Skip to main content

रोहांडा में बारिश

इस यात्रा वृत्तान्त को शुरू से पढने के लिये यहां क्लिक करें
11 मई 2014, रविवार
सुन्दरनगर में हमें ज्यादा प्रतीक्षा नहीं करनी पडी। करसोग की बस आ गई। यह हमीरपुर से आई थी और यहां पौन घण्टा रुकेगी। बस के स्टाफ को खाना खाना था। ग्यारह बजे बस चल पडी। सुन्दरनगर से रोहांडा लगभग 40 किलोमीटर है। पूरा रास्ता चढाई भरा है। सुन्दरनगर समुद्र तल से जहां 850 मीटर की ऊंचाई पर है, वही रोहांडा 2140 मीटर पर। रोहांडा से ही कमरुनाग का पैदल रास्ता शुरू होता है। वहां से कमरुनाग करीब 6 किलोमीटर दूर है। हमें आज ही कमरुनाग के लिये चल पडना है। रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।
लेकिन जैसा हम सोचते हैं, अक्सर वैसा नहीं होता। जैसे जैसे रोहांडा की ओर बढते जा रहे थे, मौसम खराब होने लगा और आखिरकार बारिश भी शुरू हो गई। जब दो-ढाई घण्टे बाद रोहांडा पहुंचे, बारिश हो रही थी और तापमान काफी गिर गया था। इतना गिर गया कि बस से उतरते ही तीनों को गर्म कपडे पहनने पड गये।

यह मेरे लिये तो अप्रत्याशित नहीं था लेकिन सचिन व सुरेन्द्र के लिये अप्रत्याशित था। वे दोनों हैरान थे कि मई में जहां नीचे मैदानों में भयंकर लू चल रही है, पारा 45 डिग्री के पार चला गया है, वहीं यहां ठण्ड से ठिठुर रहे हैं। सुरेन्द्र तो बार-बार कह रहा था कि नीरज ने गर्म कपडे लाने को कहा था, नहीं तो मैं गर्म कपडे नहीं लाता। सचिन भी बार-बार यही कहे जा रहा था कि बडी भयंकर ठण्ड है।
अब कमरुनाग जाने का सवाल ही नहीं था। बारिश दो-चार मिनट के लिये रुक जाती, फिर पडने लगती। कहीं से भी आसमान खुलने के आसार नहीं थे। मेरे पास रेनकोट था, बाकी दोनों के पास नहीं था। मेरी इच्छा आज यहीं रुकने की थी। सचिन ने हालांकि कहा भी कि कुछ देर प्रतीक्षा कर लेते हैं, मौसम खुल गया तो चल पडेंगे। एक होटल में चाय पीते रहे और पकौडी खाते रहे।
मुझे हिमालय में यही बात सर्वोत्तम लगती है। बिना गडगडाहट के बारिश होती रहे, आप सुकून से किसी होटल में या टैंट में बैठे हों और चाय-पकौडी मिलती रहे। एक-एक चुस्की का, एक-एक पकौडी का स्वाद ही अलग आता है। ठण्डी हवा का एक झौंका आता हो, पूरा शरीर कांप उठता हो, फिर एक चुस्की... बस, एक चुस्की...।
रोहांडा एक छोटा सा गांव है। एक सूचना पट्ट के अनुसार इसकी जनसंख्या 275 है। अगर यह कमरुनाग का आधार-स्थल न होता तो इसे कोई नहीं पूछता। अब इसकी इतनी पूछ है कि किसी भी दिशा से कोई भी बस आये, यहां कम से कम 15 मिनट जरूर रुकती है।
जब बारिश बन्द नहीं हुई, हमें इंतजार करते करते काफी समय हो गया तो एक कमरा लेने का विचार आने लगा। वैसे तो यहां पीडब्ल्यू का रेस्ट हाउस भी है लेकिन वह हमेशा भरा रहता है। इसके अलावा एक होटल भी है। जहां हम चाय पी रहे थे, वहां से उस होटल की दूरी करीब 100 मीटर थी, लेकिन बूंदाबांदी में यह दूरी पार करनी काफी कष्टदायी रही। इसमें 300 रुपये का डबल बेडरूम था, तीसरे बिस्तर के लिये 150 रुपये अतिरिक्त लगे। लेकिन कमरा शानदार था, गीजर भी लगा था और मोबाइल-कैमरे चार्ज करने के लिये पर्याप्त चार्जिंग पॉइंट भी थे। अपनी यात्राओं में मैं अब तक पता नहीं कितनी रजाईयों में सो चुका हूं, लेकिन यहां सबसे बेहतरीन रजाईयां थीं- बेहद नरम नरम।
कुछ देर बाद फिर वहीं चले गये- चाय पीने और पकौडियां खाने। बाहर बारिश हो ही रही थी। हमें डेढ घण्टा हो गया यहीं। इसके सामने ही कमरुनाग जाने वाली सीढियां थीं। न कोई आता दिख रहा था, न कोई जाता। हम इनके बर्तनों के, पकौडियों के, समोसों के, कांच के गिलासों के, केतली के, फर्नीचर के; यानी जो भी सामने आता, फोटो खींचते रहे। और करते भी क्या?
करीब छह बजे एक बन्दे ने दुकान में प्रवेश किया। उसकी दाढी बढी हुई थी, रेनकोट पहने हुए था और पीछे कमर पर छोटा बैग लटका हुआ था। उसकी शक्ल तरुण गोयल से हू-ब-हू मिलती-जुलती थी। तरुण सुन्दरनगर का रहने वाला है और धौलाधार व पीर पंजाल के पहाडों पर ट्रैकिंग करता रहता है या फिर मोटरसाइकिल से घूमता रहता है। फोन पर हमारी तीसरे-चौथे दिन बात होती रहती है। एक बार मिले भी हैं। जब वे दिल्ली आये थे तो हमारे ही यहां रुके थे।
एक मेज पर बैग रखकर वह चाय का ऑर्डर देने आया। मैंने उसकी आवाज सुनने की कोशिश की लेकिन उसने इतना धीरे बोला कि मुझे नहीं सुनाई दिया। जब वह ऑर्डर देकर अपनी मेज पर जाने लगा तो पलभर के लिये हमारी नजरें भी मिलीं लेकिन उसकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस यात्रा पर आने से पहले मेरी तरुण से बात हुई थी। मेरा इरादा सुन्दरनगर आने पर उनसे मिलने का था। लेकिन वे इस दौरान धौलाधार में किसी ट्रैक पर जाने वाले थे। इसलिये सुन्दरनगर आने पर मैंने उनसे मिलने की कोशिश भी नहीं की। फोन बन्द था उनका, इसका अर्थ था कि वे अपनी यात्रा पर चले गये हैं।
खैर, जब दो-तीन बार हमारी नजरें मिल चुकीं और उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो मुझे सन्देह होने लगा लेकिन मन नहीं मान रहा था। उन्होंने बैग से अपना बडा वाला डीएसएलआर कैमरा निकालकर मेज पर रखा तो मेरा सन्देह यकीन में बदलने लगा। मैंने सुरेन्द्र से कहा भी कि इससे इसका नाम पूछना। वह नाम पूछता, इससे पहले ही होटल वाला बोल पडा कि ये कल गये थे, सामने इनकी बाइक खडी है। बाइक देखते ही मुझे यकीन हो गया और मेरे मुंह से अचानक निकल पडा- क्या हाल है तरुण भाई?
बस, उन्होंने भी एकदम पहचान लिया। दोनों लिपट गये एक-दूसरे से। वे मुझे हमेशा जट्टा, जाट भाई या जाटराम ही कहते हैं- ओ जाटराम, तू तो उत्तराखण्ड जाने वाला था। फिर अपने बारे में बताया कि वे धौलाधार में एक बेहद मुश्किल ट्रेक पर जाने वाले थे। लेकिन ऐन समय पर साथी ने मना कर दिया। अब भालुओं से भरे जंगल में अकेले चलने की हिम्मत नहीं है। बडे खतरनाक होते हैं हिमालयन काले भालू। उधर नहीं गया तो इधर आ गया।
फिर वे हमारे कमरे पर आ गये। काफी देर बातें होती रहीं। उन्होंने कमरुनाग से शिकारी देवी जाने के रास्ते के बारे में भी बताया। वापसी में सुन्दरनगर आने का न्यौता भी दिया।
रात जब कमरे के नीचे इसी होटल में बैठकर खाना खा रहे थे तो यहीं दो परिवार भी खाना खा रहे थे। इन्हें अब कमरुनाग जाना था। खाना खाकर यात्रा शुरू कर देंगे। सुबह सवेरे कोई मुहूर्त है पूजा-पाठ करने के लिये। उन्होंने हमने भी कहा कि उस मुहूर्त में पूजा करना बहुत अच्छा होता है, आप भी चलो लेकिन हम मुहूर्त वाले नहीं थे। रात हम सोये नहीं थे और कल भी पूरे दिन सफर पर थे तो अब हमें बस नरम नरम रजाईयां ही दिख रही थीं।

हमीरपुर- करसोग बस। इसी बस से हम रोहांडा गये।


रोहांडा में होटल की बालकनी से सुरेन्द्र फोटो खींच रहा है।

यह छोटा सा रोहांडा गांव है।

बारिश ने माहौल को खुशनुमा बना दिया था।














तरुण भाई अप्रत्याशित रूप से प्रकट हुए।

यही वो रोहांडा का एकमात्र गेस्ट हाउस है जिसमें हम रुके थे। यह फोटो फोन नम्बर के लिये लगाया है।



अब कुछ फोटो सुरेन्द्र के कैमरे से: (धन्यवाद सुरेन्द्र भाई)

यात्रा का दूसरा साथी सचिन, सुन्दरनगर बस अड्डे पर।

जाटराम रोहांडा में




तरुण भाई के साथ


अगला भाग: रोहांडा से कमरुनाग

चूडधार कमरुनाग यात्रा

1. कहां मिलम, कहां झांसी, कहां चूडधार
2. चूडधार यात्रा- 1
3. चूडधार यात्रा- 2
4. चूडधार यात्रा- वापसी तराहां के रास्ते
5. भंगायणी माता मन्दिर, हरिपुरधार
6. तराहां से सुन्दरनगर तक- एक रोमांचक यात्रा
7. रोहांडा में बारिश
8. रोहांडा से कमरुनाग
9. कमरुनाग से वापस रोहांडा
10. कांगडा रेल यात्रा- जोगिन्दर नगर से ज्वालामुखी रोड तक
11.चूडधार की जानकारी व नक्शा




Comments

  1. अचानक कोई जानकार मिल जाए वो भी बाहर,जहां लगता है की हम यहा पर अकेले है. बडा अच्छा लगता है,ऐसा लगता है की दुनिया इतनी छोटी है.
    मेरे साथ भी मनाली मे ऐसा हो चुका है वहा पर अचानक मेरे मौसा जी मिल गए.

    नीरज जी आपने सभी चीजो के फोटो खिच डाले.
    बहुत खूब....

    ReplyDelete
  2. यादगार ट्रिप रही होगी इसमें कोई शक नहीं, तरुण भाई जैसे राइडर से मिलना ही पड़ेगा !
    आपका फोटो सबसे अच्छा लगा, फेसबुक पर प्रोफाइल पिक हो सकता है.
    खैर रोहांडा नाम की एक जगह प. बंगाल में भी है !!

    ReplyDelete
  3. आपकी इस पोस्ट को ब्लॉग बुलेटिन की आज कि ब्लॉग बुलेटिन - मेहदी हसन जी की दूसरी पुण्यतिथि में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    ReplyDelete
  4. शानदार वृतांत ! जारी रहें

    मध्य जून की यात्रा का कार्यक्रम बरकरार है या कुछ बदलाव किया है उसमें ?

    ReplyDelete
  5. बहुत खूब....शानदार वृतांत नीरज जी

    ReplyDelete
  6. इसमें तेरा निचे से दूसरा फोटु जोरदार है नीरज --

    ReplyDelete
  7. may me sawan ka maja a a giya hoga,, nice , main bhi is page ke through ghumta rahta hun, practical baad me hogi,,photu dekh ker kahanhi samajh aati hai,,,,,,,

    ReplyDelete
  8. Neeraj ji, rukh sar pe surkhi a gai hai thandh jagah ghumne per,,,

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब...