Skip to main content

अब फोटो खींचकर पैसे कमाइए...

आप अच्छे फोटोग्राफर हो और जबरदस्त फोटो खींचते हो... आप उन फोटो का क्या करते हो??... यदि आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं, तब तो आप फोटो से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके जानते ही हो... लेकिन यदि आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर नहीं हैं, तो मुझे उम्मीद है कि आप केवल फेसबुक पर ही फोटो डालते होंगे... उनसे आपको थोड़े-से लाइक और थोड़ी-सी वाहवाही मिल जाती है और बात खत्म... मैक्सिमम लोग ऐसा ही करते हैं... इन मैक्सिमम में हम भी हैं...

इससे अच्छा है कि किसी स्टॉक वेबसाइट पर फोटो डालिए... और पैसे कमाइए... लेकिन स्टॉक वेबसाइट कैसे काम करती हैं??...

अगर किसी को किसी पर्टिकुलर टाइप के फोटो की आवश्यकता है, तो उसे क्या करना चाहिए???... एक तरीका तो यह है कि गूगल पर सर्च कर ले और फोटो डाउनलोड कर ले... लेकिन ऐसा करना कई बार गैर-कानूनी होता है... कॉपीराइट का इश्यू सामने आ जाता है... कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से बेइज्जती भी हो जाती है... खासकर जब डाउनलोड करने वाला व्यक्ति बहुत सम्मानित हो या कोई संस्था या ब्रांड हो... ये लोग कभी नहीं चाहेंगे कि एक छोटी-सी बात की वजह से उनकी बेइज्जती हो...

तो ये लोग अच्छे फोटोग्राफर को ढूंढते हैं... और उससे फोटो खरीदते हैं... पिछले दिनों एक प्रकाशक को मेरा खींचा एक फोटो इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी किसी पुस्तक में इसे लगाने की अनुमति माँगी... हमने उन्हें अनुमति देते हुए ऑरिजिनल फोटो भी भेज दिया... इसके बदले उस प्रकाशक ने मुझे तीन पुस्तकें फ्री में भेजीं...

उससे पहले एक संस्था ने हमसे मालदीव के फोटो मांगे थे... हम कभी मालदीव नहीं गए हैं, तो मालदीव के फोटो हमारे पास नहीं थे... उन्होंने हमसे पूछा कि हमारे सर्किल में कोई अच्छा फोटोग्राफर मालदीव गया हो... ऐसा कोई व्यक्ति हमारे सर्किल में नहीं था...

स्टॉक वेबसाइट यही काम करती हैं... ये फोटोग्राफर और खरीदार के बीच ब्रिज की तरह हैं... दुनिया में करोड़ों ब्रांड हैं और किसी ब्रांड को जब भी किसी फोटो की आवश्यकता होती है, तो उसे पता है कि वैसा फोटो कहाँ मिलेगा... वो किसी स्टॉक वेबसाइट पर जाता है... वहाँ पहले से ही करोड़ों फोटोग्राफरों के बेहतरीन फोटो मौजूद हैं... पेमेंट करता है और अपनी पसंद व आवश्यकता के अनुसार फोटो डाउनलोड कर लेता है...

तो अगर आप अच्छे फोटोग्राफर हैं और अपने फोटो को केवल फेसबुक पर ही डालते हैं, तो किसी स्टॉक वेबसाइट पर भी डाल दो... अपना क्या जाता है??... फोटो अच्छे होंगे, तो डाउनलोड भी होंगे और आमदनी भी होगी...

गूगल में आप बहुत सारी स्टॉक वेबसाइटों की जानकारी ले सकते हो... लेकिन इनमें सबसे पॉपुलर है Shutterstock... इसके अलावा Getty Images, iStock, Alamy आदि भी हैं...

अपनी बताऊँ, तो मुझे फेसबुक और यूट्यूब से ही फुरसत नहीं है... मैंने शटरस्टॉक पर केवल 15 फोटो ही डाल रखे हैं... इन 15 में से 7 फोटो कुल 16 बार डाउनलोड हुए हैं और लगभग 160 रुपये की आमदनी हुई है... 160 रुपये कोई बड़ी एमाउंट नहीं है, लेकिन अगर फोटो की संख्या हजारों में होती, तो यह आमदनी भी हजारों में हो सकती थी...

हमें पता है कि आप में से बहुत सारे मित्रों के पास हजारों फोटो हैं... Shutterstock का लिंक यह रहा... अपना एकाउंट बनाओ... उनकी शर्तें पढ़ो... और फोटो अपलोड करते रहो...

शटरस्टॉक पर हमारा सबसे पॉपुलर फोटो यह है... इसे हमने गोवा के कोलवा बीच पर सनसेट के समय लिया था...



Comments

  1. Sir, your suggestion is very nice.

    ReplyDelete
  2. भाई फ़ोटो तो वाकई जानदार है। 150 फ़ोटो डाल देते हैं तो करीब 1600 की कमाई हो जाती।

    ReplyDelete
  3. नीरज जी आजकल आप की यात्रायें बंद है क्या

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

हल्दीघाटी- जहां इतिहास जीवित है

इस यात्रा वृत्तान्त को शुरू से पढने के लिये यहां क्लिक करें । हल्दीघाटी एक ऐसा नाम है जिसको सुनते ही इतिहास याद आ जाता है। हल्दीघाटी के बारे में हम तीसरी चौथी कक्षा से ही पढना शुरू कर देते हैं: रण बीच चौकडी भर-भर कर, चेतक बन गया निराला था। राणा प्रताप के घोडे से, पड गया हवा का पाला था। 18 अगस्त 2010 को जब मैं मेवाड (उदयपुर) गया तो मेरा पहला ठिकाना नाथद्वारा था। उसके बाद हल्दीघाटी। पता चला कि नाथद्वारा से कोई साधन नहीं मिलेगा सिवाय टम्पू के। एक टम्पू वाले से पूछा तो उसने बताया कि तीन सौ रुपये लूंगा आने-जाने के। हालांकि यहां से हल्दीघाटी लगभग पच्चीस किलोमीटर दूर है इसलिये तीन सौ रुपये मुझे ज्यादा नहीं लगे। फिर भी मैंने कहा कि यार पच्चीस किलोमीटर ही तो है, तीन सौ तो बहुत ज्यादा हैं। बोला कि पच्चीस किलोमीटर दूर तो हल्दीघाटी का जीरो माइल है, पूरी घाटी तो और भी कम से कम पांच किलोमीटर आगे तक है। चलो, ढाई सौ दे देना। ढाई सौ में दोनों राजी।

स्टेशन से बस अड्डा कितना दूर है?

आज बात करते हैं कि विभिन्न शहरों में रेलवे स्टेशन और मुख्य बस अड्डे आपस में कितना कितना दूर हैं? आने जाने के साधन कौन कौन से हैं? वगैरा वगैरा। शुरू करते हैं भारत की राजधानी से ही। दिल्ली:- दिल्ली में तीन मुख्य बस अड्डे हैं यानी ISBT- महाराणा प्रताप (कश्मीरी गेट), आनंद विहार और सराय काले खां। कश्मीरी गेट पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास है। आनंद विहार में रेलवे स्टेशन भी है लेकिन यहाँ पर एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं रुकतीं। हालाँकि अब तो आनंद विहार रेलवे स्टेशन को टर्मिनल बनाया जा चुका है। मेट्रो भी पहुँच चुकी है। सराय काले खां बस अड्डे के बराबर में ही है हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन। गाजियाबाद: - रेलवे स्टेशन से बस अड्डा तीन चार किलोमीटर दूर है। ऑटो वाले पांच रूपये लेते हैं।

भंगायणी माता मन्दिर, हरिपुरधार

इस यात्रा-वृत्तान्त को आरम्भ से पढने के लिये यहां क्लिक करें । 10 मई 2014 हरिपुरधार के बारे में सबसे पहले दैनिक जागरण के यात्रा पृष्ठ पर पढा था। तभी से यहां जाने की प्रबल इच्छा थी। आज जब मैं तराहां में था और मुझे नोहराधार व कहीं भी जाने के लिये हरिपुरधार होकर ही जाना पडेगा तो वो इच्छा फिर जाग उठी। सोच लिया कि कुछ समय के लिये यहां जरूर उतरूंगा। तराहां से हरिपुरधार की दूरी 21 किलोमीटर है। यहां देखने के लिये मुख्य एक ही स्थान है- भंगायणी माता का मन्दिर जो हरिपुरधार से दो किलोमीटर पहले है। बस ने ठीक मन्दिर के सामने उतार दिया। कुछ और यात्री भी यहां उतरे। कंडक्टर ने मुझे एक रुपया दिया कि ये लो, मेरी तरफ से मन्दिर में चढा देना। इससे पता चलता है कि माता का यहां कितना प्रभाव है।