Skip to main content

रेल एडवेंचर- रेवाडी से अलवर

आज मैं आपके सामने एक सनसनीखेज खुलासा करने जा रहा हूं। आपको ये तो पता है कि इस जाट को रेल यात्रा करना पसन्द है लेकिन इस हद तक पसन्द है ये अन्दाजा नहीं होगा। अपन को एक बीमारी है कि कोई स्टेशन चुनता हूं और वहां से जाने वाली किसी सुबह वाली ट्रेन में बैठ जाता हूं और बैठा रहता हूं, बैठा रहता हूं। अगर ट्रेन लम्बी दूरी की हो तो शाम भी हो जाती है। रास्ते में ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकती है, सभी के नाम और समुद्र तल से ऊंचाई लिख लेता हूं। अब तो फोटो भी खींच लेता हूं। और हां, हर बार मैं नये रूट पर जाता हूं। अब तक मेरे पास 1010 स्टेशन नोट हैं। इनमें से 567 स्टेशनों की ऊंचाई भी नोट है। इन 567 में सबसे ऊंचाई वाला स्टेशन शिमला (2075 मीटर) है और सबसे कम ऊंचाई वाला स्टेशन पिताम्बरपुर (105.6 मीटर) है।

अब तक जिन रूटों पर मैं घूम चुका हूं, वे हैं दिल्ली-मेरठ-सहारनपुर-हरिद्वार-ऋषिकेश/देहरादून, दिल्ली-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा, गोरखपुर-कप्तानगंज, दिल्ली-अलीगढ-कानपुर-लखनऊ, दिल्ली-पानीपत-अम्बाला छावनी-कालका-शिमला, अम्बाला-लुधियाना, दिल्ली-रोहतक-जाखल-बठिण्डा-फिरोजपुर छावनी, अम्बाला-धुरी-बठिण्डा, जाखल-धुरी-लुधियाना, जीन्द-पानीपत-रोहतक-भिवानी, दिल्ली-रेवाडी-भिवानी-हिसार-सिरसा-बठिण्डा, हिसार-जाखल, मुरादाबाद-नजीबाबाद-अम्बाला, नजीबाबाद-कोटद्वार, दिल्ली-शामली-सहारनपुर, मेरठ-हापुड-खुर्जा, गजरौला-बिजनौर-नजीबाबाद, मुरादाबाद-चन्दौसी, बरेली-चन्दौसी-अलीगढ, बरेली-लालकुआं-काशीपुर, मुरादाबाद-रामनगर, रामपुर-काठगोदाम, कुरुक्षेत्र-नरवाना, पठानकोट-जम्मू तवी-ऊधमपुर, पठानकोट-कांगडा-जोगिन्दर नगर, दिल्ली-मथुरा-आगरा-ग्वालियर-झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-गोंदिया, टूंडला-आगरा, मथुरा-भरतपुर-कोटा-शामगढ-रतलाम और रतलाम-इन्दौर-महू-खण्डवा। और हां दिल्ली की दोनों रिंग रेल भी।
अब मेरा इरादा था रेवाडी से जयपुर को जोडने का। इस रूट पर केवल दो ही पैसेंजर ट्रेनें हैं। हिसार से जयपुर वाली। एक तो शाम को चलती है और दूसरी देर रात को। रात को मैं कभी भी रेल एडवेंचर नहीं करता हूं। फिर ये दोनों ट्रेनें फास्ट पैसेंजर भी हैं, किसी स्टेशन पर रुकी, किसी पर नहीं रुकी। रेल एडवेंचर के लिये ट्रेन एकदम समर्पित पैसेंजर होनी चाहिये जो हरेक स्टेशन पर रुके। पिछले कई महीनों से मैं इस रूट पर जाने के लिये तरस रहा था, लेकिन बात बन नहीं रही थी। इस बार मैं निकल पडा। जल्दी से जल्दी रेवाडी पहुंचने के लिये दो ही तरीके हैं। या तो पहली रात को ही पहुंच जाओ, या फिर दिल्ली से सुबह साढे तीन बजे चलने वाली पैसेंजर पकडी जाये। मेरे लिये दूसरा विकल्प ज्यादा अच्छा था। सुबह छह साढे छह बजे तक मजे से सोता गया और रेवाडी पहुंच गया।

रेवाडी जंक्शन। यहां से पांच दिशाओं में लाइनें जाती हैं। दिल्ली, भिवानी, महेन्द्रगढ, नारनौल और अलवर। एक छठी लाइन रोहतक के लिये भी बन रही है। महेन्द्रगढ और नारनौल वाली लाइनें तो सालभर पहले तक मीटर गेज वाली थीं। उन्हे ब्रॉड गेज में बदला गया है। हालांकि दोनों लाइनें अब पुनः खुल गयी हैं। सात बजे के करीब भिवानी से एक ट्रेन आती है जो अलवर होते हुए मथुरा जाती है। मैने टिकट लिया बांदीकुई तक का। जिस रूट को कवर करने के लिये बार-बार ट्रेन बदलनी पडे या बार-बार आना पडे, उस रूट को मैं दुर्गम रूट कहता हूं। रेवाडी-जयपुर वाला रूट भी ऐसा ही है। या कहिये दिल्ली-जयपुर वाला रूट। दिन में सीधे कोई पैसेंजर ट्रेन है ही नहीं।
ट्रेन अलवर के लिये चल पडी। सूर्य महाराज अभी-अभी निकले ही थे, गर्मी शुरू नहीं हुई थी। अनाजमण्डी रेवाडी और करनावास तो ऐसे ही निकल गये, ट्रेन नहीं रुकी। लगता है कि अनाजमण्डी केवल मालगाडियों के लिये ही है। फिर एक नन्हा सा स्टेशन आया भाडावास। इसके बाद बावल।

बावल रेवाडी जिले का एक प्रमुख कस्बा है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर है। यह है तो हरियाणा में लेकिन यहां से राजस्थानी संस्कृति के दर्शन होने लगते हैं। दूर अरावली की पहाडियां भी दिखती हैं। इसके बाद माजरी नांगल और अजरका आते हैं। अजरका हरियाणा का आखिरी स्टेशन है। इसके बाद राजस्थान शुरू हो ही जाता है। राजस्थान का अलवर जिला। राजस्थान में पहला स्टेशन आता है खानपुर अहीर।

खानपुर अहीर कोई खास जगह नहीं है। हां, इतना है कि यहां तक गर्मी बढने लगी थी। इसके बाद आते हैं हरसौली और फिर खैरथल।

हरसौली अलवर का एक प्रमुख नगर है। यहां अरावली का शानदार नजारा भी देखने को मिलता है।

हरसौली के बाद खैरथल, घाटला और पडीसल के बाद है अलवर जंक्शन।

यात्रा में इतना आनन्द आने लगा था कि मुझे याद ही नहीं रहा कि यह ट्रेन बांदीकुई ना जाकर मथुरा जाती है। वो तो भला हो कि आवाज गूंजी कि मथुरा से बांदीकुई जाने वाली ट्रेन आधे घण्टे लेट है। असल में यह ट्रेन तो चली जाती है मथुरा, और एक ट्रेन और आती है मथुरा से बांदीकुई जाती है। तब होश आया कि ओहो, तो अलवर आ गया। नौ-दस के करीब का समय था। धूप और गर्मी इतनी बढ गयी थी कि शरीर में खाज मारने लगी। उस ट्रेन के आधे घण्टे लेट का मतलब था कि मेरे पास अब एक घण्टे का समय है। मैं आराम से नहा सकता हूं, और थोडा बहुत अलवर शहर भी घूम सकता हूं। लेकिन यहां मुझे सुलभ शौचालय वाला ऑफिस नहीं मिला। सुलभ वाले कहीं-कहीं तो पांच रुपये लेते हैं कहीं कहीं दस रुपये। लेकिन नहाने में मजा आ जाता है। नहाने का मजा वो ही जानता है जिसके शरीर में ना नहाने की वजह से खाज मार रही हो, और उसे नहाना नसीब ना हो रहा हो।
खैर, स्टेशन से बाहर निकल पडे। दो-चार फोटो खींचे। एक घण्टा ऐसे ही बिता दिया। मथुरा-बांदीकुई पैसेंजर आ गयी तो मैं आगे की तैयारी करने लगा। हां, अब तक मेरे पास स्टेशनों की सूची 1010 से बढकर 1022 तक पहुंच गयी थी और अलवर भी इस लिस्ट में जुड गया था।


अगला भाग: रेल एड़वेंचर - अलवर से आगरा

Comments

  1. नीरज,
    अलवर गया था तो मिल्क केक तो ट्राई करता यार, जाटपना पूरा तभी होना था। या, खाया तो पर बताया नहीं कि भाई लोग कहीं फ़रमायश न कर दें?
    अगली कड़ी का इंतजार करांगे भाई।

    ReplyDelete
  2. नीरज,
    अलवर गया था तो मिल्क केक तो ट्राई करता यार, जाटपना पूरा तभी होना था। या, खाया तो पर बताया नहीं कि भाई लोग कहीं फ़रमायश न कर दें?
    अगली कड़ी का इंतजार करांगे भाई।

    ReplyDelete
  3. अब समझा जाट भाई फोटो कहाँ से लाते है.. गूगल पर नहीं मिलते....

    वैसे एक बात बताओ... टिकट तो लेते हो न? :)

    ReplyDelete
  4. अगली बार अलवर भाप वाले इंजन वाली छुक-छुक में जाना |

    ReplyDelete
  5. यही है असली घुमक्कड़ी..

    ReplyDelete
  6. कमाल है यार...इतना कैसे घूम लेते हो?...लगता है कि अभी शादी नहीं हुई है...इसीलिए आज़ाद पंछी के माफिक उड़ रहे हो ..ऊप्स!...सॉरी...ट्रेनों में सफर कर रहे हो .. :-)

    ReplyDelete
  7. मुसाफिर जी,

    घुमक्कडी का ये जुनून एक दिन आपका नाम गिनीज बुक आफ वर्लड रिकौर्डस में जरूर दर्ज करवाएगा.

    ReplyDelete
  8. उम्दा और रोचक विवरण जिसे पढ़कर हमारी भी यादें ताजा हो गयी खासकर रेवाड़ी स्टेसन के तस्वीर को देखकर क्योकि वहाँ के रेलवे के रेलवे स्लीपर प्लांट में हमने HRD मैनेजर के रूप में समय बिताया है ! अच्छी प्रस्तुती ...

    ReplyDelete
  9. सही किया जाट जी.

    ये सारे हैं तो दिल्ली के आस पास मगर यात्रा इतनी आसान नहीं है.

    ReplyDelete
  10. लगे रहो मुन्ना भाई… हमें भी मजा आ रहा है… :)

    ReplyDelete
  11. भाई पैहलम मन्ने यो बता के या "कुई किसने बांधी थी।" जब तो एडवेंचर का बेरा पाट्टै गा। बावल के तो घणे ही बावळे होसें। अलवर के मिल्क केक का स्वाद ले लिए, भुलिए मती ना।

    राम राम

    ReplyDelete
  12. आप दिखायेंगें तो जरुर देखेंगें जी
    घुमक्कडी जिन्दाबाद
    भारतीय रेलवे जिन्दाबाद

    प्रणाम

    ReplyDelete
  13. हमारा तो दिमाग ही घुम गया कोन सी ट्रेन कहां ओर कब जायेगी, आप ने डीटेल से बताया लेकिन समझ नही आया, अब पता चला की आप ने यहां से कहां जाना है, मजे दार, लेकिन यह काम आम आदमी के बस का नही मस्त मोला ही कर सकता है ओर इसे कहते है जिन्दगी को जी भर के जीना, मस्त हो कर जीना, राम राम मिलते है बांदीकुई वाली रेल मै...

    ReplyDelete
  14. चित्रमय प्रस्तुति बहुत बढ़िया रही!

    ReplyDelete
  15. वाह रे भाई वाह...इस बार हमारे देश आ रहे हो...जयपुर...जय हो...रोचक यात्रा वृतांत...अगली पोस्ट जल्दी लिखो...
    नीरज

    ReplyDelete
  16. भारतीय रेल को आप जैसे भक्तों की जरुरत है :)

    ReplyDelete
  17. yaatrayen karna aur sabkuchh yaad rakhkar use kalambaddh karana....kaabil-e-taarif hai Jaatji!... ati uttam!

    ReplyDelete
  18. अलवर से बांदीकुई तक के सफर में अलवर से चौथा स्‍टेशन आएगा
    राजगढ
    अपन मूल रूप से वहीं के रहने वाले हैं
    वहां का एक ब्‍लॉग भी बनाया है
    www.rajgarhcity.blogspot.com
    राजगढ जरूर रुकिएगा
    हो सके तो गाडी में मसालेदार चने की दाल की नमकीन भी खाइगा
    बहुत ही जबरदस्‍त स्‍वाद होता है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब