Skip to main content

जयपुर यात्रा- आमेर किला

पिछले साल दिसम्बर के महीने में अचानक जयपुर का कार्यक्रम बना। यहां मैं अकेला नहीं गया बल्कि एक मित्र के साथ गया। सबसे पहले पहुंचे आमेर जो जयपुर से सात-आठ किलोमीटर पहले है। पहुंचते ही एक गाइड सिर हो गया कि मैं सरकारी गाइड हूं, सौ रुपये में आपको सबकुछ दिखा और घुमा दूंगा। मैं तो सहमत नहीं था लेकिन मित्र साहब नहीं माने। गाइड भी हमारे साथ ही हो लिया।
आमेर किला इतनी प्रसिद्ध जगह है कि कोई भी पर्यटक अपना जयपुर भ्रमण यही से शुरू करता है। अगर सभी अपना-अपना यात्रा वृत्तान्त लिखने बैठे तो शुरूआत करेंगे कि इसका नाम भगवती अम्बा के नाम पर आम्बेर (Amber) पडा जो बाद में आमेर हो गया। अकबर के सेनापति और नवरत्नों में से एक मानसिंह का नाम भी लिया जायेगा। लेकिन आज इससे ज्यादा नहीं बताऊंगा।
उस गाइड का नाम अब भूल गया हूं। लेकिन उसने मुझे बहुत प्रभावित किया। पहली बात तो ये कि बन्दा हमारे साथ पूरे किले में घूमता रहा। किले से बाहर निकले तो पास ही एक बाजार है, हाथ के बने सामान मिलते हैं। मित्र साहब घण्टे भर तक खरीदारी करते रहे। जयपुरी रजाई खरीदी। उनकी देखादेखी मैंने भी एक जयपुरी रजाई खरीद डाली, आज तक काम दे रही है। हल्की-फुल्की सौ ग्राम की और गर्म इतनी कि दिसम्बर में एक चक्कर हरिद्वार का लगा आई है। जिसने भी ओढी, बन्दा खुश नजर आया।

हां, मैं बात कर रहा था गाइड की। हमने उससे कहा कि यार, कहीं बढिया सस्ता सा कमरा दिला दो। सीधा लेक पैलेस होटल ले गया। आठ सौ का कमरा छह सौ में मिल गया। तब हमने उससे पूछा कि यार एक बात बता। तू दोपहर से हमारे साथ-साथ है। आमेर किले से लेकर बाजार में खरीदारी भी करवाई और अब अंधेरा हो गया है, अभी भी साथ ही है, मात्र सौ रुपये में। वो भी तब जबकि हमने तुझे किले में गाइडगिरी करने के लिये लिया था। बोला कि सुनो, आप दिल्ली से आये हैं। यह जयपुर है। यहां ऐसा ही होता है। जब तक सामने वाले को फुल तसल्ली नहीं मिल जाती, हम उसका पिण्ड नहीं छोडते।

Comments

  1. नीरज भाई ,बचपन में जब आठवी में पढ़ती थी तब स्कुल की पिकनिक से जयपुर गई थी चित्रों के जरिए याद ताजा हो गई | भाई नीरज अब यह शर्ट पुराना हो चला हे ?

    ReplyDelete
  2. नीरज भाई

    मै तेरह साल पहले( आमेर गया था , वहाँ मैंने करीब एक महीने गुजारे थे .तब शायद अगस्त का महीना था . जो उजाड और सुखी हुई पहाडिया आपने दिखाई है वो उस समय बिलकुल हरी भरी थी . पहाडियो की दुर्दशा देखकर दुःख हुआ . आमेर किला के जिक्र में हाथियो का जिक्र नहीं पाकर हैरानी हुई . हाथी ही तो उस किले को राजसी लुक देते है . यार एक तस्वीर तो लगा ही देनी थी हाथियो की .

    हां जयगढ़ और महरान गढ़ किलों का भ्रमण भी करना चाहिए था . जय गढ़ से तो पूरा जयपुर दिखाई देता है . जय गढ़ किले में मक्के की रोटी और सरसों का साग भी मिलता है .

    एक बात और ,यात्रा में गाइड ले लिया कर यार, गाइड जरुर कुछ नया बताते है जिन्हें हम नहीं जानते .

    ReplyDelete
  3. आपने मेरी 1995 की यादों को ताजा कर दिया। शुक्रिया।

    ---------
    ब्‍लॉगवाणी: एक नई शुरूआत।

    ReplyDelete
  4. गाइड तो बहुत सही मिल गया आपको. तसवीरें अच्छी आई हैं.

    ReplyDelete
  5. आपके चित्रों से अपनी यात्रा की यादे ताजा हो गयीं।

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर जाट भाई, अब जब भी जयपुर गये तो सब से पहले किसी गाईड को ही पकडेगे, होटल का कमरा भी ओर खाना भी उसी के कहने से खयेगे, वेसे हमे एक मुस्लिम गाईड आगरा मे फ़तेपुरी मे मिला था, उस ने भी हमे खुब घुमाया था, फ़िर हम ने उसे कुछ ज्यादा ही दिये थे, जबकि वो नही ले रहा था, लेकिन हम ने बेटा कह कर उस की जेब मे डाल दिये थे,सच मे यह बहुत काम के होते हे ओर मेहनत भी इन की खुब होती हे

    ReplyDelete
  7. काफी पुरानी यादें ताजा हुईं.

    बढ़िया तस्वीरें.

    ReplyDelete
  8. सुंदर चित्र, यादें ताजा हो गईं.

    ReplyDelete
  9. नीरज भाई जयपुर में गाईड लोगो का होटल वालो से दूकान वालो से कमीशन बंधा हुआ होता है | कई बार पर्यटकों को लेकर इनके बीच खूनी गैंगवार भी चलती है | इनके बीच कोडवर्ड का इस्तेमाल भी होता है जिसका अर्थ दुकानवालो के शिवाय कोइ नहीं समझता है |हमेशा की तरह सुंदर सचित्र जानकारी |

    ReplyDelete
  10. भाई फोटू देख के घर की याद घणी जोर से आण लाग री है...बचपन अर जवानी में भाई खूब घूमें इस किले में...और क्या क्या देखा ये भी तो बता दे...

    नीरज

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर जाट भाई, अब जब भी जयपुर गये तो सब से पहले किसी गाईड को ही पकडेगे

    ReplyDelete
  12. हमेशा की तरह सुंदर चित्र

    ReplyDelete
  13. आमेर वाक़ई दिल्ली के सबसे नज़दीकी बढ़ियों किलों में से एक है.

    नरेश सिह राठौड़ जी ने एक दम सही से बताया है 100 रूपये में ढेर सारी सेवा का राज़, यही सच है, इस बीच tourist को केवल दुकान में घुसेड़ने तक के भी रूपये बंधे होते हैं. 600 रूपये का होटल आपको 400 सौ में भी मिल भी सकता था अगर अपने—आप जाकर कुछ बार्गेन या डिसकांउट बाजी की होती तो. आमतौर से जो रिक्षा/स्कूटर/टैक्सी बगैहरा आपको होटल तक छोड़ कर जाती है उसका भी आपके होटल के भाड़े में कट तय रहता है. भविष्य में इसका भी ध्यान रखना :)

    ReplyDelete
  14. @ दर्शन कौर जी,
    मैं एक नम्बर का आलसी इंसान हूं। कपडे तभी धोता हूं, जब अगले दिन के लिये सुथरे कपडे ना बचे हों। यह शर्ट मैलखोर है, इसलिये हर टूर पर मेरा साथ देती है।

    @ मृत्युंजय जी,
    अगर उस दिन आमेर किले में हाथी होते तो मेरे हाथ से नहीं बच सकते थे। हाथी थे ही नहीं।
    और जयपुर में मेहरानगढ किला किस साइड में है। हां, जयगढ का पडोसी नाहरगढ तो है। हम अगले दिन वहां गये थे, थोडा इंतजार कीजिये, सबकुछ दिखाऊंगा।

    @ नरेश राठौड जी,
    मैं गाइडों के व्यवहार से ज्यादा परिचित नहीं हूं। वह हमारे मित्र साहब की देन था।

    @ काजल कुमार जी,
    अगर मैं अकेला होता तो ना तो किसी गाइड के चक्कर में पडता और ना ही होटल के। सीधा रेलवे स्टेशन जाता और बेफिक्री भरी नींद सोता।
    वो गाइड हमारे मित्र साहब की देन था।

    ReplyDelete
  15. शानदार चित्रों को देखकर मजा आ गया

    ReplyDelete
  16. NEERAJ JI JAT DEVTA KA RAM RAM APKI RAJAI ALMORA ME BHI KAAM AYEGI JARUR LE KE JAANA

    ReplyDelete
  17. behtrin chitrankn ! aapki Almora yatra shubh ho, wahan ke chitron ka intezaar rahega someshwer Kausani or Baijnaath jarur jaiyega...........
    abhaar......

    ReplyDelete
  18. कब तक आ जाओगे मै भी २५ को जा रहा हुं फोटो का साइज ज्यादा कम मत किया करो १०० kb से कम नहीं होना चाहिये clearity पर असर आता है

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

दिल्ली से गैरसैंण और गर्जिया देवी मन्दिर

   सितम्बर का महीना घुमक्कडी के लिहाज से सर्वोत्तम महीना होता है। आप हिमालय की ऊंचाईयों पर ट्रैकिंग करो या कहीं और जाओ; आपको सबकुछ ठीक ही मिलेगा। न मानसून का डर और न बर्फबारी का डर। कई दिनों पहले ही इसकी योजना बन गई कि बाइक से पांगी, लाहौल, स्पीति का चक्कर लगाकर आयेंगे। फिर ट्रैकिंग का मन किया तो मणिमहेश परिक्रमा और वहां से सुखडाली पास और फिर जालसू पास पार करके बैजनाथ आकर दिल्ली की बस पकड लेंगे। आखिरकार ट्रेकिंग का ही फाइनल हो गया और बैजनाथ से दिल्ली की हिमाचल परिवहन की वोल्वो बस में सीट भी आरक्षित कर दी।    लेकिन उस यात्रा में एक समस्या ये आ गई कि परिक्रमा के दौरान हमें टेंट की जरुरत पडेगी क्योंकि मणिमहेश का यात्रा सीजन समाप्त हो चुका था। हम टेंट नहीं ले जाना चाहते थे। फिर कार्यक्रम बदलने लगा और बदलते-बदलते यहां तक पहुंच गया कि बाइक से चलते हैं और मणिमहेश की सीधे मार्ग से यात्रा करके पांगी और फिर रोहतांग से वापस आ जायेंगे। कभी विचार उठता कि मणिमहेश को अगले साल के लिये छोड देते हैं और इस बार पहले बाइक से पांगी चलते हैं, फिर लाहौल में नीलकण्ठ महादेव की ट्रैकिंग करेंग...

लद्दाख साइकिल यात्रा का आगाज़

दृश्य एक: ‘‘हेलो, यू आर फ्रॉम?” “दिल्ली।” “व्हेयर आर यू गोइंग?” “लद्दाख।” “ओ माई गॉड़! बाइ साइकिल?” “मैं बहुत अच्छी हिंदी बोल सकता हूँ। अगर आप भी हिंदी में बोल सकते हैं तो मुझसे हिन्दी में बात कीजिये। अगर आप हिंदी नहीं बोल सकते तो क्षमा कीजिये, मैं आपकी भाषा नहीं समझ सकता।” यह रोहतांग घूमने जा रहे कुछ आश्चर्यचकित पर्यटकों से बातचीत का अंश है। दृश्य दो: “भाई, रुकना जरा। हमें बड़े जोर की प्यास लगी है। यहाँ बर्फ़ तो बहुत है, लेकिन पानी नहीं है। अपनी परेशानी तो देखी जाये लेकिन बच्चों की परेशानी नहीं देखी जाती। तुम्हारे पास अगर पानी हो तो प्लीज़ दे दो। बस, एक-एक घूँट ही पीयेंगे।” “हाँ, मेरे पास एक बोतल पानी है। आप पूरी बोतल खाली कर दो। एक घूँट का कोई चक्कर नहीं है। आगे मुझे नीचे ही उतरना है, बहुत पानी मिलेगा रास्ते में। दस मिनट बाद ही दोबारा भर लूँगा।” यह रोहतांग पर बर्फ़ में मस्ती कर रहे एक बड़े-से परिवार से बातचीत के अंश हैं।