Skip to main content

चले थे सहस्त्रधारा, पहुँच गए लच्छीवाला


इस रविवार को हमारा घूमने का कार्यक्रम बना-सहस्त्रधारा जाने का। सहस्त्रधारा देहरादून से आगे पहाडों में घने जंगलों के बीच स्थित है। सुबह कपड़े वपड़े धोकर और नहाकर मैं और सचिन निकल पड़े। हरिद्वार पहुंचकर देहरादून का टिकट लिया। उस दिन सभी ट्रेनें कम से कम चार घंटे लेट थी। तो हमें सुबह सात बजे आने वाली लाहौरी एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 4632 ) ग्यारह बजे मिल गई। बारह बजे तक तो यह हरिद्वार में ही खड़ी रही।
दो बजे तक यह गाड़ी डोईवाला ही पहुँच सकी। अब मैंने अपनी अक्ल लगाई। सोचा कि तीन बजे तक देहरादून पहुंचेंगे, दो घंटे सहस्त्रधारा पहुँचने में भी लग जायेंगे। यानी पाँच बज जायेंगे। और पाँच बजे तो दिन ही छिप जाता है। चलो डोईवाला ही उतर लो।
डोईवाला में खाना खाकर देहरादून जाने वाली बस में बैठे, और पन्द्रह मिनट में ही लच्छीवाला पहुँच गए। यहाँ पर पाँच रूपये का प्रवेश शुल्क देना होता है।
यह राजाजी राष्ट्रीय पार्क का ही एक हिस्सा है। इसलिए जाहिर सी बात है कि पूरा इलाका जंगली है। मेन रोड से डेढ़ किलोमीटर दूर सुनसान सड़क से चलते हुए हम पिकनिक स्पॉट पर पहुँच गए। यह सौंग नदी पर बनाया गया एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है। उस दिन रविवार होने के कारण आस पास के लोगों की अच्छी खासी भीड़ थी।
मेरी दिलचस्पी थी नदी को पार करके उस तरफ़ जाने की। उस तरफ़ ज्यादा भीड़ नहीं थी और बन्दर भी काफ़ी थे। नदी में काफी पानी था, लेकिन साफ़ होने की वजह से तलीदिख रही थी।
बस फ़िर क्या था, मैंने तुंरत ही पोजीशन ली। पैंट चढाई। गर्मी तो लग नहीं रही थी, तो सिर से टोपा उतारकर जैकेट की जेब में रख लिया।
और ये लो। उतर गए भाई हम तो पानी में। जूते इधर ही छोड़ दिए थे सचिन के पास। मेरे उस पार जाते ही सचिन ने जूते मेरे पास फेंक दिए। और ख़ुद भी इधर ही आ गया।
इधर से एक छोटी सी पगडण्डी अन्दर जंगल में जाती है। मैंने कहा कि भाई चल। बेचारा डरते डरते चल पड़ा। अब ये तो गारंटी थी कि हमारे आस पास कोई खतरनाक जानवर नहीं है, क्योंकि पूरा जंगल बिल्कुल सुनसान पड़ा था। कोई पक्षी तक भी नहीं बोल रहा था। अगर वहां पर कोई खतरनाक जानवर होता, तो सबसे पहले पक्षी ही उसकी उपस्थिति दर्ज करा देते हैं।
इसके बाद एक काफी बड़ा मैदान आ गया। इसके दूसरी तरफ़ एक और नदी थी, उसे भी जूते निकालकर ही पार करना पड़ता। इसलिए हमने सोचा कि दो ढाई घंटे यहीं पर गुजार लिए जायें। बस, अपुन तो फ़ैल गए वहीं पर।
इतने में सचिन नदी में से कुछ निकालकर लाया। बोला कि ये देख, ये है सर्प मछली। बड़ी ही मुश्किल से पकड़ी है। इसका फोटू खींचकर हमने इसे फ़िर नदी में ही फेंक दिया।
सचिन कहने लगा कि यार मैं कूदता हूँ, तू मेरा फोटू खींच। एक फोटू खींच कर जब उसने देखा तो बोला कि नहीं, अच्छा पोज नहीं आया। दोबारा खींच। तो उसने अपनी जम्प के इस पोज को बेहतरीन बताया।
अब मैंने भी कहा कि यार ये भी कोई पोज है। अब मैं कूदता हूँ, तू फोटू खींच। तो भई, देख लो कौन सा फोटू बढ़िया है।
अजी मैं तो बिल्कुल ऐसे लगा रहा हूँ जैसे कि मेरे पंख लग गए हों। मैं तो उडा जा रहा हूँ।
कुछ देर वहां पर रूककर हम वापस मुड लिए। इसी दौरान मौका देखकर मैंने ये फोटू भी खींच लिया। इस तरह के दृश्य तो बहुत मिल जाते हैं देखने को, लेकिन ऐसा फोटू नहीं मिलता।
अंत में पहाडों का शाम के समय एक और फोटू खींचा और वहां से विदा ली।
जरा इस नवाब को गौर से देखो। कहने को तो ये मुसाफिर ही है। लेकिन इसका एक जूता कहाँ गया? एक ही जूता पकड़ रखा है न?
बात ये है कि इस नदी को पार करते समय का मैं भी और सचिन भी दोनों फोटू खिंचवाना चाहते थे। पहले नदी पार की उसने। कैमरा था मेरे पास। वो पहुँच गया उस तरफ़। अब मेरा फोटू कैसे खींचे? मैंने जूते के अन्दर से जुराब निकाली, उसमे कैमरा रखा, फ़िर दोनों जुराबें जूते में ठूंस दी। और उस तरफ़ फेंक दिया।
तो अब मेरे पास एक ही जूता रह गया ना।

Comments

  1. bahut majja aaya bhai aapka travel blog padhne me

    ReplyDelete
  2. .लगता है खूब उधम किया. मज़ा आया. आभार.

    ReplyDelete
  3. फोटू खींचने की अच्छी जुगत लगाई आपने. साथ ही देहरादून समय पर पहुँचने के लिए भी. सफर से टाइम मैनेजमेंट और presence of mind की भी ट्रेनिंग मिल जाती है.

    ReplyDelete
  4. chaliye kahin to paunch gaye aap...

    ReplyDelete
  5. Sahastradhaara bahut achchhi jagah hai!... hamane bhi yahan ka khoob luft uthhaaya!....Thanks for visit and nice comment!

    ReplyDelete
  6. रमता जोगी बहता पानी किधर का रुख कर लें उन्हें ही पता नहीं होता।

    ReplyDelete
  7. वाह वर्णन ऐसा गजब का किया कि यात्रा का आनंद आ गया (यह अतिशयोक्ति नहीं है).

    सर्प मछली के एक दो क्लोसप ले लिया होता तो मजा आ गया होता.

    मूत्रशंका का चित्र ठीक रहा -- बिना किसी शंका के समझा जा रहा है कि आपको शंका हो रही है!!

    सस्नेह -- शास्त्री

    ReplyDelete
  8. यह भी खूब किस्सागोई रही नीरज भाई.. :)

    ReplyDelete
  9. मुसाफिर जी
    बड़ी ही इमानदारी से वर्णन करते हैं आप अपनी यात्रा का

    लिखतें रहे..

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  10. मस्त , बहुत ही मस्त , मुझे तो अपनी लच्छीवाला की यादें ही ताजा हो गयी :)

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब...