इस यात्रा वृत्तान्त को आरम्भ से पढने के लिये यहां क्लिक करें।
जयपुर वाला जंतर मंतर हवामहल के पास ही है। हवामहल की ऊपरी मंजिल से यह दिखता भी है।
जंतर मंतर महाराजा जयसिंह द्वितीय के काल में बनवाया गया था। शायद उन्होंने ही दिल्ली में भी बनवाया था। दिल्ली वाला अपना देखा हुआ नहीं है। बताते हैं कि जयपुर वाला जंतर मंतर ज्यादा विशाल है।
यहां विदेशियों का आगमन बहुत ज्यादा होता है। और वे इसकी गणितीय गणनाओं में दिलचस्पी भी लेते हैं। इसलिये उन गणनाओं को समझाने के लिये यहां गाइडों की भरमार है। हमारे लिये तो जंतर मंतर की ‘इमारतें’ फोटू खींचने की जगहें हैं।
जयपुर वाला जंतर मंतर हवामहल के पास ही है। हवामहल की ऊपरी मंजिल से यह दिखता भी है।
जंतर मंतर महाराजा जयसिंह द्वितीय के काल में बनवाया गया था। शायद उन्होंने ही दिल्ली में भी बनवाया था। दिल्ली वाला अपना देखा हुआ नहीं है। बताते हैं कि जयपुर वाला जंतर मंतर ज्यादा विशाल है।
यहां विदेशियों का आगमन बहुत ज्यादा होता है। और वे इसकी गणितीय गणनाओं में दिलचस्पी भी लेते हैं। इसलिये उन गणनाओं को समझाने के लिये यहां गाइडों की भरमार है। हमारे लिये तो जंतर मंतर की ‘इमारतें’ फोटू खींचने की जगहें हैं।
अगला भाग: सिटी पैलेस, जयपुर
जयपुर यात्रा
1. जयपुर यात्रा-आमेर किला
2. जयपुर की शान हवामहल
3. जयपुर का जन्तर मन्तर
4. सिटी पैलेस, जयपुर
5. नाहरगढ किला, जयपुर
suder chitra
ReplyDeletemushafir ho yaro
na dar he na thikana
नीरज,
ReplyDeleteआपकी घुमक्कड़ी वाली पोस्टें मुझे इसलिए पसंद हैं क्योंकि आप लिखने से ज्यादा तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं. अपनी तो घर बैठे ही सारी घुमक्कड़ी हो जाती है. वैसे सच कहूँ तो आपकी पोस्टें देखकर मेरे मन में तो ईर्ष्यावश एक ही ख्याल आता है की प्यारे घूम लो जब गृहस्थी के कोल्हू में जुतोगे तो हमारी तरह एक ही जगह पर मिलोगे.
इस स्थान पर कई बार गया हूँ। यह हमेशा आकर्षित करता है।
ReplyDeleteहमें तो देशी ही ज्यादा पसंद है, जाट भी और खाट भी:)
ReplyDeleteखूबसूरत तस्वीरें और शानदार पोस्ट, हमेशा की तरह।
जुटया रह छोरे घुमक्कड़ी में. जद तक ’नून तेल लाकड़ी’ ते बच रया है।
बहुत खुद यहां तो सारे ही फ़िरंगी दिख रहे हे, चित्र बहुत सुंदर राम राम
ReplyDeletenice
ReplyDeleteबधाई! शर्ट बदल ली आपने :)
ReplyDeleteप्रणाम
वाह, वाह गुरु , आपने तो सारे ही चित्र एक-एक कर खूबसूरती से उतारे !
ReplyDeleteअभी भी वैसा का वैसा है जैसा बरसों पहले था...बहुत गज़ब है ये जंतर मंतर...
ReplyDeleteनीरज
खूबसूरत तश्वीरें। आपकी घुमक्कड़ी देख कर कुछ-कुछ होता है।
ReplyDeleteआप अच्छे फोटोग्राफर भी बनते जा रहे हैं।
ReplyDeleteआपका संग्रह दिनों दिन विशाल होता जा रहा है | शुभकामनाये |
ReplyDeleteबहतु अच्छी तस्वीरें ओर जानकारी .
ReplyDeleteघर बैठे सुन्दर दृश्य दिखाने के लिऐ धन्यवाद ।
ReplyDeleteशायद जंतर मंतर का रास्ता हवामहल के आगे से बाज़ार होते हुए जाता है, बहुत पहले गया था इसलिए पक्का मालूम नहीं है
ReplyDelete