Skip to main content

वैष्णों देवी यात्रा

इस यात्रा वृत्तान्त को शुरू से पढने के लिये यहां क्लिक करें
वैष्णों देवी गए और फिर आये, आते ही एक शुभ काम हो गया। खैर, मेरे साथ अभी तक आप जम्मू मेल से सफ़र कर रहे हो, पानीपत से निकलते ही खर्राटे भरने लगे हो। जागने पर क्या हुआ, ये बताऊंगा मैं बाद में, पहले एक खुशखबरी। हमने एक कंप्यूटर खरीद लिया है। अपनी खाट पर बैठे-बैठे ही रजाई की भुक्कल मारकर (ओढ़कर), गोद में कीबोर्ड रखकर, बराबर में माऊस रखकर ई-आनन्द लेना शुरू कर दिया है। लेकिन सुख है, तो दुःख भी है। अरे भाई, एक कंजूस की जेब से जब पैसा निकलता है तो दुःख तो होगा ही। कोई मामूली रकम नहीं, पूरे पांच अंकों में, वो भी एक ही झटके में। चलो खैर, वापस जम्मू मेल में पहुँचते हैं, और देखते हैं कहाँ पहुँच गए।

27 दिसम्बर, 2009। सुबह के सात बजने वाले थे। मैंने रामबाबू की सीट की तरफ देखा। रामबाबू गायब था। ये तो दिमाग में आया नहीं कि टट्टी-पेशाब करने गया होगा। सोचने लगा कि ससुरा जालंधर- वालंधर में उतरा होगा, ट्रेन चल पड़ी होगी, वो वहीं रह गया होगा। ऊपर की बर्थ पर रोहित था। सो रहा था। मैंने उसे आवाज दी, उसकी चादर हिलाई-डुलाई, तब जाकर उसने 'हूँ' कहा। मैंने कहा कि -"ओये, उठ भई, देख जम्मू आने वाला है। चल, कपड़ों की तै-तू कर ले।" जबकि वास्तव में पठानकोट आने वाला था। तभी उसके बराबर में कोने में से नाममात्र बुद्धि रामबाबू उठा। रात को ठण्ड लगने की वजह से रोहित की बगल में जा घुसा था। बोला -"हैं? जम्मू आने वाला है? जय माता दी। चल भई रोहित, जल्दी से नहा-धोकर दोपहर तक वैष्णों देवी के दर्शन कर लेंगे और शाम को वापस चल पड़ेंगे। जय माता दी। नीरज, यहाँ से शाम को दिल्ली की ट्रेन कितने बजे है?"
सुनते ही रोहित ने उसे जोरदार धप (घूँसा) मारा और कहा -"ओ, कटड़ा क्या तेरा बापू जावेगा? चौदह किलोमीटर की चढ़ाई क्या तेरा फूफा करेगा?"
रामबाबू -"हैं, चौदह किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा?"
रोहित -"चलना नहीं, चढ़ना पड़ेगा।"
रामबाबू -"तो भैया, फिर मैं नहीं जाऊँगा। शेरावाली से कह देना कि बेचारा बीमार हो गया।"
मैं -"रोहित, यह आगे रास्ते में भी पंगा करेगा। ससुरे के हाथ-पैर बांध दे।"
फिर हम दोनों ने उसे घेर-घोटकर चादरों से उसके हाथ-पैर बांध दिए। कुछ मूंगफली रखी थी। हम मूंगफली खाने लगे। बीच-बीच में दाने उसे भी देते रहे। वो पड़ा-पड़ा ही मुंह खोल देता था। हम दो-तीन दाने मुंह में डाल देते थे। थोड़ी देर बाद मैंने उसके मुंह में छिलके डाल दिए। हा हा हा हा। उसे ना तो उगलते बना, ना ही निगलते।
खैर, पठानकोट पहुँचे। यहाँ पर गाडी का करीब आधे घंटे का ठहराव है। रामबाबू के बंधन खोल दिए गए। कांगड़ा की तरफ देखा, धुंध थी। मौसम साफ़ होता तो, धौलाधार की बरफ दिखती। यहीं से एक छोटी लाइन पर टॉय ट्रेन भी चलती है-कांगड़ा रेल। यह बैजनाथ होते हुए जोगिन्दर नगर तक जाती है। जब मैं रोहित को छोटी लाइन के प्लेटफोर्म पर ले गया तो छोटी सी पटरी को देखकर वो खुश हो गया।
माधोपुर के बाद रावी नदी पार करके जम्मू कश्मीर राज्य शुरू हो जाता है। पहली बार जम्मू कश्मीर में प्रवेश किया था। यह इलाका डोगरा लैंड भी कहलाता है। आजादी से पहले जम्मू के लिए रेल लाइन सियालकोट से थी। सियालकोट पाकिस्तान में चला गया। जम्मू का रेल संपर्क बाकी देश से कट गया। फिर पठानकोट से यह लाइन बिछाई गयी जिस पर आज हम सफ़र कर रहे थे। बढ़ते यातायात को देखते हुए इसके दोहरीकरण का काम चल रहा है, साथ ही विद्युतीकरण भी होगा। जगह-जगह खम्भे ((MAST) पड़े हुए थे। आतंकवाद के खतरे की वजह से हर किलोमीटर पर चेक पोस्ट बनाई गयी है।
मां वैष्णोंदेवी और बाबा अमरनाथ के इस राज्य में हालात ऐसे हैं कि बाहर से आने वाला कोई भी यहाँ आने से पहले दस बार सोचता है। वो तो वैष्णों मां व अमरनाथ बाबा की शक्ति है, कुछ कश्मीर की सुन्दरता का आकर्षण है, कि हम जैसे लोग खिंचे चले आते हैं, नहीं तो डोगरा प्रदेश व हजरतबल की 'घाटी' को कौन पूछता? वो तो भारतीय सुरक्षा सेनाओं का जलवा है कि हम लोग बेखटके चले जाते हैं, नहीं तो आज इस प्रदेश में हम 'काफिर' कैसे घुसते?
चलो, अब जम्मू आने वाला है। उतरने की तैयारी करो, फिर कटड़ा चलेंगे। इस बार मजाक नहीं कर रहा हूँ, सही कह रहा हूँ। जम्मू आने वाला है - जम्मू कश्मीर की वर्तमान राजधानी। वर्तमान इसलिए कि शीतकाल चल रहा है।
(अरे, इतनी छोटी सी लाइन? पठानकोट-जोगिन्दर नगर लाइन)
.
(ओ काली टोपी वाले।)
.
(इस सफ़र के दो साथी- रोहित व रामबाबू।)
.
(रावी नदी पर नया बनता दोहरी लाइन का पुल। रावी नदी पंजाब और जम्मू कश्मीर की सीमा रेखा है।)
.
(कठुआ रेलवे स्टेशन। हर तरफ सुरक्षा।)
.
(अरे खिड़की के सरिये पर सिर टिकाकर क्या सोच रहा है?)
.
(अब तो साम्बा भी जिला बन गया है।)
.
(बड़ी ब्राहमण। शायद यह बड़ा ब्राहमण नहीं होना चाहिए था?)
.
(जब कभी मोड़ से गाडी गुजरे, तो खिड़की से हाथ निकालकर फोटू खींच लेना चाहिए।)


अगला भाग: जम्मू से कटरा

वैष्णों देवी यात्रा श्रंखला
1. चलूं, बुलावा आया है
2. वैष्णों देवी यात्रा
3. जम्मू से कटरा
4. माता वैष्णों देवी दर्शन
5. शिव का स्थान है- शिवखोडी
6. जम्मू- ऊधमपुर रेल लाइन

Comments

  1. अव्वल तो कम्प्यूटर खरीदने की मुबारकबाद...कंजूसों के जलवे भी देख लिए. :)

    घुमक्कड़ी जिन्दाबाद- वाकई. आगे इन्तजार है महाराज!

    ReplyDelete
  2. वाकई यार, किस्सागोई हजब की करते हो. ऐसी सहज और प्रवाहमान भाषा पढते पढते कब आलेख खत्म होगया यह पता ही नही लगता. बहुत जोरदार.

    कंप्युटर खरीदने की शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. भूल सुधार :

    हजब = गजब

    पढा जाये.

    रामराम

    ReplyDelete
  4. पठानकोट मेरा जन्म स्थान है उसके स्टेशन के दर्शन करवा के धन्य कर दिया भाई...बहुत रोचक पोस्ट...और चित्र तो बस कमाल के हैं...आगे क्या हुआ जल्दी बताओ...
    नीरज

    ReplyDelete
  5. chaliye aapke sath hi devi maan ke darshan kar lenge

    ReplyDelete
  6. कंप्यूटर की मुबारक. रामबाबू को नमस्ते और माता दी जय. भाई बहुत अच्छा लिखता हो और हमें भी अपने साथ घुमा लाते हो तुम. आभार.

    ReplyDelete
  7. नीरज, बहुत अच्छा लिखते हो। यार, ये रामबाबू जैसे हमसफर न हों तो सफर अंग्रेजी वाला suffer हो जायेगा। रामबाबू को हमारी तरफ से समझा दो कि दो जाटों के बीच जरा ध्यान से रहे।
    क्म्पयूटर की बधाई, अब तो पोस्ट जल्दी-जल्दी छ्पेंगी न?

    ReplyDelete
  8. घुमक्कडी जिन्दाबाद......वाह.. मजा आ गया भाई..!!!!

    ReplyDelete
  9. mujhe aapki ye site bahut achhi lagi.thanks

    ReplyDelete
  10. are bhai mai bhi gaya hun bus ye train aub band ho gai hai

    ReplyDelete
  11. are bhai mai bhi gaya hun bus ye train aub band ho gai hai

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब