Skip to main content

जयपुर की शान हवामहल

इस यात्रा वृत्तान्त को आरम्भ से पढने के लिये यहां क्लिक करें
जयपुर यात्रा के दूसरे दिन का हमारा कार्यक्रम था- हवामहल और आसपास की जगहें देखना। लेकिन जब सुबह सोकर उठे तो दिन सिर के ऊपर आने को था। फटाफट नहाये, कपडे पहने और सीधे हवामहल की ओर निकल पडे।

बडी चौपड स्थित हवामहल का निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई प्रताप सिंह (1778-1803 ई.) ने 1799 ई. में करवाया था। इसके वास्तुकार उस्ताद लालचन्द थे। इस दो चौक की पांच मंजिली इमारत के प्रथम तल पर शरद ऋतु के उत्सव मनाये जाते थे। दूसरी मंजिल जडाई के काम से सजी है इसलिये इसे रतन मन्दिर कहते हैं। तीसरी मंजिल विचित्र मन्दिर में महाराजा अपने आराध्य श्रीकृष्ण की पूजा-आराधना करते थे। चौथी मंजिल प्रकाश मन्दिर है और पांचवीं हवा मन्दिर जिसके कारण यह महल हवामहल कहलाता है। यदि सिरह ड्योढी बाजार में खडे होकर देखें तो हवामहल की आकृति श्रीकृष्ण के मुकुट के समान दिखती है, जैसा कि महाराजा प्रताप सिंह इसे बनवाना चाहते थे।
हवामहल में 365 खिडकियां व झरोखे हैं।










झरोखों से बाजार का दृश्य




हवामहल से दिखता नाहरगढ किला
जंतर मंतर भी हवामहल के पास ही है

यह ऊपर से काफी संकरा है।

पर्यटकों के लिये जयपुर मस्त जगह है



अगला भाग: जयपुर का जंतर मंतर


जयपुर यात्रा
1. जयपुर यात्रा-आमेर किला
2. जयपुर की शान हवामहल
3. जयपुर का जन्तर मन्तर
4. सिटी पैलेस, जयपुर
5. नाहरगढ किला, जयपुर

Comments

  1. आपका ब्लॉग काफी उपयोगी जानकारी वाला है। जब कहीं जाना होगा इसे खूब देखकर जायेंगे। घूमते-घूमते साइबर में घुसकर, ब्लॉग देखकर यह भी जाना सकता है कि कुछ छूटा तो नहीं। गाइड का साथ अच्छा ही साबित होता है।

    ReplyDelete
  2. नीरज जी,खूब हवा खिला दी आपने हवा-महल की --हवा-महल बनाने का मकसद ही यही था -राजस्थान में गर्मी बहुत पड़ती हे--इसलिए यह महल बनवाया गया --गर्मी के दिनों में सवाई राजा यही रहा करते थे |

    ReplyDelete
  3. हम भी ५ तारीख को जयपुर में थे.. मस्त जगह है...

    ReplyDelete
  4. जाट भाई बहुत पसंद आयी आप की यह यात्रा, बस हमे अगली बार जब भी राजस्थान जाना होगा तो घुमक्क्डी गाईड जिन्दा वाद, साथ नही चलो गे तो बांध कर ले जायेगे, चित्र सभी एक से बढ कर एक, एक काम करो कम से कम समय यानि मोसम के बारे जरुर लिखा करो कि किस मोसम मे हम यहां घुम सकते हे, ओर गर्मी सर्दी केसी होती हे वहां

    ReplyDelete
    Replies
    1. JAIPUR GHUMNE KE LIYE FEBURARY ,MARCH OR SE[PTEMBER OCTOBER BEST HE ,BAKI AAJ KAL TO KABHI BHI GHUM SAKTE HE

      Delete
  5. बहुत खूब नीरज भाई , मुझे भी बहुत साल हो गए यहाँ गए हुए ! आज एक सवाल आपसे ; आप भारत भ्रमण करते हो , ये बताओ लंका कहा पड़ती है ? :)

    ReplyDelete
  6. यादें ताजा हो गई
    धन्यवाद इस पोस्ट के लिये
    प्रणाम

    ReplyDelete
  7. सुन्दर चित्र और वर्णन भी।

    ReplyDelete
  8. athato ghumakkad jigyasa. gumakadi ko salam...........

    ReplyDelete
  9. बहुत ही सुंदर चित्र हैं, अनेकों बार हवामहल के पास से गुजरने के बावजूद रुबरू कभी इतना नही देख पाये जितना आज देख लियी. बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. आपके सुन्दर चित्रों ने हवामहल की यादे ताजा करदी

    ReplyDelete
  11. नीरज भाई ,
    जयपुर जाने कित्ती ही बार गए हैं , मगर ऐसे तो आज तक न घूमे

    ReplyDelete
  12. बहुत बढ़िया. चकाचक तस्वीरें हैं.

    ReplyDelete
  13. मैने हवा महल की खिडकियां गिन रखी है ३६५ सही लिखा है लंका का राज मैं जानता हूं

    ReplyDelete
  14. भाई फोटू तो गज़ब के हैं और जयपुर की याद आ गायी सो अलग...
    नीरज

    ReplyDelete
  15. Nahargarh ke kile se sunset bahut acha dikhta hai agar thoda piche wale restaurant ke taraf jaayen tou.

    ReplyDelete
  16. सुन्दर चित्रकथा |

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

दिल्ली से गैरसैंण और गर्जिया देवी मन्दिर

   सितम्बर का महीना घुमक्कडी के लिहाज से सर्वोत्तम महीना होता है। आप हिमालय की ऊंचाईयों पर ट्रैकिंग करो या कहीं और जाओ; आपको सबकुछ ठीक ही मिलेगा। न मानसून का डर और न बर्फबारी का डर। कई दिनों पहले ही इसकी योजना बन गई कि बाइक से पांगी, लाहौल, स्पीति का चक्कर लगाकर आयेंगे। फिर ट्रैकिंग का मन किया तो मणिमहेश परिक्रमा और वहां से सुखडाली पास और फिर जालसू पास पार करके बैजनाथ आकर दिल्ली की बस पकड लेंगे। आखिरकार ट्रेकिंग का ही फाइनल हो गया और बैजनाथ से दिल्ली की हिमाचल परिवहन की वोल्वो बस में सीट भी आरक्षित कर दी।    लेकिन उस यात्रा में एक समस्या ये आ गई कि परिक्रमा के दौरान हमें टेंट की जरुरत पडेगी क्योंकि मणिमहेश का यात्रा सीजन समाप्त हो चुका था। हम टेंट नहीं ले जाना चाहते थे। फिर कार्यक्रम बदलने लगा और बदलते-बदलते यहां तक पहुंच गया कि बाइक से चलते हैं और मणिमहेश की सीधे मार्ग से यात्रा करके पांगी और फिर रोहतांग से वापस आ जायेंगे। कभी विचार उठता कि मणिमहेश को अगले साल के लिये छोड देते हैं और इस बार पहले बाइक से पांगी चलते हैं, फिर लाहौल में नीलकण्ठ महादेव की ट्रैकिंग करेंग...

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

लद्दाख साइकिल यात्रा का आगाज़

दृश्य एक: ‘‘हेलो, यू आर फ्रॉम?” “दिल्ली।” “व्हेयर आर यू गोइंग?” “लद्दाख।” “ओ माई गॉड़! बाइ साइकिल?” “मैं बहुत अच्छी हिंदी बोल सकता हूँ। अगर आप भी हिंदी में बोल सकते हैं तो मुझसे हिन्दी में बात कीजिये। अगर आप हिंदी नहीं बोल सकते तो क्षमा कीजिये, मैं आपकी भाषा नहीं समझ सकता।” यह रोहतांग घूमने जा रहे कुछ आश्चर्यचकित पर्यटकों से बातचीत का अंश है। दृश्य दो: “भाई, रुकना जरा। हमें बड़े जोर की प्यास लगी है। यहाँ बर्फ़ तो बहुत है, लेकिन पानी नहीं है। अपनी परेशानी तो देखी जाये लेकिन बच्चों की परेशानी नहीं देखी जाती। तुम्हारे पास अगर पानी हो तो प्लीज़ दे दो। बस, एक-एक घूँट ही पीयेंगे।” “हाँ, मेरे पास एक बोतल पानी है। आप पूरी बोतल खाली कर दो। एक घूँट का कोई चक्कर नहीं है। आगे मुझे नीचे ही उतरना है, बहुत पानी मिलेगा रास्ते में। दस मिनट बाद ही दोबारा भर लूँगा।” यह रोहतांग पर बर्फ़ में मस्ती कर रहे एक बड़े-से परिवार से बातचीत के अंश हैं।