Skip to main content

जनवरी मे स्पीति: की गोम्पा


Frozen Spiti in Winters8 जनवरी 2016
सुबह उठा तो सबसे पहले बाहर रखे थर्मामीटर तक गया। रात न्यूनतम तापमान माइनस 6.5 डिग्री था। कल माइनस 10 डिग्री था, इसलिये आज उतनी ठण्ड नहीं थी। आपके लिये एक और बात बता दूं। ये माइनस तापमान जरूर काफी ठण्डा होता है लेकिन अगर आपको बताया न जाये, तो आप कभी भी पता नहीं लगा सकते कि तापमान माइनस में है। महसूस ही नहीं होता। कम से कम मुझे तो माइनस दस और प्लस पांच भी कई बार एक समान महसूस होते हैं। सुमित को भी ज्यादा ठण्ड नहीं लग रही थी।
हां, आज एक बात और भी थी। बर्फ पड रही थी। आसपास की पहाडियां और धरती भी सफेद हो गई थी। लेकिन जैसी स्पीति में बारिश होती है, वैसी ही बर्फबारी। एक-दो इंच तो छोडिये, आधा सेंटीमीटर भी बर्फ नहीं थी। लेकिन कम तापमान में यह बर्फ पिघली नहीं और इसने ही सबकुछ सफेद कर दिया था। बडा अच्छा लग रहा था। सुमित ने परसों पहली बार हिमालय देखा था, कल पहली बार बर्फ देखी और आज पहली बार बर्फबारी। वो तो स्वर्ग-वासी होने जैसा अनुभव कर रहा होगा।

आज की योजना थी कि ‘की’ गोम्पा देखते हुए किब्बर तक जायेंगे। समय पर किब्बर पहुंचेंगे तो रुकने की भी कोशिश करेंगे और फिर कल धनकर जाना रद्द कर देंगे। वैसे भी धनकर का आकर्षण उसकी झील है, लेकिन बर्फ पड जाने के कारण झील ‘विलुप्त’ हो गई होगी, इसलिये अब हम न झील तक जायेंगे और न ही धनकर। कभी गर्मियों में आयेंगे, तब दोनों स्थान देखेंगे।
साढे नौ बजे काजा से चल पडे। करीब पांच-छह किलोमीटर दूर एक नाला पुल से पार करने लगे तो जमा हुआ एक झरना दिखाई दिया। तुरन्त गाडी रुकवा ली। तकरीबन आधा किलोमीटर उस नाले के साथ साथ पैदल चलना पडा और हम इस ऊंचे जमे हुए झरने के नीचे थे। अच्छा फोटो लेने के लिये नाला भी पार करना था लेकिन यह कहीं जमा था, कहीं जमा नहीं था। जमे हुए हिस्सों के ऊपर चलकर इसे पार करना बेहद रोमांचकारी अनुभव था।
बर्फ भी पड रही थी और हवा भी तेज चल रही थी, तापमान माइनस दस से कम पहुंच गया होगा। हाथ जेब से बाहर निकालते तो उंगलियां ठण्डी पडने लगतीं। फिर भी हम ‘जांबाजों’ ने इस झरने के खूब फोटो खींचे। वापस आधा किलोमीटर सडक पर आये तो सुमित ने कहा कि उसका चश्मा वहीं झरने के पास छूट गया है। यह कहकर वो उसे लाने दौड गया। ड्राइवर ने भी कहा कि चश्मा वो ले आयेगा, सुमित को जाने की जरुरत नहीं है, लेकिन मैंने रोक दिया- लाने दे उसे ही। इन वादियों का एक-एक अनुभव उसे कर लेने दो। हम तो आते-जाते प्राणी हैं, सुमित पता नहीं कभी फिर इधर आयेगा या नहीं।




Frozen Spiti in Winters

Frozen Spiti in Winters

Frozen Spiti in Winters

Frozen Spiti in Winters

Frozen Spiti in Winters

Frozen Spiti in Winters

Frozen Spiti in Winters

Frozen Spiti in Winters

कुछ वीडियो भी हैं:




यहां से चले तो की गांव और की गोम्पा ज्यादा दूर नहीं रह गये। की को किलोमीटर के पत्थरों पर ‘कीह’ लिखा था जबकि अंग्रेजी में इसे Ki और Kee लिखते हैं। स्थानीय लोग भी ‘की’ ही कहते हैं, इसलिये हम भी इसे ‘की’ ही कहेंगे।
गर्मियों में की गांव में बडी चहल-पहल रहती होगी। ज्यादातर घर होटल बन जाते होंगे, कुछ अस्थायी होटल भी खुल जाते होंगे तिरपाल के लेकिन अब यहां चाय की भी दुकान नहीं थी। होगी भी क्यों? सर्दियों में आते ही कितने लोग हैं?

Kee Monastery in Winters

की गांव से आगे थोडा ऊपर की गोम्पा है। यह गेलुक्पा सम्प्रदाय का गोम्पा है। स्पीति घाटी में बौद्धों के तीन सम्प्रदाय हैं। बल्कि तीन ही सम्प्रदाय हैं- गेलुक्पा, साक्य और निंगमा। स्पीति में इन तीनों सम्प्रदायों के गोम्पा हैं। गेलुक्पा का सबसे बडा यानी मुख्य गोम्पा की में, साक्य का कोमिक में और निंगमा का पता नहीं- शायद ताबो या कोई और है। काजा का गोम्पा भी साक्य सम्प्रदाय का है और कोमिक गोम्पा के अधीन है। हमारा ड्राइवर साक्य सम्प्रदाय वाला था लेकिन फ़िर भी ये लोग सभी सम्प्रदायों के लिये समान भाव रखते हैं। कुछ धार्मिक क्रिया-कलापों में ही थोडा बहुत भेद होता है बस।
गोम्पा ऊंचाई पर है इसलिये ज्यादा बर्फ पड रही थी। गोम्पा के गेट के सामने ही गाडी लगा दी और अन्दर घुसे। लामा कुछ पूजा-पाठ कर रहे थे और उनके उस कमरे के बाहर लिखा था- प्रवेश केवल लामाओं के लिये। गोम्पाओं के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी तो नहीं है। जितना आप जानते हैं, उतना ही मैं जानता हूं। स्पीति में सीमित संसाधन होने के कारण हर घर से एक लडका या लडकी गोम्पा को दे दी जाती है। लडके को लामा कहते हैं और लडकी को नन या चोमो। लामा और चोमो एक ही गोम्पा में नहीं रहते, अलग-अलग गोम्पा होते हैं। पूजा-पाठ और धार्मिक क्रिया-कलाप सीखते हैं। खासकर धार्मिक ग्रन्थ कंजुर और तंजुर का अध्ययन। कंजुर-तंजुर इतने पवित्र माने जाते हैं कि इनकी प्राचीन हस्तलिखित प्रतियां बेहद संभालकर रखी जाती हैं और विशेष धार्मिक मौकों पर बाहर निकाली जाती हैं और इनकी भी पूजा की जाती है।
एक लामा ने हमें रसोई में बैठा दिया और चाय दे दी। बताया कि गोम्पा में लोगों के रुकने का भी इंतजाम होता है लेकिन आज हम किब्बर में रुकने का इरादा लेकर आये हैं, इसलिये गोम्पा में रुकने के बारे में नहीं सोचा।

Kee Monastery in Winters

Kee Monastery in Winters

Kee Monastery in Winters

Kee Monastery in Winters

Kee Monastery in Winters

Kee Monastery in Winters

Kee Monastery in Winters

Kee Monastery in Winters

Kee Monastery in Winters

Kee Monastery in Winters

एक बडी मजेदार बात हुई। यह बात सुमित उस ड्राइवर से पूछने वाला था लेकिन अकेले में मुझसे पूछ लिया। ड्राइवर का एक भाई कोमिक गोम्पा को दे दिया गया है। सुमित ने पूछा कि उस ड्राइवर का भाई लामा बना होगा या चोमो? मेरी बडी देर तक हंसी छूटती रही- लडकों को लामा कहते हैं और लडकियों को चोमो। अब तुम खुद ही सोच लो कि वो क्या बना होगा। फ़िर तो सुमित भी खूब हंसा। बोला- अच्छा हुआ कि उससे नहीं पूछा।
गोम्पा के अन्दर ज्यादातर कमरों में फोटो लेने की अनुमति नहीं है, इसलिये अन्दर की उत्कृष्ट साज-सज्जा और थंगका के फोटो नहीं ले सका।
जब यहां से निकले तो बर्फबारी भी बढ गई थी और हवा भी। किब्बर और ज्यादा ऊंचाई पर है।

Kee Monastery in Winters







1. जनवरी में स्पीति- दिल्ली से रीकांग पीओ
2. जनवरी में स्पीति - रीकांग पीओ से काजा
3. जनवरी में स्पीति - बर्फीला लोसर
4. जनवरी मे स्पीति: की गोम्पा
5. जनवरी में स्पीति: किब्बर भ्रमण
6. जनवरी में स्पीति: किब्बर में हिम-तेंदुए की खोज
7. जनवरी में स्पीति: काजा से दिल्ली वापस




Comments

  1. behtreen post, yeh series bhi bahut badhiya banti ja rahi hai.
    Hopefully one day, I would get an opportunity to travel with you guys.


    ReplyDelete
  2. उस जमे हुवे झरने या नाला तक जाना उस दिन का सबसे रोमांचकारी काम था।
    सरिये ने नाला पार करने में काफी सहायता की...
    बाकि राह दिखाने जा काम सार्थी का था...
    लामा और चोमू वाले किस्से पर अभी भी कभी 2 अकेले में हँसते रहता हु।

    ReplyDelete
    Replies
    1. वह बहुत मजेदार किस्सा था....

      Delete
  3. फोटो पर केप्शन दिया जाना चाहिये।
    क्योकि लेखक के शब्द फ़ोटो की खूबसूरती को और निखार देते है।

    ReplyDelete
  4. लद्दाख या स्पीति जैसे क्षेत्र, जिन्हें बर्फीला रेगिस्तान कहा जाता है। यहाँ के वातावरण में नमी बहुत कम होता है। जिसके कारण -10 डिग्री तापमान पर भी उतना ही ठण्ड महसूस होता है जितना दिल्ली में 5 डिग्री पर। पर हाँ जब बर्फीली तेज हवाएँ चलती है तो रूह जमा देती है।

    ReplyDelete
  5. लद्दाख या स्पीति जैसे क्षेत्र, जिन्हें बर्फीला रेगिस्तान कहा जाता है। यहाँ के वातावरण में नमी बहुत कम होता है। जिसके कारण -10 डिग्री तापमान पर भी उतना ही ठण्ड महसूस होता है जितना दिल्ली में 5 डिग्री पर। पर हाँ जब बर्फीली तेज हवाएँ चलती है तो रूह जमा देती है।

    ReplyDelete
  6. Superb sir pls aap ne har din kaise kaise kahan se kahan tak ki bus se travel kiya ye sari jankari denge to hame bhi kafi help hogi agar hum akele jane ki sochenge to sath main total kitne paise lage is bat ki bhi jankari den

    ReplyDelete
    Replies
    1. नवीन जी, प्रत्येक जानकारी दी गयी है... ज़रा गौर से पढ़ना।

      Delete
  7. सब कुछ जमा हुआ इसी को स्वर्ग कहते है

    ReplyDelete
  8. कैप्शन की जरूरत नहीं है ! तस्वीरें बोलती हैं !

    ReplyDelete
  9. हैरान कर देने वाला नजारा और आपका हौसला ..

    ReplyDelete
  10. काजा का रास्ता कैसा है भाई बाइक से जाने के लिए दिल्ली >शिमला> रामपुर > कल्पा >ताबो >काजा> मनाली> दिल्ली

    ReplyDelete
    Replies
    1. बाइक से जाने के लिए बेस्ट है।

      Delete
  11. नीरज भाई काश हम भी आपके साथ होते ....

    ReplyDelete
  12. नीरज भाईसाब आपसे और तरुण गोयल भाई से प्रेरित होकर मैंने भी ब्लॉग लिखना शुरू किआ है आशा करता हूँ आपको पसंद आएगा
    http://paryatanpremi.blogspot.in/

    ReplyDelete
  13. जुलाई से सितम्बर के बीच मैं भी लद्दाख जाने की सोच रहा हूँ। अगर आपका साथ मिल जाये तो सोने पे सुहागा!
    www.travelwithrd.com

    ReplyDelete
  14. सुमितजी कैसा रहा स्वर्गवासी होने का अनुभव।
    कैप्शन लगाओ।

    ReplyDelete
  15. Bhai bahut khub bayan kiya apne vahan ki khubsoorti ko, aur jo jankari apne di monks ke bare me.. bahut upyogi hai. jaise gelukpva samprayday ki KEE monastery aur baaki dono ki..

    ReplyDelete
  16. वाह मजा आ गया पढकर लगा जैसे हम खुद पहुंच गये!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब