मैंने अपनी मदमहेश्वर यात्रा 15 नवम्बर 2010 को शुरू की थी और 20 नवम्बर को खत्म की। इन पांच दिनों में जो कुछ खर्च हुआ, ज्यों का त्यों सामने रख रहा हूं।
15 नवम्बर 2010
दिल्ली शाहदरा से मुजफ्फरनगर ट्रेन का जनरल टिकट 38 रुपये
शाहदरा स्टेशन पर पूरी सब्जी 10 रुपये
मुजफ्फरनगर से हरिद्वार (बस से) 58 रुपये
हरिद्वार से ऋषिकेश (बस से) 20 रुपये
ऋषिकेश से श्रीनगर (बस से) 100 रुपये
देवप्रयाग में एक दर्जन केले 25 रुपये
देवप्रयाग में दो समोसे 10 रुपये
श्रीनगर से रुद्रप्रयाग (बस से) 30 रुपये
रुद्रप्रयाग में कमरा 150 रुपये
रुद्रप्रयाग में डिनर 40 रुपये
15 नवम्बर का कुल खर्चा 481 रुपये
16 नवम्बर 2010
रुद्रप्रयाग में अखबार 3 रुपये
रुद्रप्रयाग से कुण्ड (जीप से) 40 रुपये
कुण्ड से ऊखीमठ (जीप से) 10 रुपये
ऊखीमठ में नाश्ता 49 रुपये
ऊखीमठ से मस्तूरा (जीप से)- दो जने 30 रुपये
सारी गांव में चाय- दो जने 12 रुपये
देवरिया ताल पर मैगी+चाय- दो जने 70 रुपये
मनसूना में चाय-बिस्कुट- दो जने 15 रुपये
मनसूना से उनियाना- दो जने 30 रुपये
16 नवम्बर का कुल खर्चा 259 रुपये
16 नवम्बर को दोपहर से मेरे साथ गाइड भरत भी चल रहा था। वह 1500 रुपये में तय हुआ था और खाना आदि खर्चा भी मेरी ही तरफ से दिया जाना था।
17 नवम्बर 2010
उनियाना में कमरा और खाना 250 रुपये
रांसी में चाय 10 रुपये
गौंडार में मैगी और चाय 65 रुपये
खटरा में लंच- दो जने 30 रुपये
खटरा में बैटरी सेल 30 रुपये
17 नवम्बर का कुल खर्चा 385 vरुपये
18 नवम्बर 2010मदमहेश्वर में कमरा 200 रुपये
मदमहेश्वर में नाश्ता और लंच 290 रुपये
मन्दिर में दान (102+10) 112 रुपये
खटरा में सेवईं 50 रुपये
18 नवम्बर का कुल खर्चा 652 रुपये
जब मैं यात्रा के लिये घर से निकला था तो बद्रीनाथ के लिये निकला था। इसलिये दो पडोसियों ने 51-51 रुपये दिये थे। बाद में 10 रुपये मैंने भी अपनी तरफ से चढा दिये। वैसे तो पडोसियों के दिये 102 रुपये मुझे अपने खाते में नहीं लिखने चाहिये लेकिन अन्त समय में वे मेरी जेब से निकले थे, इसलिये अपना खर्चा माना गया है।
19 नवम्बर 2010
गौंडार में कमरा 100 रुपये
गौंडार में खाना (डिनर+नाश्ता) 198 रुपये
उनियाना में चाय-बिस्कुट 15 रुपये
उनियाना से चन्द्रापुरी (बस से) 80 रुपये
चन्द्रापुरी में भरत को विदा किया 1500 रुपये
चन्द्रापुरी से रुद्रप्रयाग (जीप से) 30 रुपये
रुद्रप्रयाग में 6 केले 10 रुपये
रुद्रप्रयाग में मूंगफली 10 रुपये
रुद्रप्रयाग से श्रीनगर (जीप से) 40 रुपये
श्रीनगर से ऋषिकेश (जीप से) 130 रुपये
ऋषिकेश से हरिद्वार (टम्पू से) 25 रुपये
19 नवम्बर का कुल खर्चा 2138 रुपये
20 नवम्बर 2010हरिद्वार से सहारनपुर (ट्रेन से) 40 रुपये
सहारनपुर से मेरठ (ट्रेन से) 30 रुपये
सहारनपुर में खाना 20 रुपये
मेरठ से घर 7 रुपये
20 नवम्बर का कुल खर्चा 97 रुपये
पूरी यात्रा का कुल खर्च15 नवम्बर 481 रुपये
16 नवम्बर 259 रुपये
17 नवम्बर 385 रुपये
18 नवम्बर 652 रुपये
19 नवम्बर 2138 रुपये
20 नवम्बर 97 रुपये
कुल खर्चा 4012 रुपये
अगर भरत को दिये गये 1500 रुपये और उस पर खर्च किये गये लगभग 512 रुपये को निकाल दिया जाये तो मेरा अकेले का कुल खर्च 2000 रुपये बैठता है।
महंगा थोडे ही है?
मदमहेश्वर यात्रा
1. मदमहेश्वर यात्रा
2. मदमहेश्वर यात्रा- रुद्रप्रयाग से ऊखीमठ तक
3. ऊखीमठ के पास है देवरिया ताल
4. बद्रीनाथ नहीं, मदमहेश्वर चलो
5. मदमहेश्वर यात्रा- उनियाना से गौंडार
6. मदमहेश्वर यात्रा- गौंडार से मदमहेश्वर
7. मदमहेश्वर में एक अलौकिक अनुभव
8. मदमहेश्वर और बूढा मदमहेश्वर
9. और मदमहेश्वर से वापसी
10. मेरी मदमहेश्वर यात्रा का कुल खर्च
15 नवम्बर 2010
दिल्ली शाहदरा से मुजफ्फरनगर ट्रेन का जनरल टिकट 38 रुपये
शाहदरा स्टेशन पर पूरी सब्जी 10 रुपये
मुजफ्फरनगर से हरिद्वार (बस से) 58 रुपये
हरिद्वार से ऋषिकेश (बस से) 20 रुपये
ऋषिकेश से श्रीनगर (बस से) 100 रुपये
देवप्रयाग में एक दर्जन केले 25 रुपये
देवप्रयाग में दो समोसे 10 रुपये
श्रीनगर से रुद्रप्रयाग (बस से) 30 रुपये
रुद्रप्रयाग में कमरा 150 रुपये
रुद्रप्रयाग में डिनर 40 रुपये
15 नवम्बर का कुल खर्चा 481 रुपये
16 नवम्बर 2010
रुद्रप्रयाग में अखबार 3 रुपये
रुद्रप्रयाग से कुण्ड (जीप से) 40 रुपये
कुण्ड से ऊखीमठ (जीप से) 10 रुपये
ऊखीमठ में नाश्ता 49 रुपये
ऊखीमठ से मस्तूरा (जीप से)- दो जने 30 रुपये
सारी गांव में चाय- दो जने 12 रुपये
देवरिया ताल पर मैगी+चाय- दो जने 70 रुपये
मनसूना में चाय-बिस्कुट- दो जने 15 रुपये
मनसूना से उनियाना- दो जने 30 रुपये
16 नवम्बर का कुल खर्चा 259 रुपये
16 नवम्बर को दोपहर से मेरे साथ गाइड भरत भी चल रहा था। वह 1500 रुपये में तय हुआ था और खाना आदि खर्चा भी मेरी ही तरफ से दिया जाना था।
17 नवम्बर 2010
उनियाना में कमरा और खाना 250 रुपये
रांसी में चाय 10 रुपये
गौंडार में मैगी और चाय 65 रुपये
खटरा में लंच- दो जने 30 रुपये
खटरा में बैटरी सेल 30 रुपये
17 नवम्बर का कुल खर्चा 385 vरुपये
18 नवम्बर 2010मदमहेश्वर में कमरा 200 रुपये
मदमहेश्वर में नाश्ता और लंच 290 रुपये
मन्दिर में दान (102+10) 112 रुपये
खटरा में सेवईं 50 रुपये
18 नवम्बर का कुल खर्चा 652 रुपये
जब मैं यात्रा के लिये घर से निकला था तो बद्रीनाथ के लिये निकला था। इसलिये दो पडोसियों ने 51-51 रुपये दिये थे। बाद में 10 रुपये मैंने भी अपनी तरफ से चढा दिये। वैसे तो पडोसियों के दिये 102 रुपये मुझे अपने खाते में नहीं लिखने चाहिये लेकिन अन्त समय में वे मेरी जेब से निकले थे, इसलिये अपना खर्चा माना गया है।
19 नवम्बर 2010
गौंडार में कमरा 100 रुपये
गौंडार में खाना (डिनर+नाश्ता) 198 रुपये
उनियाना में चाय-बिस्कुट 15 रुपये
उनियाना से चन्द्रापुरी (बस से) 80 रुपये
चन्द्रापुरी में भरत को विदा किया 1500 रुपये
चन्द्रापुरी से रुद्रप्रयाग (जीप से) 30 रुपये
रुद्रप्रयाग में 6 केले 10 रुपये
रुद्रप्रयाग में मूंगफली 10 रुपये
रुद्रप्रयाग से श्रीनगर (जीप से) 40 रुपये
श्रीनगर से ऋषिकेश (जीप से) 130 रुपये
ऋषिकेश से हरिद्वार (टम्पू से) 25 रुपये
19 नवम्बर का कुल खर्चा 2138 रुपये
20 नवम्बर 2010हरिद्वार से सहारनपुर (ट्रेन से) 40 रुपये
सहारनपुर से मेरठ (ट्रेन से) 30 रुपये
सहारनपुर में खाना 20 रुपये
मेरठ से घर 7 रुपये
20 नवम्बर का कुल खर्चा 97 रुपये
पूरी यात्रा का कुल खर्च15 नवम्बर 481 रुपये
16 नवम्बर 259 रुपये
17 नवम्बर 385 रुपये
18 नवम्बर 652 रुपये
19 नवम्बर 2138 रुपये
20 नवम्बर 97 रुपये
कुल खर्चा 4012 रुपये
अगर भरत को दिये गये 1500 रुपये और उस पर खर्च किये गये लगभग 512 रुपये को निकाल दिया जाये तो मेरा अकेले का कुल खर्च 2000 रुपये बैठता है।
महंगा थोडे ही है?
मदमहेश्वर यात्रा
1. मदमहेश्वर यात्रा
2. मदमहेश्वर यात्रा- रुद्रप्रयाग से ऊखीमठ तक
3. ऊखीमठ के पास है देवरिया ताल
4. बद्रीनाथ नहीं, मदमहेश्वर चलो
5. मदमहेश्वर यात्रा- उनियाना से गौंडार
6. मदमहेश्वर यात्रा- गौंडार से मदमहेश्वर
7. मदमहेश्वर में एक अलौकिक अनुभव
8. मदमहेश्वर और बूढा मदमहेश्वर
9. और मदमहेश्वर से वापसी
10. मेरी मदमहेश्वर यात्रा का कुल खर्च
घुमक्कडी ज़िन्दाबाद!
ReplyDeleteपूरी यात्रा में तो ट्रेन का किराया नगण्य था।
ReplyDeleteकेले में मोलभाव करते तो ५ रुपये और बच जाते. :)
ReplyDeleteनीरज जी वास्तव में आपकी घुमक्कड़ी सफल है.
ReplyDeleteयार नीरज जी , ये गलत बात है , आप तो लोगो को डराने पर उतर आये ! :)
ReplyDeleteअरे बेटा कुछ घर का भी ख्याल करो कि घुमक्क्डी मे ही सब खर्च करते रहोगे? अब शादी वादी कर डालो। शुभकामनायें।
ReplyDeleteवाकई सस्ती और सफल
ReplyDeleteवैसे कुछ पैसे और बच सकते थे .
ReplyDeleteट्रेन का टिकट नहीं लेना था , और पूछने पर स्टाफ बता देते !
महंगा? अजी इस से सस्ता और क्या होगा? इत्ती सारी जगह घूम ली और पल्ले से कुछ खास न गया...
ReplyDeleteनीरज
भतीजे इस साल के ग्रह योग बता रहे हैं कि तेरी शादी होने वाली है और हम लड्डू खाने वाले हैं और तेरी ये मटरगस्ती बंद होने वाली है.:)
ReplyDeleteरामराम.
काफी किफायती सफर. मगर इसमें ब्लौग रिपोर्टिंग का खर्च शामिल नहीं किया आपने. :-)
ReplyDeleteमैं तो डर गया कि कहीं आप बिल ना पकड़ा दो. ये लो फ़ोकट का मेरे साथ सैर के मजे लेते हो अब भरो :)
ReplyDeleteसच मे बहुत ही सस्ता जी लेकिन कमरा इतना सस्ता केसे मिल गया, क्या बिस्तर भी साथ होता हे या नही, चलो अब जितना घुमना हे घुम लो संगीता जी से कोई अच्छा सा मुहुरत निकलवाते हे तेरी घुडचडी के लिये
ReplyDeleteबहुत हिसाबी हो यार तुम:))
ReplyDeleteमजा अनलिमिटेड लिया, उस हिसाब से खर्च कुछ खास नहीं।
भाई नीरज, कमाल के आदमी हो, इतना घूम लिया सिर्फ २००० मे --मानना पड़ेगा --जल्दी ही अल्मोड़ा का सचित्र वर्णन बताओ --इस बार मुझे वही जाना हे ---वेसे हम तो पर्यटक हे ---आपकी तरह धुम्मकड़ नही ? आपकी पोस्ट का इन्तजार रहेगा |
ReplyDeleteहिसाब किताब की ये अभिव्यक्ति बहुत पसंद आई
ReplyDeleteहिसाब किताब की ये अभिव्यक्ति बहुत पसंद आई
ReplyDeleteSuperb
ReplyDeleteजबरदस्त यात्रा।
ReplyDeleteमजा आ जाता हैबयर नीरज भाई पोस्ट पढ़कर,वैसे आज के टाइम में ये खर्च बढ़कर 5000 तक तो हो ही जाता
ReplyDeleteपढने का शौक है और इसी वजह से कुछ दिनो पहले गूगल पर टाईप किया travel blog in hindi कई सारे blog देखने के बाद नजर पडी फूलो की घाटी पर और उसके बाद से लगातार आपके ब्लॉग के माध्यम से अद्भुत यात्राओ का आनंद ले रहा हूँ ।बहुत बहुत धन्यवाद आपका ।पूरे भारत की रोमांचक और मजेदार यात्राऐ कराने के लिए ....
ReplyDeleteनीरज जी आपकी पोस्ट को पढकर लगता है कि खुद ही वो यात्रा कर रहे हैं ।बहुत बहुत धन्यवाद आपका ।भारत भ्रमण कराने के लिये ...
ReplyDeleteलाजबाब और एक स्मरणीय यात्रा और अनुभव, आपके साथ साथ मैंने भी ऑफिस में बैठे बैठे श्री मद्महेश्वर जी की यात्रा कर ली। मद्महेशर और नीरज जाट मुसाफिर की जय
ReplyDelete