Skip to main content

शिव का स्थान है - शिवखोडी

इस यात्रा वृत्तान्त को शुरू से पढने के लिये यहां क्लिक करें
एक बार की बात है। एक असुर था- भस्मासुर। उसने शिवजी से वरदान ले लिया था कि वो जिसके सिर पर भी हाथ रखेगा, भस्म हो जायेगा। इसका पहला प्रयोग उसने शिवजी पर ही करना चाहा। शिवजी की जब जान पर बन आयी तो शिवजी जान बचाकर दौडे। लेकिन भस्मासुर भी कोई लंगडा नही था, शिवजी का पीछा किया। वे एक गुफा में जा घुसे। फिर अपने त्रिशूल से गुफा के अन्दर ही संकरा सा रास्ता बनाते बनाते और अन्दर घुसते रहे। हां, उन्होने इस गुफा का रास्ता भी बन्द कर दिया था। भस्मासुर बाहर ही बैठ गया। कभी ना कभी तो बाहर निकलेंगे ही। शिवजी नहीं निकले। फिर आये विष्णुजी, माता पार्वती का वेश बनाकर। भस्मासुर मोहित हो गया। बोला कि हे पार्वती, मुझसे विवाह करो। पार्वती ने शर्त रख दी कि अगर तुम भोले शंकर की तरह ताण्डव नृत्य करो, तो विवाह हो सकता है। भस्मासुर बोला कि ताण्डव तो मुझे आता ही नही है। पार्वती ने कहा कि, मुझे आता है, मेरे साथ करो। भस्मासुर खुश। पार्वती की नकल करने लगा। जैसे ही पर्वती ने अपना हाथ अपने सिर पर रखा, भस्मासुर ने भी ऐसा ही किया और भस्मासुर ध्वस्त।

कथा में इसके बाद हुआ ये कि सभी ने शिवजी से विनती की और सभी तैतीस करोड देवता उसी गुफा में विराजमान हो गये। आज इस गुफा का नाम है – शिवखोडी। इसे अंग्रेजी में शिवखोरी व स्थानीय लोग शिवखोली कहते हैं। यह जम्मू से करीब 100 किलोमीटर दूर राजौरी जिले में है (या फिर रेयासी जिला भी हो सकता है) और कटरा से 85 किलोमीटर दूर है। कटरा से टैक्सियां व प्राइवेट बसें भी चलती हैं। सुबह को कटरा से चलकर शाम तक वापस भी आ सकते हैं।
मैं, रोहित और रामबाबू। वैष्णों देवी के दर्शन करके शाम तक कटरा आये। रोहित ने आने से पहले ही कह दिया था कि उसे छुट्टी नहीं मिली है, इसलिये वो 28 दिसम्बर को ही वापस जायेगा। लेकिन रामबाबू ने ऐसी कोई बात नही बताई। उसने तो मुझसे ये भी कह दिया था कि जब तेरा मन करे, वापसी का तभी का रिजर्वेशन करा ले। लेकिन अब सब कुछ मुकर गया। बोला कि मैं तो रोहित के साथ ही जाऊंगा, रोहित रुकेगा तो रुकूंगा, नहीं तो जा रहा हूं। वैसे हम दोनों का वापसी का परसों का आरक्षण था, इसलियी मेरा तो अभी दिल्ली जाने का कोई मतलब ही नही। अगर रामबाबू रुक जाता तो मैं उस कुत्ते कमीने को पटनी टॉप भी घुमा लाता। लेकिन लाख गालियां सुनने की बावजूद भी वो नहीं रुका और मैं अकेला रह गया।
अगले दिन शिवखोडी की बस पकडी और चल पडे। रेयासी से पहले चेनाब नदी पार करके बढते रहे। यह सडक अभी तक ग्रामीण सडक ही थी, लेकिन अब शिवखोडी की वजह से धीरे धीरे भीड बढ रही है तो इसका भी बढियाकरण चल रहा है। आने वाले चार-पांच सालों में यह स्थान भी वैष्णों देवी की तरह ही श्रद्धालुओं ही हिट लिस्ट में शामिल हो जायेगा और फिर देखना वहां भीड के नजारे। रनसू गांव से गुफा चार किलोमीटर दूर् पैदल है। सारा मार्ग बिल्कुल ऐसा ही है जैसा कि वैष्णों देवी का। पोनी व पालकी वाले रनसू में मिल जाते हैं। सारा रास्ता दूधगंगा के साथ साथ बढता है।
गुफा का आकार डमरू जैसा है। शुरू में काफी बडी गुफा है, फिर बेहद संकरा रास्ता है। करीब सौ मीटर के बाद फिर असली गुफा आती है, जिसमे तेतीस करोड देवी-देवता विराजमान हैं। गुफा के सौ मीटर वाले भाग में कोई भी सीधा खडा होकर नहीं चल सकता। यह इतनी संकरी है कि दीवारें पेट व कमर दोनों को छूती हैं। गुफा में कैमरा व मोबाइल ले जाना मना है। इसलिये मेरे पास अन्दर का एक भी फोटू नहीं है।
गुफा अन्दर से काफी बडी है, इसमें सौ डेढ सौ आदमी आराम से आ सकते हैं। अन्दर शिवजी की एक प्रतिमा है। ऐसा लगता है कि भोले बाबा ने अपने पीछे जटाओं के नीचे माता पार्वती को छुपा रखा है। बगल में ही गणेश व कार्तिकेय हैं। सभी आकृतियां प्राकृतिक हैं। दीवार के एक हिस्से में राम दरबार है, जिसमें सीता, राम, लक्ष्मण व हनुमान हैं। थोडा हटकर शिवलिंग भी है। कुछ दूर त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु व महेश हैं। अब एक चमत्कार देखिये। शिवजी की प्रतिमा, शिवलिंग व त्रिदेव वाली मूर्ति में केवल शिवजी के ऊपर गुफा की छत से पानी टपकता रहता है। यह गंगा है, दूधगंगा। गुफा की छत कम से कम दस मीटर ऊंची है। कहते हैं कि शिवरात्रि वाले दिन यहां दूध टपकता है। ऊपर छत के पास शेषनाग की स्पष्ट आकृति है ग्यारह फनों वाली। ऐसा भी लगता है कि किसी ने गुफा की दीवारों के ऊपर छत को रख दिया हो, दीवारों व छत के बीच में एक काफी चौडी दरार सी है। यह दरार पूरी गुफा में गोलाई लिये है। इसे विष्णु का चक्र माना गया है जो सभी की विपत्तियों से रक्षा करता है।
जिस रास्ते से लोग इस गुफा में प्रवेश करते हैं, संकरा होने की वजह से इसी से वापस नहीं जाते। वैष्णों देवी की तर्ज पर ही एक कृत्रिम गुफा भी बना रखी है, इसका उपयोग केवल बाहर निकलने के लिये ही होता है। इसी मुख्य गुफा में से ही दो गुफायें और भी जाती दिखती हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि इनमे से एक अमरनाथ जाती है। वैसे इन दोनों को दूर से ही दिखा दिया जाता है, कोई उनकी तरफ जाता नहीं है।
इस बार जब भी वैष्णों देवी जाओगे तो समय निकालकर शिवखोडी भी चले जाना। अगर आपमें भक्ति भावना ना भी हो या आप नास्तिक हों, तो भी कुदरत का एक चमत्कार देखने में क्या बुराई है? पहाडों में लगातार पानी रहने से इस तरह की आकृतियां बन जाती हैं। अगर किसी गुफा में पानी बह रहा है तो पानी व पत्थर के मेल से उसमें देवी देवताओं की आकृतियां उभरना तय है। जब गुफा में ऊपर से पानी टप टप टपकेगा, तो नीचे पानी तो बह जायेगा, बस रह जायेगा चूना, जिसे हम शिवलिंग कह देते हैं।

किन्हीं अज्ञात तकनीकी कारणों से फोटो दिख नहीं रहे हैं. 
(रास्ते में पडने वाली चेनाब नदी)


(पौनी गांव में बस आधा घण्टा रुकी थी)


(ये यहां की स्थानीय बसें हैं)

(आजकल रास्ते का पुनर्निमाण चल रहा है)

(रनसू से पैदल रास्ता शुरू हो जाता है, पूरा रास्ता मनमोहक है)

(दूधगंगा)

(वैष्णों देवी की ही तरह यहां भी रास्ता पक्का व साफ सुथरा है)


(चारों तरफ वादियां हैं)

(यह है गुफा का प्रवेश द्वार। शुरू में यह काफी बडी है, फिर बेहद संकरी हो जाती है और फिर आती है असली गुफा कम से कम दो सौ मीटर के बाद)

(कुछ और नजारे)






वैष्णों देवी यात्रा श्रंखला
1. चलूं, बुलावा आया है
2. वैष्णों देवी यात्रा
3. जम्मू से कटरा
4. माता वैष्णों देवी दर्शन
5. शिव का स्थान है- शिवखोडी
6. जम्मू- ऊधमपुर रेल लाइन

Comments

  1. रोचक कथा, शानदार विवरण और उम्दा तस्वीरें..


    जब तुम्हें ऐसा लगा कि यह इतनी संकरी है कि दीवारें पेट व कमर दोनों को छूती हैं

    -तो हम तो फंस ही जायेंगे. :)

    ReplyDelete
  2. वाह बहुत बढ़िया... क्या चित्र हैं।

    ReplyDelete
  3. मज़ा नहीं आया, तुमसे बात नहीं कर पाया ...मगर तुम्हारा एक फैन मैं भी हूँ ....

    ReplyDelete
  4. abhi tasveere dekhi hai ab ktha padhte hai tasveere bhut hi achhi hai
    jai bhole .jai baba mungipa

    ReplyDelete
  5. ktha bhi achhi or jagh bhi achi shandar jankari ke liye achi achi shubhkamnaye

    ReplyDelete
  6. वाह भाई भटकती आत्मा. आनंद आगया, पुरानी यात्रा की याद दिलादी आज तो.

    रामराम.

    ReplyDelete
  7. ये नयी जगह बताई आपने...जय हो...लोग माता के दरबार का दर्शन कर वापस हो लेते हैं और कुछ पत्नी टाप पर जाते हैं लेकिन शिव खेडी जाने वाले बहुत कम मिले...आप सबसे अलग हो जी...वाह...फोटो भी जोरदार खींचे हैं आपने...
    नीरज

    ReplyDelete
  8. आपने पूछा था कौन सी पोस्ट पढते हो और टिप्पणी किसलिये करते हो तो भाई बता देता हूं मैं ऐसी वाली और मुसाफिर की सभी पोस्ट पढता हूं और यही बताने के लिये टिप्पणी करता हूं
    फोटुओं के लिये धन्यवाद

    राम-राम

    ReplyDelete
  9. ओह राह के मुसाफ़िर हमको भी साथ ले ले रे .....हमको भी साथ ले ले ...घुमक्कडी जिंदाबाद
    अजय कुमार झा

    ReplyDelete
  10. पोस्ट और चित्रों के माध्यम से
    उपयोगी जानकारी दी है आपने!

    ReplyDelete
  11. नीरज भाई जब भी भारत मै घुमने का मन किया तो मै तो तुम्हे ही पकडुंगा, चाहे समय हो या ना हो, भाई जब इतनी सुंदर सुंदर पोस्ट लिखोगे तो मन क्यो ना ललचाय, इस सुंदर विवरण, ओर सुंदर चित्रो के लिये आप का बहुत बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  12. भाई नीरज, छा गये तुम तो। बहुत बढिया यात्रा करवाई तुमने। वैसे मैं पंचमढी(म.प्र.) में भी इसी भस्मासुर वाली कहानी से संबंधित गुफ़ायें देख चुका हूं, हालांकि वो गुफ़ा शिवखोडी वाली गुफ़ा के मुकाबले काफ़ी छोटी है। कभी उधर का भी टूर बनाना, मेरा मानना है कि तुम्हारा जाना वसूल हो जायेगा और हमारा बताना।

    ReplyDelete
  13. बहुत खूब लिखा है आपने। मै भी पिछले साल शिव खोडी गया था। शानदार जगह है। मै तो लिखने की सोच ही रहा था कि आपने लिख ही दिया।

    ReplyDelete
  14. बहुत बढिया फोटो हैं मुसाफिर जी!!!

    ReplyDelete
  15. bahut hi rochak blog hai ...

    aap ke sansmaran /yatra vritaant fursat mein padhungee..tabhi post par kuchh tippani likh sakungee..abhi pictures bhi bahut hi slowly load ho rahi hain.

    ReplyDelete
  16. रोचक कथा, शानदार विवरण और उम्दा तस्वीरें..

    maza aa gaya

    ReplyDelete
  17. mast hi yar tu muja be la chalana ok bhai . Take Care

    ReplyDelete
  18. kya khoob ho neeraj bhai, kya kya najara dekhate ho, achha lagta h , apna dyan bhi rekha kero. main bhi bahut ghumakad tha/hoo, app ko dekh ker bahut sari yade taja ho jati h, seen yad aa jate h. Aap bahut achha vartant kerete ho. Ram Ram (thank you)

    ReplyDelete
  19. Neeraj bhai kabhi hume bhi apane saath tour par le jaoo...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब...