Skip to main content

तीन धर्मों की त्रिवेणी – रिवालसर झील

हिमाचल प्रदेश के मण्डी जिले में मण्डी से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक झील है – रिवालसर झील। यह चारों ओर पहाडों से घिरी एक छोटी सी खूबसूरत झील है। इसकी हिन्दुओं, सिक्खों और बौद्धों के लिये बडी ही महिमा है। महिमा बाद में सुनायेंगे, पहले वहां पहुंचने का इन्तजाम कर लें। भारत की राजधानी है नई दिल्ली। यहां से लगभग 250 किलोमीटर दूर एक खूबसूरत शहर है – हरियाणा-पंजाब की राजधानी भी है यह – चण्डीगढ। इसे हिमाचल का प्रवेश द्वार भी कह सकते हैं। यहां से शिमला, कांगडा और मनाली की बसें तो जाते ही मिल जाती हैं। मनाली वाले रास्ते पर स्थित है प्रसिद्ध नगर मण्डी। मण्डी से कुछ पहले नेर चौक पडता है। मण्डी और नेर चौक दोनों जगहों से ही रिवालसर की बसें बडी आसानी से मिल जाती हैं। इसका एक नाम पद्मसम्भव भी है।



कहते हैं कि बौद्धों के महान तान्त्रिक और गुरू पद्मसम्भव यहां से तिब्बत गये थे। यहां के एक गोम्पा में उनकी मूर्ति है। इस मन्दिर का बाहरी हिस्सा तिब्बती शैली में बना है। एक और किस्सा यह है कि गुरू पद्मसम्भव साधना के लिये यहां आये थे। तत्कालीन मण्डी नरेश की पुत्री उनकी शिष्या बनी और बाद में पत्नी भी। राजा ने इसे अपमान समझा और पद्मसम्भव को जला देने का हुक्म दे दिया। लेकिन आग की लपटें जलरूप में बदल कर झील बन गयी। इसी झील का नाम हुआ पद्मसम्भव।

रिवालसर का एक सम्बन्ध लोमश ऋषि से भी जुडा है। उन्हे एक तपस्या स्थल की खोज थी, जो उन्हे यहां मिला। झील के किनारे ही उनका मन्दिर है। साथ में एक शिवालय और कृष्ण मन्दिर भी है। सिक्ख धर्म से भी इसका महत्व जुडा हुआ है। सिक्खों के दसवें गुरू गोविन्द सिंह हिमाचल प्रवास के दौरान 1758 में यहां आये थे। उन्होनें मुगल सम्राट औरंगजेब से टक्कर लेने के लिये और जीतने के लिये गुरू पद्मसम्भव से आशिर्वाद लिया था। मैं इस यात्रा में उस ऐतिहासिक गुरुद्वारे में नहीं जा सका।

मैने चण्डीगढ से रात को बारह बजे मण्डी डिपो की बस पकडी। उसने केवल साढे चार घण्टे में ही मुझे मण्डी में फेंक दिया। पूरा मण्डी सोया पडा था। सुबह-सुबह की ठण्ड थी, इसलिये चादर ओढनी पडी। सामने ही एक चायवाले की दुकान खुली थी, लगातार दो कप चाय पी। वहीं बैठे बैठे सात बजा दिये। अब इरादा था पराशर झील जाने का। वहां जाने के लिये थोडा बहुत पैदल भी चलना पडता है। पता चला कि कटौला जाने वाली पहली बस ग्यारह बजे मिलेगी। कटौला पराशर का बेस कैम्प है। तभी एक सरदारजी ‘रिवालसर, रिवालसर’ चिल्लाते हुए अपनी बस को ले जाने लगे। अपन भी चढ लिये उसी में।

रिवालसर में शान्ति पसरी हुई थी। तिब्बती लोग कुछ तो अपनी दुकानें खोल रहे थे, कुछ झील की परिक्रमा कर रहे थे। बाकी की कहानी चित्रों की जुबानी:



जय लोमश


लोमश मन्दिर के सामने ही शिवालय


रिवालसर झील

गुरू पद्मसम्भव



गोम्पा का प्रवेश द्वार

गोम्पा में बंधा एक घण्टा (कौन बजाता होगा इसे)

श्रद्धालु इन कटोरियों में पानी भर रहे हैं। मैने इस बाबा से पूछा भी था कि यह मामला क्या है। लेकिन इन्हे मेरी भाषा समझ ही नहीं आयी।

उनमें घी के विशालकाय कटोरे हैं। लगातार ‘दिये’ जलते रहते हैं।

मणी, इन्हे पुण्य पाने के लिये घुमाया जाता है। इनमें मन्त्र भरे हुए हैं, एक चक्कर घुमाने पर सभी मन्त्रों का एक बार जाप करने के बराबर पुण्य मिलना माना जाता है।


यहां इस गोम्पा का पूरा इतिहास लिखा है। लेकिन इस बोर्ड के सामने एक कार खडी थी, इसलिये सामने से इसका फोटू नहीं ले पाया।

अगर आपको मालूम है तो कृपया बतायें कि ये क्या हैं।

झील की परिक्रमा करता हुआ

साफ स्वच्छ पानी में शानदार प्रतिबिम्ब

कुत्ते को बिस्कुट खिलाता एक बौद्ध भिक्षु

रिवालसर का प्राकृतिक सौन्दर्य

Comments

  1. कम से कम बता दिया करो ऐसी धार्मिक जगहों पे जाने से पहले तो और अच्छा रहेगा . ये इलाका चमत्कारी गुरु लोगों का है उन्हें मैं भी प्रणाम करता हूँ .सही है ...श्रद्धा का मामला है वैसे कोई ज़्यादा सुन्दर भी नहीं है ये जगह . पाराशर जाते तो और बात थी . वहां भी एक बौद्ध पगोडा है छोटा सा . खैर...तुम्हारी इस जानकारी से जनता लाभान्वित होगी इसमें कोई शक़ नहीं . नेक काम कर रहे हो बन्धु .

    ReplyDelete
  2. कम से कम बता दिया करो ऐसी धार्मिक जगहों पे जाने से पहले तो और अच्छा रहेगा . ये इलाका चमत्कारी गुरु लोगों का है उन्हें मैं भी प्रणाम करता हूँ .सही है ...श्रद्धा का मामला है वैसे कोई ज़्यादा सुन्दर भी नहीं है ये जगह . पाराशर जाते तो और बात थी . वहां भी एक बौद्ध पगोडा है छोटा सा . खैर...तुम्हारी इस जानकारी से जनता लाभान्वित होगी इसमें कोई शक़ नहीं . नेक काम कर रहे हो बन्धु .

    ReplyDelete
  3. प्रातःकाल ही त्रिवेणी के दर्शन हो गए. गुरु पद्मसंभव शिव जी जैसे लग रहे हैं. घंटा तो गजब का है. बिलकुल ऐसे ही एक घंटा भीमाशंकर (ज्योतिर्लिंग) में भी लटका हुआ है.

    ReplyDelete
  4. ऐसी सब जगहों पर सिर्फ आप और आप ही पहुँच सकते हो, प्रभु...धन्य भये जो आप ब्लॉग लिखने लगे वरना तो इस जीवन में इनके बारे में जान भी न पाते.

    ReplyDelete
  5. घुमक्कडी जिंदाबाद

    ReplyDelete
  6. हिन्दी ब्लाग जगत के लिये बडी ही अच्छी खबर है कि मुसाफिर जी अब हफ्ते में तीन पोस्ट प्रकाशित करेंगे.

    फोटो बहुत ही शानदार आई हैं.

    प्रयास

    ReplyDelete
  7. प्रातःकाल ही त्रिवेणी के दर्शन हो गए.

    ReplyDelete
  8. उड़न तश्तरी समीर लाल जी की बातों से सौ टका सहमत...घुमक्कडी में आप सबके गुरु हो...जय गुरुदेव...
    नीरज

    ReplyDelete
  9. नीरज भैया आप तो असली इंडिया को खोज खोज कर हमें दिखा रहे हो . क्या बात है पापा तो आपके ब्लॉग को दुसरो को पढने को कहते है , किसी को कही जाना होता है तो उससे आप के ब्लॉग के बारे में बताते है और कहते है की अगर मुसाफिर वहां गया है तो उसकी रिपोर्टिंग देख लो , तब वहां जाओ .
    आप को incredible india का ब्रांड एम्बस्दर होना चिहिए . लेह -लदाख की मेरी आरजू कब पुरी करोगे

    ReplyDelete
  10. बाबा मुझे तो तुम भी पिछले जन्म के साधू ही लगते हो, जो मस्त मोला की तहह जिधर दिल हुआ निकल लिये... बहुत सुंदर लगी यह जगह ओर चित्र सभी बहुत अच्छॆ लगे.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर पोस्ट!
    घुमक्कडी वास्तव में जिन्दाबाद नीरज जाट जी!

    ReplyDelete
  12. भाई नीरज,
    पंचों की राय हमारी भी राय। मस्त घुमक्कड़ हो यार। सच में बहुत आनंद आता है तुम्हारी पोस्ट पढ़कर। माधव का आईडिया बिल्कुल सही है, BRAND AMBASSADOR of incredible INDIA.

    लगे रहो।

    ReplyDelete
  13. सुन्दर चित्र, रोचक विवरण ।

    ReplyDelete
  14. कभी समय मिला, तो चक्कर अवश्य लगाया जाएगा।

    ReplyDelete
  15. वाह मजा आ गया...!!! अच्छे चित्र है...

    ReplyDelete
  16. नीरज भाई बहुत बढ़िया पोस्ट पता नहीं था हमारे इतने पास इतने रमणीक स्थल है
    चित्र में छोटी छोटी नावे जैसी चीजे क्या थी कृपया बताये ।

    ReplyDelete
  17. नीरज भाई चित्र मे जो फलिया है वो भूत वृक्ष की है. अंग्रेजी नाम Oroxylum indicum है. सुंदर विवरन

    ReplyDelete
  18. Bike se jaana jyada better hai, badiya yatra

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब...