Skip to main content

मदमहेश्वर यात्रा

15 नवम्बर 2010, दिन सोमवार। सुबह छह बजे नाइट ड्यूटी से फारिग हुआ और छह बजकर तीन मिनट पर अहमदाबाद से हरिद्वार जाने वाली 9105 हरिद्वार मेल पकड ली। रात्रि जागरण के कारण नींद आ रही थी। जनरल डिब्बे में बैठने की ही जगह मिल जाये तो गनीमत है। इसलिये सीधे शयनयान में एक ऊपर वाली बर्थ कब्जाई, नौ बजे का अलार्म लगाया और सो गया। नौ बजे के लगभग यह गाडी मुजफ़्फ़रनगर पहुंचती है। हरिद्वार जाने के लिये मैं मुज़फ़्फ़रनगर तक ट्रेन का इस्तेमाल करता हूं और इससे आगे बस का।
परसों यानी 17 को बद्रीनाथ धाम के कपाट बन्द हो रहे हैं। कल शाम तक मैं वहां पहुंच जाऊंगा और उस उत्सव का हिस्सा बनूंगा; यही सोचकर मैं निकला था। उत्तराखण्ड में रात को बसें नहीं चलतीं। बद्रीनाथ जाने वाली बसें भी हरिद्वार और ऋषिकेश से सुबह-सुबह निकलती हैं और शाम तक वहां पहुंचती हैं। ग्यारह-साढे ग्यारह बजे हरिद्वार से बद्रीनाथ तो क्या जोशीमठ की बस भी मिलनी मुश्किल है। फिर भी देखते हैं कहां की बस मिलेगी और कहां तक पहुंच पाते हैं आज। श्रीनगर तक तो पहुंच ही सकता हूं, आगे रुद्रप्रयाग? देखा जायेगा।
साढे ग्यारह बजे हरिद्वार पहुंच गया। अगर ट्रेन से आता तो साढे बारह बजने तय थे। ऋषिकुल चौराहे पर उतरा और उतरते ही ऋषिकेश जाने वाली बस मिल गयी। घण्टे भर में ऋषिकेश। प्राइवेट बस अड्डे में घुसने भी ना पाये थे कि गोपेश्वर जाने वाली बस खडी दिख गयी। एक दो सीटें ही खाली थी, वो भी सबसे पीछे वाली। मेरे बैठते ही बस चल पडी। अब सोचना शुरू किया कि गोपेश्वर है कहां? हां, जायेगी तो श्रीनगर होकर ही। फिर आगे रुद्रप्रयाग है। गोपेश्वर कहां है? याद आया, चमोली के पास। अरे तेरे की- श्रीनगर तक ही छह बज जायेंगे यानी अंधेरा हो जायेगा। फिर एक घण्टे में सात बजे तक रुद्रप्रयाग, आठ साढे कर्णप्रयाग, साढे नौ दस बजे चमोली और साढे दस ग्यारह बजे गोपेश्वर। इतनी दूर की बस मिल जायेगी, यह उम्मीद नहीं थी।
समस्या आयी टिकट की। कहां तक की टिकट लूं। मान लो कि यह बस दस बजे चमोली पहुंचेगी। तब तक पूरा चमोली आधी नींद खींच चुका होगा। कहीं कोई कमरा मिलना भी मुश्किल हो जायेगा। फिर कल का पूरा दिन भी तो पडा है, रिस्क नहीं लेना है, अभी ऐसा करते हैं कि श्रीनगर तक की टिकट ले लेते हैं। बाकी वहां पहुंचकर देखा जायेगा।
मैंने कल रात ही भरपेट खाना खाया था। पूरी रात जगकर ड्यूटी की, फिर तुरन्त ही ट्रेन पकड ली। हां, शाहदरा स्टेशन पर दस रुपये की आठ पूरी और दो कटोरी आलू की सब्जी खायी थी। मुज़फ़्फ़रनगर में स्टेशन से बाहर निकलते ही बस मिल गयी, ऐसा ही हरिद्वार और ऋषिकेश में हुआ। कुल मिलाकर खाना नहीं खाया और इस समय मैं भूखा था। शाम छह बजे श्रीनगर पहुंचने का अन्दाजा था, इसलिये ये मानकर चल रहा था कि श्रीनगर में ही खाना मिलेगा। लेकिन भला हो देवप्रयाग का, आधे घण्टे के लिये गाडी रोक दी गयी कि नाश्ता कर लो, टट्टी-पेशाब कर लो।
ठीक छह बजे श्रीनगर पहुंचे। मैंने टिकट यही तक का लिया था, उतर गया। अंधेरा हो ही गया था। ऋषिकेश से श्रीनगर तक के पांच घण्टे के सफर में मैंने सोच लिया था ज्यादा रिस्क ना लेते हुए रुद्रप्रयाग तक चला जाये। कल का पूरा दिन है ही, बद्रीनाथ बडे आराम से पहुंच जायेंगे। सो सात बजे तक रुद्रप्रयाग।
बस से उतरते ही एक होटल वाले ने पकड लिया कि आओ, कमरा दिखाता हूं। देखने में क्या हरज है? डबल बेड था, अटैच बाथरूम-लैट्रीन और कुल मिलाकर ठीक-ठाक था। बोला कि तीन सौ रुपये। मैंने मना कर दिया कि भाई, अब तो चार धामों में से तीन तो बन्द हो ही चुके हैं। परसों चौथा भी बन्द हो जायेगा। कुल मिलाकर यात्रा सीजन खत्म हो चुका है। फिर भी तुम सीजन वाला किराया ही ले रहे हो। मैंने डेढ सौ का प्रस्ताव रखा। साफ मना कर दिया गया। मैं वापस मुड गया कि इस खत्म हो चुके सीजन में मुझे बडे आराम से सौ रुपये तक का कमरा मिल जायेगा।
थोडी दूर ही गया था कि किसी ने पीछे से आवाज लगाई। पूछा कि कमरा चाहिये?
-हां, चाहिये।
-चलिये, मैं दिखाता हूं आपको।
-अरे, दिखाना क्या? पैसे बताओ।
-पैसे-वैसे तो होते रहेंगे। आप पहले कमरा देखिये।
वो मुझे उसी होटल में ले गया जहां से मैं मना करके आया था। मैंने गेट पर ही कह दिया कि मुझे यहां नहीं लेना है। मैं यहीं से वापस गया था।
-हां, मुझे पता है। आप डेढ सौ कह रहे थे। चलो, दो सौ दे दो।
-भाई, अगर आपको डेढ सौ में देना है तो बताओ, नहीं तो मुझसे मगजमारी करके कोई फायदा नहीं।
-ठीक है, मानोगे नहीं। डेढ सौ ही दे दो।
यह गढवाली लडका काफी कायदे से बात कर रहा था। फिर भी आधुनिकता ने असर तो किया ही है। बोला कि भाई साहब, आपके कमरे में एक डबल बेड पडा है, दो रजाई भी हैं। हमारे सब कमरे अगर भर गये तो किसी को हम आपके कमरे में ठहरा देंगे। आपके सामान की गारंटी हमारी है।
-नहीं। आप यहां से डबल बेड हटाकर सिंगल बेड लगा दो और एक रजाई उठाकर ले जाओ।
-नहीं, नहीं। वैसे तो यह नौबत आयेगी ही नहीं। फिर भी इमरजेंसी में। आप तीन सौ का कमरा आधे रेट में ले भी तो रहे हैं।
-भाई, बिल्कुल नहीं।
-असल में हमारे कई सारे रिश्तेदार आये हैं। यहां इलाज कराने आये हैं तो दिक्कत हो रही है।
-तो क्या यहां बीमार रिश्तेदारों को ठहराओगे?
-नहीं नहीं, हममें से कोई एक सोयेगा। मैं या पिताजी।
-और अगर मैंने तीन सौ रुपये दे दिये होते तो कैसे सोते?
-दिक्कत तो पडती। लेकिन कुछ ना कुछ तो कर ही लेते।
-ठीक है, अब भी कर लो। मैं इस कमरे में अकेला ही सोऊंगा।
-नहीं, अभी तो ठीक है। लेकिन अगर कुछ देर बाद कोई और ठहरने के लिये आ गया तो दिक्कत पडेगी।
-अगर आपके पास कमरे नहीं हैं तो आपने मुझे दिया क्यों? लाइये, डेढ सौ रुपये वापस दीजिये। अपने रिश्तेदारों और बाकियों को सुलाइये। मैंने आपसे जबरदस्ती तो की नहीं है। यहां रुद्रप्रयाग में मुझे बडे आराम से इतने ही रेट में इससे भी अच्छा कमरा मिल जायेगा। लाइये, पैसे वापस कीजिये। मैं जा रहा हूं।
-नहीं नहीं, आप तो बुरा मान गये। ठीक है आराम से सोइये। मैं एक रजाई ले जा रहा हूं। आपके लिये एक ही रजाई काफी होगी। कोई आपको डिस्टर्ब नहीं करेगा।
और वो एक रजाई लेकर चला गया। इधर मैं पूरी रात इत्मीनान से सोया। आखिर सुबह एक और लम्बा सफर करके बद्रीनाथ जाना था।

अगला भाग: मदमहेश्वर यात्रा - रुद्रप्रयाग से ऊखीमठ तक


मदमहेश्वर यात्रा
1. मदमहेश्वर यात्रा
2. मदमहेश्वर यात्रा- रुद्रप्रयाग से ऊखीमठ तक
3. ऊखीमठ के पास है देवरिया ताल
4. बद्रीनाथ नहीं, मदमहेश्वर चलो
5. मदमहेश्वर यात्रा- उनियाना से गौंडार
6. मदमहेश्वर यात्रा- गौंडार से मदमहेश्वर
7. मदमहेश्वर में एक अलौकिक अनुभव
8. मदमहेश्वर और बूढा मदमहेश्वर
9. और मदमहेश्वर से वापसी
10. मेरी मदमहेश्वर यात्रा का कुल खर्च

Comments

  1. बद्री नाथ मे ब्लागजगत की शाँति के लिये भी दुआ कर देना। यात्रा शुभ हो। आशीर्वाद।

    ReplyDelete
  2. यात्रा की भड़भड़ाहट की सलीके से व्यक्त किया है, पर यात्रा का आनन्द भी इसी में है।

    ReplyDelete
  3. इसे कहते है जाट की चतुराई |

    ReplyDelete
  4. अरे नीरज भाई बडा सस्ता कमरा मिला, हमे भी पता भेजना, हमारे सडे से शहर मे ही १२०० रु मे एक कमरा मिलता हे, वेसे यात्रा का विवरण बहुत सुंदर रहा, ओर जाट को चतुराई से बात करते भी पहली बार देखा, वेसे तो जाट ३०० की जगह ६०० ही दे देता हे

    ReplyDelete
  5. नीरज भाई, आपकी घुमक्‍कडी का फायदा हम लोगों को भी मिल रहा है। पर इस बार चित्र नहीं हैं, क्‍या बात है।
    ---------
    आपका सुनहरा भविष्‍यफल, सिर्फ आपके लिए।
    खूबसूरत क्लियोपेट्रा के बारे में आप क्‍या जानते हैं?

    ReplyDelete
  6. ये बिन फोटू वाली पोस्ट और किसी की भले ही हो अपने नीरज जाट की नहीं हो सकती...भाई ये कुनकी पोस्ट है...थारी ही है के? कमरा तो ना गुमा दिया...तमने?

    कमरे में सोने के लिए इतनी मगजमारी...बहुत ना इंसाफी है भाई...

    नीरज

    ReplyDelete
  7. अब आपके यात्रा वृतांत पढने में मज़ा आने लगा है /
    होतालोम के नाम भी बता दे ।
    शायद कभी ज़रूरत पड़े

    ReplyDelete
  8. बहुत खूब, नीरज भाई इसी श्रीनगर का हुआ करता था मैं कभी !

    ReplyDelete
  9. namaskar Bhai ,Aap abhi tak badrinath ji ki yatra per nahi gaye ............waha kab jaoge ...........jab badrinath ji jana to waha se age bhi jana satopanth lake tak .bot adventurour route hai ......

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

तिगरी गंगा मेले में दो दिन

कार्तिक पूर्णिमा पर उत्तर प्रदेश में गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गंगा के दोनों ओर बड़ा भारी मेला लगता है। गंगा के पश्चिम में यानी हापुड़ जिले में पड़ने वाले मेले को गढ़ गंगा मेला कहा जाता है और पूर्व में यानी अमरोहा जिले में पड़ने वाले मेले को तिगरी गंगा मेला कहते हैं। गढ़ गंगा मेले में गंगा के पश्चिम में रहने वाले लोग भाग लेते हैं यानी हापुड़, मेरठ आदि जिलों के लोग; जबकि अमरोहा, मुरादाबाद आदि जिलों के लोग गंगा के पूर्वी भाग में इकट्ठे होते हैं। सभी के लिए यह मेला बहुत महत्व रखता है। लोग कार्तिक पूर्णिमा से 5-7 दिन पहले ही यहाँ आकर तंबू लगा लेते हैं और यहीं रहते हैं। गंगा के दोनों ओर 10-10 किलोमीटर तक तंबुओं का विशाल महानगर बन जाता है। जिस स्थान पर मेला लगता है, वहाँ साल के बाकी दिनों में कोई भी नहीं रहता, कोई रास्ता भी नहीं है। वहाँ मानसून में बाढ़ आती है। पानी उतरने के बाद प्रशासन मेले के लिए रास्ते बनाता है और पूरे खाली क्षेत्र को सेक्टरों में बाँटा जाता है। यह मुख्यतः किसानों का मेला है। गन्ना कट रहा होता है, गेहूँ लगभग बोया जा चुका होता है; तो किसानों को इस मेले की बहुत प्रतीक्षा रहती है। ज्...

जाटराम की पहली पुस्तक: लद्दाख में पैदल यात्राएं

पुस्तक प्रकाशन की योजना तो काफी पहले से बनती आ रही थी लेकिन कुछ न कुछ समस्या आ ही जाती थी। सबसे बडी समस्या आती थी पैसों की। मैंने कई लेखकों से सुना था कि पुस्तक प्रकाशन में लगभग 25000 रुपये तक खर्च हो जाते हैं और अगर कोई नया-नवेला है यानी पहली पुस्तक प्रकाशित करा रहा है तो प्रकाशक उसे कुछ भी रॉयल्टी नहीं देते। मैंने कईयों से पूछा कि अगर ऐसा है तो आपने क्यों छपवाई? तो उत्तर मिलता कि केवल इस तसल्ली के लिये कि हमारी भी एक पुस्तक है। फिर दिसम्बर 2015 में इस बारे में नई चीज पता चली- सेल्फ पब्लिकेशन। इसके बारे में और खोजबीन की तो पता चला कि यहां पुस्तक प्रकाशित हो सकती है। इसमें पुस्तक प्रकाशन का सारा नियन्त्रण लेखक का होता है। कई कम्पनियों के बारे में पता चला। सभी के अलग-अलग रेट थे। सबसे सस्ते रेट थे एजूक्रियेशन के- 10000 रुपये। दो चैप्टर सैम्पल भेज दिये और अगले ही दिन उन्होंने एप्रूव कर दिया कि आप अच्छा लिखते हो, अब पूरी पुस्तक भेजो। मैंने इनका सबसे सस्ता प्लान लिया था। इसमें एडिटिंग शामिल नहीं थी।

डायरी के पन्ने-32

ध्यान दें: डायरी के पन्ने यात्रा-वृत्तान्त नहीं हैं। इस बार डायरी के पन्ने नहीं छपने वाले थे लेकिन महीने के अन्त में एक ऐसा घटनाक्रम घटा कि कुछ स्पष्टीकरण देने के लिये मुझे ये लिखने पड रहे हैं। पिछले साल जून में मैंने एक पोस्ट लिखी थी और फिर तीन महीने तक लिखना बन्द कर दिया। फिर अक्टूबर में लिखना शुरू किया। तब से लेकर मार्च तक पूरे छह महीने प्रति सप्ताह तीन पोस्ट के औसत से लिखता रहा। मेरी पोस्टें अमूमन लम्बी होती हैं, काफी ज्यादा पढने का मैटीरियल होता है और चित्र भी काफी होते हैं। एक पोस्ट को तैयार करने में औसतन चार घण्टे लगते हैं। सप्ताह में तीन पोस्ट... लगातार छह महीने तक। ढेर सारा ट्रैफिक, ढेर सारी वाहवाहियां। इस दौरान विवाह भी हुआ, वो भी दो बार। आप पढते हैं, आपको आनन्द आता है। लेकिन एक लेखक ही जानता है कि लम्बे समय तक नियमित ऐसा करने से क्या होता है। थकान होने लगती है। वाहवाहियां अच्छी नहीं लगतीं। रुक जाने को मन करता है, विश्राम करने को मन करता है। इस बारे में मैंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा भी था कि विश्राम करने की इच्छा हो रही है। लगभग सभी मित्रों ने इस बात का समर्थन किया था।