Skip to main content

पहलगाम- अमरनाथ यात्रा का आधार स्थल

इस यात्रा वृत्तान्त को शुरू से पढने के लिये यहां क्लिक करें
बारह जुलाई की शाम को पांच बजे दिल्ली से चले थे और अगले दिन शाम को पांच बजे पहलगाम पहुंचे। चौबीस घण्टे के लगातार सफर के बाद। इसमें भी हैरत की बात ये है कि ड्राइवर रवि ही पूरे रास्ते भर गाडी चलाता रहा। ना तो रात को सोया ना ही आज सुबह से अब तक पलक झपकी।
अनन्तनाग से शुरू हो जाता है सुरक्षा बलों और सेना का पहरा। सडक पर कर्फ्यू सा लगा हुआ था। दुकानें बन्द थीं। कुछ लोग इधर-उधर घूम रहे थे। लगभग हर बन्द दुकान के सामने जवान तैनात था। पहलगाम तक यही सिलसिला रहा। हां, लिद्दर नदी भी अनन्तनाग से ही साथ दे रही थी। एक अकेली लिद्दर ही है, जो पहलगाम में जान डाल देती है।
चूंकि पहलगाम अमरनाथ यात्रा का आधार शिविर है, इसलिये यात्रियों की सुरक्षा जांच और सामान चेक किया जाता है। पहलगाम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के परिसर में तम्बू लगा रखे थे। यात्री यहां एक रात तो रुकते ही हैं। इसी तम्बू नगरी में भरा-पूरा बाजार भी है। भण्डारे भी लगते हैं। रात को हम यही रुके। सुबह को ड्राइवर से बोल दिया कि तीन दिन बाद यानी परसों बालटाल में मिलेंगे। हमारा कार्यक्रम पहलगाम के रास्ते से चढकर बालटाल के रास्ते से उतरने का था। ड्राइवर को विदा करके सब छह लोगों का दल चन्दनवाडी के लिये निकल पडा।
जब शिवजी माता पार्वती को अमर कथा सुनाने अमरनाथ ले जा रहे थे तो शिवजी ने यहां पर अपना बैल नन्दी छोडा था। शिवजी नहीं चाहते थे कि पार्वती के अलावा कोई दूसरा इस कथा को सुने, नहीं तो सुनने वाला अमर हो जायेगा। और सृष्टि का विधान गडबडा जायेगा। कहते हैं कि इस स्थान का नाम पहले बैलगांव था जो बाद में पहलगाम हो गया।
मामला चाहे कुछ भी हो, लेकिन जगह बडी मस्त लगी। अमरनाथ यात्रा के अलावा एक बार यहां दोबारा जाने का इरादा है।
SHAHANSHAH
लिद्दर किनारे शहंशाह

NEERAJ JAAT IN PAHALGAM
रात-दिन सफर के बाद शक्ल भी बासी सी लगने लगती है। पहचाना कौन है यह? मैने तो पहचान लिया।

IN PAHALGAM
सोचो, ये लोग क्या कर रहे हैं? बिल्कुल गलत सोच। गाडी ना तो खराब हुई है, ना ही किसी सम्भावित खराबी की जांच हो रही है।
हम छह में से तीन तो पियक्कड थे और तीन नॉन-पियक्कड। यहां पियक्कडों का इन्तजाम हो रहा है। दिल्ली से ही फुल कोटा भरकर लाये थे। पहलगाम में चूंकि गाडी की तलाशी होती है, इसलिये अपने कोटे को बोनट में सफलतापूर्वक छुपा रहे हैं।

IN PAHALGAM (CAR)
बोतलें इसी तरह पॉलीथीनों में भरकर कई जगह लटका दी थीं। ठण्डा इलाका है, कोई नुकसान नहीं हुआ।

PAHALGAM
यह है पहलगाम में घुसने से पहले का दृश्य

LIDDAR
सडक लिद्दर नदी के साथ-साथ ही है।

CHECKING IN PAHALGAM
पहलगाम से जरा सा पहले सुरक्षा जांच चौकी।

LIDDAR IN PAHALGAM
READY FOR AMARNATH YATRA
अगले दिन छह लोगों का काफिला यात्रा के लिये चल पडा।
बायें से: धर्मबीर, कालू, मनदीप, शहंशाह, नीरज और बिल्लू। पूरी जाट पार्टी है।

CRPF IN PAHALGAM
सी आर पी एफ की जिम्मेदारी है यात्रा कराना।

LIDDAR RIVER IN PAHALGAM
ओये-होये। मर गये।

BEAUTIFUL LIDDAR
दोबारा जाना ही पडेगा पहलगाम।

अगला भाग: पहलगाम से पिस्सू घाटी

अमरनाथ यात्रा
1. अमरनाथ यात्रा
2. पहलगाम- अमरनाथ यात्रा का आधार स्थल
3. पहलगाम से पिस्सू घाटी
4. अमरनाथ यात्रा- पिस्सू घाटी से शेषनाग
5. शेषनाग झील
6. अमरनाथ यात्रा- महागुनस चोटी
7. पौषपत्री का शानदार भण्डारा
8. पंचतरणी- यात्रा की सुन्दरतम जगह
9. श्री अमरनाथ दर्शन
10. अमरनाथ से बालटाल
11. सोनामार्ग (सोनमर्ग) के नजारे
12. सोनमर्ग में खच्चरसवारी
13. सोनमर्ग से श्रीनगर तक
14. श्रीनगर में डल झील
15. पटनीटॉप में एक घण्टा

Comments

  1. आनन्द आ गया विवरण और तस्वीरें देखकर.

    ReplyDelete
  2. आनन्द आ गया, शुक्रिया!

    ReplyDelete
  3. क्यों बारिश से डर गये या रास्ता बंद हो गया।

    राम-राम

    ReplyDelete
  4. क्या पहलगाम में पीना मना है?

    ReplyDelete
  5. आप तो घूम रहे हैं आजकल....
    ____________
    'पाखी की दुनिया' में आपका स्वागत है.

    ReplyDelete
  6. बहुत बढ़िया!
    तृप्त हो गये हम भी!

    ReplyDelete
  7. फोटो देख कर तबियत बाग़ बाग़ हो गयी....अगली कड़ी का इंतज़ार...
    नीरज .

    ReplyDelete
  8. बहुत मनमोहक चित्र और रोचक विवरण.

    रामराम.

    ReplyDelete
  9. चित्र देखकर तो हमारा भी घूमने का मन करने लगा है।

    ReplyDelete
  10. बहुत सुंदर लगी आप की यह यात्रा जी, मजा आ गया, ओर चित्र भी बहुत खुब सुरत लगे. धन्यवाद

    ReplyDelete
  11. बोनट खोल केवायपर वाली टिपली में भर लेना था आयटम और उसका पाईप अंदर ले लेना था। जब भी जरुरत पड़े वायपर का पानी वाला स्विच दबाओ और अंदर बैठे-बैठे अपना गिलास भरो। ये जुगाड़ तो पक्का था।

    फ़िर कभी आजमा लेना।

    चलते रहिए-हम मिलते रहेंगे।

    ReplyDelete
  12. बहुत मनमोहक चित्र और रोचक विवरण.

    ReplyDelete
  13. aapki photography lajawab hai,

    ReplyDelete
  14. Neeraj ji, I am 70yrs old retired person , I have visited so many times Sri Amarnath Yatra, but I don't have any record ,things are in only in memories. In july 12 ,that was my last
    visit, there I got some injury in my backbone.Ab kab ja sakunga, pata nahi.Now a days I am in U.S.A.at my son's residance.Here I knew about you. Now I want to meat & see you.Please reply earlist at ashishvinny@gmail.com.
    In mid of NOV 13 I will be in LKO ,India.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

शीतला माता जलप्रपात, जानापाव पहाडी और पातालपानी

शीतला माता जलप्रपात (विपिन गौड की फेसबुक से अनुमति सहित)    इन्दौर से जब महेश्वर जाते हैं तो रास्ते में मानपुर पडता है। यहां से एक रास्ता शीतला माता के लिये जाता है। यात्रा पर जाने से कुछ ही दिन पहले मैंने विपिन गौड की फेसबुक पर एक झरने का फोटो देखा था। लिखा था शीतला माता जलप्रपात, मानपुर। फोटो मुझे बहुत अच्छा लगा। खोजबीन की तो पता चल गया कि यह इन्दौर के पास है। कुछ ही दिन बाद हम भी उधर ही जाने वाले थे, तो यह जलप्रपात भी हमारी लिस्ट में शामिल हो गया।    मानपुर से शीतला माता का तीन किलोमीटर का रास्ता ज्यादातर अच्छा है। यह एक ग्रामीण सडक है जो बिल्कुल पतली सी है। सडक आखिर में समाप्त हो जाती है। एक दुकान है और कुछ सीढियां नीचे उतरती दिखती हैं। लंगूर आपका स्वागत करते हैं। हमारा तो स्वागत दो भैरवों ने किया- दो कुत्तों ने। बाइक रोकी नहीं और पूंछ हिलाते हुए ऐसे पास आ खडे हुए जैसे कितनी पुरानी दोस्ती हो। यह एक प्रसाद की दुकान थी और इसी के बराबर में पार्किंग वाला भी बैठा रहता है- दस रुपये शुल्क बाइक के। हेलमेट यहीं रख दिये और नीचे जाने लगे।

नचिकेता ताल

18 फरवरी 2016 आज इस यात्रा का हमारा आख़िरी दिन था और रात होने तक हमें कम से कम हरिद्वार या ऋषिकेश पहुँच जाना था। आज के लिये हमारे सामने दो विकल्प थे - सेम मुखेम और नचिकेता ताल।  यदि हम सेम मुखेम जाते हैं तो उसी रास्ते वापस लौटना पड़ेगा, लेकिन यदि नचिकेता ताल जाते हैं तो इस रास्ते से वापस नहीं लौटना है। मुझे ‘सरकुलर’ यात्राएँ पसंद हैं अर्थात जाना किसी और रास्ते से और वापस लौटना किसी और रास्ते से। दूसरी बात, सेम मुखेम एक चोटी पर स्थित एक मंदिर है, जबकि नचिकेता ताल एक झील है। मुझे झीलें देखना ज्यादा पसंद है। सबकुछ नचिकेता ताल के पक्ष में था, इसलिये सेम मुखेम जाना स्थगित करके नचिकेता ताल की ओर चल दिये। लंबगांव से उत्तरकाशी मार्ग पर चलना होता है। थोड़ा आगे चलकर इसी से बाएँ मुड़कर सेम मुखेम के लिये रास्ता चला जाता है। हम सीधे चलते रहे। जिस स्थान से रास्ता अलग होता है, वहाँ से सेम मुखेम 24 किलोमीटर दूर है।  उत्तराखंड के रास्तों की तो जितनी तारीफ़ की जाए, कम है। ज्यादातर तो बहुत अच्छे बने हैं और ट्रैफिक है नहीं। जहाँ आप 2000 मीटर के आसपास पहुँचे, चीड़ का जंगल आरंभ हो जाता है। चीड़ के जंगल मे...