इस यात्रा वृत्तान्त को शुरू से पढने के लिये यहां क्लिक करें।
अमरनाथ से लौटते हुए एक रात तो हमने गुजारी सोनमर्ग में, दूसरी रात गुजारी श्रीनगर में। सुबह उठकर श्रीनगर से चल पडे। नाश्ता भी नहीं किया था। नाश्ता व खाना एक साथ किया अनन्तनाग के पास आकर। फिर जवाहर सुरंग भी पार कर ली और कुछ देर में पहुंच गये पटनीटॉप।
अमरनाथ से लौटते हुए एक रात तो हमने गुजारी सोनमर्ग में, दूसरी रात गुजारी श्रीनगर में। सुबह उठकर श्रीनगर से चल पडे। नाश्ता भी नहीं किया था। नाश्ता व खाना एक साथ किया अनन्तनाग के पास आकर। फिर जवाहर सुरंग भी पार कर ली और कुछ देर में पहुंच गये पटनीटॉप।
पटनीटॉप जम्मू कश्मीर राज्य में जम्मू इलाके का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। यहां हमेशा पर्यटकों की भीड रहती है। ज्यादातर पर्यटक वैष्णों देवी के दर्शन करके यहां आते हैं। जब हम पटनीटॉप पहुंचे, मेरी आंख लगी हुई थी। यहां पहुंचकर सबने मुझे जगाया। बोले कि पटनीटॉप पहुंच गये।
हम पिछले लगभग दस दिनों से उच्च पहाडों में घूम रहे थे। पटनीटॉप पहुंचकर कुछ नया-सा नहीं लगा। हां, अगर मैं सीधा दिल्ली से ही पटनीटॉप जा पहुंचता तो बहुत सुकून मिलता। अच्छा लगता। लेकिन अब वो बात नहीं रह गयी थी। यहां जाडों में बरफ भी पडती है। स्कीइंग भी होती है। गर्मियों में भी मौसम सुहावना बना रहता है। श्रीनगर से भी सुहावना।
अमरनाथ यात्रा के मौसम में यहां अत्यधिक भीड हो जाती है। इसलिये गंदगी और प्लास्टिक भी बहुत बढ जाता है। |
अमरनाथ यात्रा समाप्त।
अमरनाथ यात्रा
1. अमरनाथ यात्रा
2. पहलगाम- अमरनाथ यात्रा का आधार स्थल
3. पहलगाम से पिस्सू घाटी
4. अमरनाथ यात्रा- पिस्सू घाटी से शेषनाग
5. शेषनाग झील
6. अमरनाथ यात्रा- महागुनस चोटी
7. पौषपत्री का शानदार भण्डारा
8. पंचतरणी- यात्रा की सुन्दरतम जगह
9. श्री अमरनाथ दर्शन
10. अमरनाथ से बालटाल
11. सोनामार्ग (सोनमर्ग) के नजारे
12. सोनमर्ग में खच्चरसवारी
13. सोनमर्ग से श्रीनगर तक
14. श्रीनगर में डल झील
15. पटनीटॉप में एक घण्टा
Lage raho Neeraj Bhai,
ReplyDeleteAur Jai Badri Nath ki
वाह, पिछली बार जम्मू ये थे तो योजना बनी थी। इस बार क्रियान्वयन भी होगा।
ReplyDeleteकिसी जगह को आपके कैमरे की आँख से देखना अलग ही मजा देता है।
ReplyDeleteहमें तो पत्नीटॉप बढिया जगह लगी थी, कश्मीर नहीं देखा है ना इसलिये
प्रणाम
पटनीटॉप, वह भी बिना पटनी आई मीन पत्नी के। ऐसा कब चलेगा? :)
ReplyDeleteपटनीटॉप, वह भी बिना पटनी आई मीन पत्नी के। ऐसा कब चलेगा? :)
ReplyDelete---------
ब्लॉगर पंच बताएं, विजेता किसे बनाएं।
बहुत ख़ूबसूरत जगह है |
ReplyDeleteअति सुन्दर चित्र ...चित्र वो कह देते हैं जो शब्द नहीं कह पाते ...
ReplyDeleteनीरज जी नमस्कार, पटनीटॉप वाकई मैं बहुत सुन्दर जगह हैं. मैं खुद यहाँ पांच बार हो कर आया हूँ. चित्र बहुत सुन्दर हैं . धन्यवाद ! घुम्मकरी जिंदाबाद !!!!!!!!!!
ReplyDeleteघुम्मकरी जिंदाबाद
ReplyDeleteघुम्मकरी जिंदाबाद
घुम्मकरी जिंदाबाद
घुम्मकरी जिंदाबाद
घुम्मकरी जिंदाबाद
अभी तक गए नहीं पतनी टाप, भीड़ कि वजह से अच्छी खासी जगह भी बेकार सी लगने लगती है...गन्दगी इतनी बढ़ जाती है के प्राकर्तिक सौंदर्य गौण हो जाता है...
ReplyDeleteआपके चित्र बहुत मनभावन हैं...
नीरज
स्वर्ग से भी ज्यादा खूबसुरत ये तस्वीर है ये कश्मीर है ये कश्मीर है।
ReplyDeletebahut maza aaya aap ki yatara amaranathji ki padh ke or photo dekh ke bhi bahut maza aaya... aap ko bahut bahut dhayanawad.. ese sa-vistar yatara ka varanan dene ke liye... bahut maza aaya... aap ka aabhar...
ReplyDeleteआज ही अमरनाथ यात्रा का पूरा विवरण पढ़ा. बहुत ही शानदार नीरज भाई!
ReplyDelete