Skip to main content

चण्डीगढ की शान – सुखना झील

पिछली बार हमने आपको चण्डीगढ के रॉक गार्डन में घुमाया था। इसके पास में ही है सुखना झील। पास में मतलब एक डेढ किलोमीटर दूर। मैं तो पैदल ही चला गया था। चण्डीगढ की यही तो बात अच्छी लगती है। एक तो चौडी-चौडी सडकें हैं, अभी ट्रैफिक भी ज्यादा नहीं है, फिर सडकों के किनारे चौडे-चौडे फुटपाथ, छायादार पेड; पैदल चलने में मजा आ जाता है।

मेरी हालत तो आपको पता ही है। पूरी रात जगा रहा, नाइट शिफ्ट की थी, फिर चार-साढे चार घण्टे का जनरल डिब्बे में सफर करके चण्डीगढ पहुंचा, यहां घण्टे भर लाइन में खडा होकर कालका मेल से वापसी का रिजर्वेशन कराया, फिर रॉक गार्डन में पैदल ही घूमता रहा, अब वहां से यहां सुखना तक भी पैदल घिसटन। दोपहर बाद का टाइम तो रॉक गार्डन में ही हो गया था। मेरी जगह खुद को रखकर देखो, अब तक तो कहने लगते कि छोडो सुखना-वुखना, कोई होटल ढूंढते और सो जाते। रखकर देखो तो सही, थोडी बहुत थकान महसूस हो ही जायेगी। मुझे भी उस समय बहुत भयंकर थकावट हो रही थी।



यह तीन वर्ग किलोमीटर में फैली कृत्रिम झील सुखना चो नामक बरसाती धारा पर सन 1958 में बनायी गयी थी। ली कार्बुजियर, जो चण्डीगढ के जन्मदाता थे, यह झील इन्ही की एक योजना का हिस्सा थी। झील के दक्षिणी हिस्से में गोल्फ कॉर्स भी है। जाडे के दिनों में यहां विदेशी पक्षी खासकर साइबेरियन पक्षी देखने को मिलते हैं।

घण्टे भर तक मैं सुखना किनारे सीढियों पर ही बैठा रहा, अपनी जगह से हिला नहीं। फोटू खींचता रहा। सामने सुखना थी। इसमें असंख्य पैडल बोट थीं। उस पार हिमाचल के पहाड दिख रहे थे। पहले तो छोटी-छोटी पहाडियों की श्रंखला है, फिर उनके पीछे धुंधले से पर्वत हैं। उन पर्वतों के उस पार भी बहुत कुछ है। कभी गया नहीं हूं, जाऊंगा तो बताऊंगा।

आज का दिन तो मुझे चण्डीगढ में ही बिता देना है, रात का पता नहीं। कल भी खाली हूं, कहीं ना कहीं तो जाऊंगा। चण्डीगढ में नहीं रहूंगा। बचा-खुचा चण्डीगढ फिर कभी। कल कहां जाऊं? सुखना किनारे थका बैठा सोचे जा रहा हूं। एक बत्तख है, किनारे पर सीढियों पर चढ आयी है, पर्यटकों के साथ मस्ती कर रही है। पर्यटक अचम्भित हैं। अरे, यह बत्तख डर नहीं रही है। लेकिन बत्तख का तो रोज का काम है। यहीं पैदा हुई, पली-बढी, इसके लिये सब-कुछ नॉर्मल है। बाकी दिन भी इसे ऐसे ही काट देने हैं। इधर मैं हूं, मैं भी तो ऐसा ही हूं। मेरा भी तो रोज का काम है, घूमना ही घूमना चाहता हूं। अभी तो चण्डीगढ में हूं। रात का पता नहीं, कल का भी नहीं पता।

भई वाह!!!! कितने अच्छे-अच्छे विचार मन में आ रहे हैं। इंसान जब थका-हारा हो, कहीं सोने की सम्भावना ना हो लेकिन सुकून से बैठना नसीब हो जाये तो मन में अच्छे-अच्छे विचार आने तय हैं। सुकून से बैठने में ‘वो उकडू’ बैठना भी शामिल है। मैं जब किसी उलझन में होता हूं, और मान लो प्रेशर बन जाये, तो उकडू बैठते ही उलझन खत्म। पांच-दस मिनट शान्ति से तसल्लीबख्श होकर सोचने का मौका जो मिलता है।

घण्टे भर बाद, सुखना किनारे का काम खत्म और चूंकि अभी दिन था, मैं किसी और ठिकाने की तरफ बढ चला।



















चण्डीगढ यात्रा श्रंखला
1. रॉक गार्डन, चण्डीगढ
2. चण्डीगढ की शान- सुखना झील
3. चण्डीगढ का गुलाब उद्यान

Comments

  1. लेकिन बत्तख का तो रोज का काम है। यहीं पैदा हुई, पली-बढी, इसके लिये सब-कुछ नॉर्मल है। बाकी दिन भी इसे ऐसे ही काट देने हैं। इधर मैं हूं, मैं भी तो ऐसा ही हूं। मेरा भी तो रोज का काम है, घूमना ही घूमना चाहता हूं। अभी तो चण्डीगढ में हूं। रात का पता नहीं, कल का भी नहीं पता।

    क्या बात है भटकती आत्मा आज दार्शनिक होरही है?

    रामराम.

    ReplyDelete
  2. यहां घण्टे भर लाइन में खडा होकर कालका मेल से वापसी का रिजर्वेशन कराया

    आप नेट व कम्प्यूटरों का प्रयोग करते ही हैं, तो ऑनलाइन रिजर्वेशन क्यों प्रयोग नहीं करते. नेट बैंकिंग या तथा एसबीआई एटीएम कार्डों से यह बेहद आसान है. मैंने तो जमाने से काउंटर पर जाना छोड़ दिया है.

    ReplyDelete
  3. सुखना झील की सैर करने के लिए आभार. बत्तख बड़े सुन्दर लग रहे हैं.

    ReplyDelete
  4. आज दर्शन है या चिंतन या मनन
    आपने सही कहा जी - शौच मे सोचने का समय मिल जाता है :-)

    पी एन जी कह रहे हैं आपका आभार जो आपने सुखना झील की सैर की
    मेरा भी धन्यवाद स्वीकार करें - सैर के लिये नहीं फोटोज के लिये

    राम-राम

    ReplyDelete
  5. आपकी यायावरी अच्छी भी लगती है और अचंभित भी करती है! खैर दुनिया घूमने का सपना मेरा भी है...कौन जाने कब पूरा होगा?

    ReplyDelete
  6. सुन्दर चित्र अपने आप में सारी कहानी कह रहे हैं ।

    ReplyDelete
  7. सुन्दर चित्र अपने आप में सारी कहानी कह रहे हैं ।

    ReplyDelete
  8. बहुत बढ़िया रही चित्रमय प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर लगा जी ओर चित्र भी बहुत सुंदर एक से बढ कर एक

    ReplyDelete
  10. नीरज, हमेशा की तरह बहुत बढ़िया विवरण दिया। अगली पोस्ट का इंतजार रहेगा।

    ReplyDelete
  11. mein to roj jati hu sukhna lake aur kabhi dil nahi bharta.. wahan ek kinare per baith kar ghanton sochna... aur planning karna.. routine mein hai mere... nice post..

    ReplyDelete
  12. मजा आ गया पढ़ के भाई...
    आपसे थोड़ी जलन भी हो रही है, की मैं अभी तक वो सब जगह नहीं घुम पाया जहाँ आप हो के आ गए :)

    ReplyDelete
  13. नीरज भैया एक बार मैंने आपसे गुजारिस की थी की आप लेह लधाख घूम के आओ और यात्रा विवरण दो , पर आज तक आपने इस बात पर गौर नहीं किया है . फिर गर्मियां आ गयी है , लेह जाने का यही सबसे बेहतरीन मौसम है क्या ख्याल है ? हो जाए इस बार .

    वैसे नाहान के बारे में अब तक नहीं बताया आपने ?

    ReplyDelete
  14. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  15. wakayi mein bahut khubsurat hai...
    chandigarh ke paas hi rahta hoon...aksar aana jaana ho jata hai...
    aapne bhi achhi sair kara di..
    regards...
    http://i555.blogspot.com/

    ReplyDelete
  16. हमारे जमाने में क्यों नहीं पैदा हुए? मिलकर खूब घूमते। मुझे पैदल चलना बहुत पसन्द है। बहुत चलती थी। एक दिन में २५ मील की चढ़ाई उतराई भी की है। चलिए आप मेरे शहर में घूमे अच्छा लगा।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  17. chandigarh ka sandaar chitran kiya hai aapne.....badhai.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

घुमक्कड पत्रिका- 1

1. सम्पादकीय 2. लेख A. घुमक्कडी क्या है और कैसे घुमक्कडी करें? B. असली जीटी रोड 3. यात्रा-वृत्तान्त A. रानीखेत-बिनसर यात्रा B. सावन में ज्योतिर्लिंग ओमकारेश्वर की परिक्रमा व दर्शन 4. ब्लॉग अपडेट

ओशो चर्चा

हमारे यहां एक त्यागी जी हैं। वैसे तो बडे बुद्धिमान, ज्ञानी हैं; उम्र भी काफी है लेकिन सब दिखावटी। एक दिन ओशो की चर्चा चल पडी। बाकी कोई बोले इससे पहले ही त्यागी जी बोल पडे- ओशो जैसा मादर... आदमी नहीं हुआ कभी। एक नम्बर का अय्याश आदमी। उसके लिये रोज दुनियाभर से कुंवाई लडकियां मंगाई जाती थीं। मैंने पूछा- त्यागी जी, आपने कहां पढा ये सब? कभी पढा है ओशो साहित्य या सुने हैं कभी उसके प्रवचन? तुरन्त एक गाली निकली मुंह से- मैं क्यों पढूंगा ऐसे आदमी को? तो फिर आपको कैसे पता कि वो अय्याश था? या बस अपने जैसों से ही सुनी-सुनाई बातें नमक-मिर्च लगाकर बता रहे हो? चर्चा आगे बढे, इससे पहले बता दूं कि मैं ओशो का अनुयायी नहीं हूं। न मैं उसकी पूजा करता हूं और न ही किसी ओशो आश्रम में जाता हूं। जाने की इच्छा भी नहीं है। लेकिन जब उसे पढता हूं तो लगता है कि उसने जो भी प्रवचन दिये, सब खास मेरे ही लिये दिये हैं।

डायरी के पन्ने- 30 (विवाह स्पेशल)

ध्यान दें: डायरी के पन्ने यात्रा-वृत्तान्त नहीं हैं। 1 फरवरी: इस बार पहले ही सोच रखा था कि डायरी के पन्ने दिनांक-वार लिखने हैं। इसका कारण था कि पिछले दिनों मैं अपनी पिछली डायरियां पढ रहा था। अच्छा लग रहा था जब मैं वे पुराने दिनांक-वार पन्ने पढने लगा। तो आज सुबह नाइट ड्यूटी करके आया। नींद ऐसी आ रही थी कि बिना कुछ खाये-पीये सो गया। मैं अक्सर नाइट ड्यूटी से आकर बिना कुछ खाये-पीये सो जाता हूं, ज्यादातर तो चाय पीकर सोता हूं।। खाली पेट मुझे बहुत अच्छी नींद आती है। शाम चार बजे उठा। पिताजी उस समय सो रहे थे, धीरज लैपटॉप में करंट अफेयर्स को अपनी कापी में नोट कर रहा था। तभी बढई आ गया। अलमारी में कुछ समस्या थी और कुछ खिडकियों की जाली गलकर टूटने लगी थी। मच्छर सीजन दस्तक दे रहा है, खिडकियों पर जाली ठीकठाक रहे तो अच्छा। बढई के आने पर खटपट सुनकर पिताजी भी उठ गये। सात बजे बढई वापस चला गया। थोडा सा काम और बचा है, उसे कल निपटायेगा। इसके बाद धीरज बाजार गया और बाकी सामान के साथ कुछ जलेबियां भी ले आया। मैंने धीरज से कहा कि दूध के साथ जलेबी खायेंगे। पिताजी से कहा तो उन्होंने मना कर दिया। यह मना करना मुझे ब...