहुत बडे छत्ते जैसी है। पूरा गोम्पा मिट्टी, लकडी व प...

जाटराम की पहली पुस्तक: लद्दाख में पैदल यात्राएं

पुस्तक प्रकाशन की योजना तो काफी पहले से बनती आ रही थी लेकिन कुछ न कुछ समस्या आ ही जाती थी। सबसे बडी समस्या आती थी पैसों की। मैंने कई लेखकों से सुना था कि पुस्तक प्रकाशन में लगभग 25000 रुपये तक खर्च हो जाते हैं और अगर कोई नया-नवेला है यानी पहली पुस्तक प्रकाशित करा रहा है तो प्रकाशक उसे कुछ भी रॉयल्टी नहीं देते। मैंने कईयों से पूछा कि अगर ऐसा है तो आपने क्यों छपवाई? तो उत्तर मिलता कि केवल इस तसल्ली के लिये कि हमारी भी एक पुस्तक है। फिर दिसम्बर 2015 में इस बारे में नई चीज पता चली- सेल्फ पब्लिकेशन। इसके बारे में और खोजबीन की तो पता चला कि यहां पुस्तक प्रकाशित हो सकती है। इसमें पुस्तक प्रकाशन का सारा नियन्त्रण लेखक का होता है। कई कम्पनियों के बारे में पता चला। सभी के अलग-अलग रेट थे। सबसे सस्ते रेट थे एजूक्रियेशन के- 10000 रुपये। दो चैप्टर सैम्पल भेज दिये और अगले ही दिन उन्होंने एप्रूव कर दिया कि आप अच्छा लिखते हो, अब पूरी पुस्तक भेजो। मैंने इनका सबसे सस्ता प्लान लिया था। इसमें एडिटिंग शामिल नहीं थी।