Skip to main content

हम भी आ गए अखबार में

18 फरवरी 2009, दिन बुधवार। रोजाना की तरह इस दिन भी मैं कोट-पैन्ट पहनकर और टाई टूई बांधकर ऑफिस के लिए निकला। अब भईया, हमने जबसे दिल्ली मेट्रो को ज्वाइन किया है, कपडे क्या, जूते जुराब तक बदल गए। मैं तो गले में कसकर बांधे जाने वाले "पट्टे" का धुर विरोधी रहा हूँ। जैसे ही शाहदरा बॉर्डर पर पहुंचा, नजर पड़ी एक अखबार वाले पर। फटाफट दैनिक जागरण लिया, और चलता बना।
खैर, कोई बात नहीं। दोपहर एक बजे लंच कर लिया, देखा कि मोबाइल जी बता रहे हैं कि "2 missed calls" । सुशील जी छौक्कर ने मारी थी दो घंटे पहले। मैंने फोन मिलाया और पूछा कि सुशील जी क्या बात? बोले कि तुमने आज का हिंदुस्तान पढ़ा क्या? मैंने कहा नहीं तो। बोले कि आज उसमे रवीश जी ने तुम्हारे ब्लॉग के बारे में लिखा है। केवल तुम्हारे।

अपुन खुश। तीन चार पांच दोस्तों को साथ लेकर लाइब्रेरी में पहुंचा। सम्पादकीय पेज पर सबसे नीचे मोटे-मोटे काले-काले अक्षरों में लिखा था- "घूमता फिरता एक मुसाफिर जाट" । इसे पढ़कर हम इतने उत्साहित हो गए कि लाइब्रेरियन को कहना पड़ा- "अरे ओये। बाहर निकलो। यहाँ शोर मत मचाओ।" तब जाकर हम जमीन पर आये। दोस्त कहने लगे कि -"अरे वाह! हम इतनी बड़ी 'हस्ती' के साथ हंसी-मजाक करते हैं। चल बेटा जाट, कैंटीन में, थोड़ी सी जेब हलकी कर।" पार्टी के नाम पर मेरी जेब का सौ रूपये का बोझ हल्का हो गया।
साढ़े पांच बजे छुट्टी हुई। दौड़ते-दाड़ते हांफते-हूँफते मैं पहुंचा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर। वहां पर बड़ी मुश्किल से हिंदुस्तान मिला। इसका सम्पादकीय पेज फाड़कर इसे अपनी फाइल में लगा लिया। सोचा कि रविवार को घर जाऊंगा, माँ-बाप को दिखाऊंगा कि "देखो, थारा पूत अखबार में भी आण लगा है।"
लेकिन सारे किये कराये पर पानी फिर गया। रात को साढ़े नौ बजे पापा का फोन आया। ना हेलो, ना हूलो। सीधे कहा कि- " वाह बेटे! ये काम भी करण लगा?" मैंने पूछा कि क्या हुआ? पीछे बैकग्राउंड साउंड की तरह माँ की आवाज आई- "लाल्ला! तेरे पै इब लो तो हमें विश्वास था, पर अब नी रहया।" मैंने फिर पूछा कि हुआ क्या? बोले कि-"हस्तिनापुर में छोरी छेड़ी थी तूने? अर अपनी इस करतूत कू अखबार में भी छपवा रहा है।"
असल में अखबार में भी ऐसा ही लिखा था। लेकिन अपनी उस पोस्ट पर मैंने स्पष्ट लिखा था कि किसी ने एक पर्यटक लड़की को छेड़ दिया था। जब किसी ने भी नाम नहीं बताया तो पूरी की पूरी बटालियन को हस्तिनापुर का चक्कर लगवाया गया था। उनमे मैं भी था। और, बापू को कहाँ अखबार पढने का शौक है? हमारे गाँव में भी हिंदुस्तान आता है। पड़ गयी होगी किसी की नजर। उन्होंने बापू से बता दिया होगा कि देखना जरा, ये मेरठ का नीरज जाट जी है, दिल्ली मेट्रो में नौकरी करता है, कहीं तेरा ही छोरा तो नहीं है। और बापू ने कह दिया कि हाँ, वो ही है।
बस, फिर क्या था। पूरे गाँव में "हाई अलर्ट" घोषित कर दिया कि फ़लाने के छोरे ने अखबार में लिखा है कि उसने लड़की छेडी थी। गाँव वालों ने सोचा कि ये नीरज ने ही लिखा है, ना कि रवीश ने। जैसे न्यूज़ चैनलों में छोटी सी खबर भी ब्रेकिंग न्यूज़ बन जाती है, वैसा ही हाल गाँव वालों का हो गया। गावों में इस तरह की बातें बहुत जल्दी फैलती हैं, क्योंकि गाँव एक परिवार की तरह होता है, सभी लोग एक दूसरे को जानते हैं।
गाँव में मैं बहुत ही सीधा, सादा, शरीफ, मेहनती, पढाकू डैश डैश डैश (मतलब कि सभी अच्छाइयां) माना जाता हूँ। मन में जब तनाव भर गया तो सोचा कि सुशील जी से ही बात करता हूँ। तनाव कम से कम आधा तो हो ही जायेगा। मैंने उन्हें बताया कि ऐसा हो गया है। तो उनका जवाब था-
"यार, तू ये जो कहदे कि हाँ, छेडी थी। मेरी उम्र है तो छेडूंगा ही। चल, मजाक कर रहा हूँ। भाई, ये तो दुनिया है। उन्हें अखबार में ये तो दिखा नहीं कि तेरी कितनी प्रशंसा हो रही है, केवल यही दिखा कि लड़की छेडी थी। तू अपने मम्मी पापा को समझा दे, वे मान जायेंगे। ना भी माने तो "उस पोस्ट" का प्रिंट आउट निकालकर दिखा दे। रहे गाँव वाले, वे तो दूसरों की टांग खिंचाई में ही लगे रहते हैं।"
अच्छा, तो अब तक की खबर का सारांश ये है कि अब हम भी उन "महान" ब्लोगरों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्हें रवीश जी ने ब्लॉग वार्ता में जगह दी है।

Comments

  1. भई अखबार मे छपने के लिए बहुत बधाई. और यार आज की पोस्ट बडी मस्त लिखी है मजा आगया.

    गांव सम्भल कर जाना कहीं बाबू एक आधा लठ्ठ गलत्फ़हमी मे नही चिपका दें.:) सफ़ाई पहले ही दे के रखना.

    रामराम.

    ReplyDelete
  2. बहुत बधाई भाई.. मेट्रो में तो और ्धाक बढ़ गई होगी..:)

    ReplyDelete
  3. बधाई हो।गांव ज़रा संधलकर जाना।मस्त पोस्ट्।

    ReplyDelete
  4. भई, सेलेब्रिटी होने की कीमत तो चुकानी ही पड़ती है. फिर से बधाई.

    ReplyDelete
  5. भाई मजा आ गया. बधाई हो. बापला को समझा देना.

    ReplyDelete
  6. बधाई जी आपको अखबार में छप जाने की .बढ़िया लगी आपकी यह पोस्ट

    ReplyDelete
  7. फिर से एक बार बधाई। और हाँ मामला सुलझा या नही? वैसे दोस्त तीर कमान से निकल चुका है बैशक अब आप कितनी ही सफाई देते रहे। लोग अब तो बात ही बनाऐगे ही। कोई गल नही छोडो और लग जाओ अच्छी अच्छी पोस्ट लगाने। बस इतना ध्यान रखना कि पोस्ट में लड़की शब्द कही ना हो। हा हा हा।

    ReplyDelete
  8. घणी खुसी हुई जे जान के की इब थारा नाम अखबार में भी आन लाग रिया है...याने के इब आप नाम वाले हो गए भाई...बधाई हो...हम भी लोगां ने के सकेंगे की एक नाम वाला मशहूर इंसान हमारा भी परिचित है...

    नीरज

    ReplyDelete
  9. लै भाई नीरज, इब तों तै होग्या वीआईपी बन्दा.घणी बधाई.......बस बापू के लित्तरां से बच कै इ घरां जाईयो.

    ReplyDelete
  10. डबल बधाई ले लो भाई.. पहली अखबार में आने की और दूसरी इतने मजेदार ईस्टाईल में लिखने की.. :)

    ReplyDelete
  11. अपनी तरफ से भी डबल बधाई.. वैसे सुशील जी ने सही कहा.. जाकर कह दो कि अब नही छेड़ेंगे तो कब छेड़ेंगे... :)

    ReplyDelete
  12. भाई मुसाफिर

    इस ग़लती के लिए माफी। दरअसल आपके ब्लाग में इतना मज़ा आने लगा कि चूक हो गई। आप हीरो तो हो ही। गांव वालों को कह दो कि मुसाफिर नेक बंदा है।

    ReplyDelete
  13. तो मेट्रो का एक चक्कर फ्री....

    ReplyDelete
  14. गांठ बांध लो
    बदनाम होगे
    तो ज्‍यादा
    नाम होगा
    जैसे मेरा
    है हुआ

    अविनाश

    ReplyDelete
  15. मैंने भी पढ़ा था ..बधाई स्वीकारें ..अब जरा संभल कर लिखिएगा

    ReplyDelete
  16. नीरज भाई, अखबार मे छप गये लेकिन गलत तरीके से छप गये । छपने कि बधाई ले लो । अब गांव जाओ तो हैल्मेट पहन कर जाना ओले गिरने वाले है ।

    ReplyDelete
  17. हाँ जी नीरज जी ..पढ़ा तो हमने भी..
    बेहद ख़ुशी ही

    सो लिखतें रहें लिखतें रहें .
    हमारा देहली है ही एसा :))

    बधाई !!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

शीतला माता जलप्रपात, जानापाव पहाडी और पातालपानी

शीतला माता जलप्रपात (विपिन गौड की फेसबुक से अनुमति सहित)    इन्दौर से जब महेश्वर जाते हैं तो रास्ते में मानपुर पडता है। यहां से एक रास्ता शीतला माता के लिये जाता है। यात्रा पर जाने से कुछ ही दिन पहले मैंने विपिन गौड की फेसबुक पर एक झरने का फोटो देखा था। लिखा था शीतला माता जलप्रपात, मानपुर। फोटो मुझे बहुत अच्छा लगा। खोजबीन की तो पता चल गया कि यह इन्दौर के पास है। कुछ ही दिन बाद हम भी उधर ही जाने वाले थे, तो यह जलप्रपात भी हमारी लिस्ट में शामिल हो गया।    मानपुर से शीतला माता का तीन किलोमीटर का रास्ता ज्यादातर अच्छा है। यह एक ग्रामीण सडक है जो बिल्कुल पतली सी है। सडक आखिर में समाप्त हो जाती है। एक दुकान है और कुछ सीढियां नीचे उतरती दिखती हैं। लंगूर आपका स्वागत करते हैं। हमारा तो स्वागत दो भैरवों ने किया- दो कुत्तों ने। बाइक रोकी नहीं और पूंछ हिलाते हुए ऐसे पास आ खडे हुए जैसे कितनी पुरानी दोस्ती हो। यह एक प्रसाद की दुकान थी और इसी के बराबर में पार्किंग वाला भी बैठा रहता है- दस रुपये शुल्क बाइक के। हेलमेट यहीं रख दिये और नीचे जाने लगे।

स्टेशन से बस अड्डा कितना दूर है?

आज बात करते हैं कि विभिन्न शहरों में रेलवे स्टेशन और मुख्य बस अड्डे आपस में कितना कितना दूर हैं? आने जाने के साधन कौन कौन से हैं? वगैरा वगैरा। शुरू करते हैं भारत की राजधानी से ही। दिल्ली:- दिल्ली में तीन मुख्य बस अड्डे हैं यानी ISBT- महाराणा प्रताप (कश्मीरी गेट), आनंद विहार और सराय काले खां। कश्मीरी गेट पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास है। आनंद विहार में रेलवे स्टेशन भी है लेकिन यहाँ पर एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं रुकतीं। हालाँकि अब तो आनंद विहार रेलवे स्टेशन को टर्मिनल बनाया जा चुका है। मेट्रो भी पहुँच चुकी है। सराय काले खां बस अड्डे के बराबर में ही है हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन। गाजियाबाद: - रेलवे स्टेशन से बस अड्डा तीन चार किलोमीटर दूर है। ऑटो वाले पांच रूपये लेते हैं।