Skip to main content

अगर भारत में 2 टाइम जोन हों, तो...


India Time Zone
सीधी खड़ी लाइन भारत की स्टैंडर्ड टाइम लाइन है...

धरती जब 360 डिग्री घूमती है, तो समय में 24 घंटे का परिवर्तन आ चुका होता है... यानी 1440 मिनट... 360 डिग्री में 1440 मिनट... यानी 1 डिग्री घूमने में 4 मिनट का परिवर्तन...

भारत का सबसे पूर्वी सिरा अरुणाचल में किबिथू के पास है... इसके देशांतर लगभग 97 डिग्री हैं... उधर सबसे पश्चिमी सिरा गुजरात में कोटेश्वर के पास है... इसके देशांतर लगभग 68 डिग्री हैं... यानी भारत के धुर पूरब और धुर पश्चिमी बिंदुओं के बीच लगभग 30 डिग्री का अंतर है... इसे अगर 4 से गुणा करे, तो 120 मिनट आता है... यानी 2 घंटे...

मतलब... जब किबिथू में सूर्योदय होता है, तो उसके 2 घंटे बाद कोटेश्वर में सूरज निकलता है... जब कोटेश्वर में सूरज निकलता है, तब तक किबिथू में सूरज बहुत ऊपर आ चुका होता है... इसी प्रकार सूर्यास्त भी पहले किबिथू में होता है और उसके 2 घंटे बाद कोटेश्वर में... 

दिल्ली का देशांतर 77 डिग्री है... यानी किबिथू से 20 डिग्री और कोटेश्वर से 9 डिग्री... यानी किबिथू में सूर्योदय होने के 80 मिनट बाद दिल्ली में सूर्योदय होता है... 

खैर, भारत का स्टैंडर्ड टाइम 82.5 डिग्री देशांतर पर सेट है... यह लाइन यूपी में मिर्जापुर, एमपी में सिंगरौली, छत्तीसगढ़ में कोरबा, ओड़िशा में जयपुर और आंध्र प्रदेश में तूनी के पास से होकर गुजरती है... यह किबिथू से लगभग 15 डिग्री पीछे है और कोटेश्वर से लगभग 15 डिग्री आगे है... इंडियन स्टैंडर्ड टाइम लाइन के एकदम सेंटर लाइन पर स्थित होने के कारण देश में एक टाइम जोन सफलतापूर्वक चल रहा है... 

वैसे पूर्वोत्तर में अपने अलग टाइम जोन के लिए आवाज उठती रहती है, लेकिन पूर्वोत्तर का केंद्र गुवाहाटी लगभग 91.5 डिग्री पर स्थित है... यानी सेंटर लाइन से 9 डिग्री दूर... यानी अगर पूर्वोत्तर के लिए अलग टाइम जोन भी बना दिया जाए, तो वह गुवाहाटी के आसपास से होकर गुजरेगा... यानी वर्तमान टाइम जोन से केवल 9x4=36 मिनट का ही फर्क पड़ेगा... केवल 36 मिनट या 40 मिनट के लिए देश को 2 टाइम जोनों में बाँटना ठीक नहीं... इसी वजह से तमाम माँगों और आयोगों के बाद भी 2 टाइम जोन नहीं बने हैं देश में...

मान लो अगर देश में 2 टाइम जोन लागू कर दिए जाएँ और दोनों में एक-एक घंटे का अंतर हुआ, तो कार्यालयों का समय बदल जाएगा... सूरज की रोशनी का ज्यादा अच्छा इस्तेमाल हो सकेगा, जिससे एनर्जी सेविंग होगी... 

लेकिन एक आम इंसान पर इसका क्या असर पड़ेगा???... मैं बताता हूँ...

कुछ साल पहले मैं नेपाल गया था... नेपाल का समय भारत से 15 मिनट आगे है... मुझे पता नहीं था और मैंने अपनी घड़ी आगे नहीं की थी... फिर एक दिन पोखरा से सौनोली तक मेरी बस की बुकिंग थी... बस का समय मुझे पता था और बुकिंग के बाद जब मैं अपनी घड़ी के समय पर बस अड्डे पहुँचा, तो पता चला कि बस 15 मिनट पहले सही समय पर चली गई है... तब मुझे एहसास हुआ कि अपनी घड़ी नेपाल के समय के अनुसार कर लेनी चाहिए थी...

तो अगर भारत में भी 2 टाइम जोन बनते हैं, तो जाहिर है कि दोनों में कम से कम एक घंटे का अंतर तो होगा ही... एक पूर्वी टाइम जोन होगा, जिसमें बिहार, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के सभी राज्य आ जाएँगे... और एक पश्चिमी टाइम जोन होगा, जिसमें उत्तर भारत, मध्य भारत, पश्चिम भारत और दक्षिण भारत के सभी राज्य आएँगे... तो जब भी एक टाइम जोन से दूसरे टाइम जोन में यात्रा करनी होगी, तो अपनी घड़ी एक घंटा आगे या पीछे करनी होगी... ट्रेनों का टाइम टेबल भी लोकल टाइम जोन के अनुसार होगा... दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली नोर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस मुगलसराय से 18:23 बजे छूटेगी और डेढ घंटे बाद 20:54 बजे बक्सर पहुँचेगी... दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन देवरिया से 03:42 बजे छूटेगी और 48 मिनट बाद 05:30 बजे सिवान पहुँचेगी... इसी तरह एक ट्रेन 13:40 बजे मैरवा से छूटेगी और 12 मिनट बाद 12:52 बजे बनकटा पहुँचेगी...

आप उत्तर भारत के निवासी हैं और आपको हावड़ा से नई दिल्ली जाना है और आपका आरक्षण राजधानी में है... आपके टिकट पर लिखा होगा कि ट्रेन 16:50 बजे हावड़ा से छूटेगी... आप अपनी घड़ी के अनुसार ठीक समय पर स्टेशन पहुँच जाएँगे, तो आपको पता चलेगा कि ट्रेन एक घंटे पहले जा चुकी है... क्योंकि जब आपकी घड़ी में उत्तर भारत के 16:50 बजे होंगे, तो हावड़ा में 17:50 बज रहे होंगे... 

यानी आपको हर बार अपनी घड़ी एक घंटा आगे या पीछे करनी होगी और एडवांस आरक्षण के समय भी लोकल टाइम का ध्यान रखना होगा... आम जनमानस पर यह सबसे बड़ा असर पड़ेगा... हम आज भी रात बारह बजे के बाद चलने वाली ट्रेनों में दिनांक लिखने में कन्फ्यूज हो जाते हैं, तो सोचिए कि 2 टाइम जोन होने से कितना भयानक कन्फ्यूजन होगा...
...
चलते-चलते बता दूँ कि रूस पूरब से पश्चिम तक 162 डिग्री देशांतर में फैला है और वहाँ 11 टाइम जोन हैं... यानी लगभग 15 डिग्री पर एक टाइम जोन...
आस्ट्रेलिया 40 डिग्री देशांतर में है और वहाँ 3 टाइम जोन हैं...
अमेरिका का मामला अलग है... वहाँ प्रशांत महासागर में बहुत दूर-दूर तक द्वीपसमूह हैं, जिनका टाइम जोन अलग है... अमेरिका में कुल 9 टाइम जोन हैं...
कनाड़ा 90 डिग्री देशांतर में है और वहाँ 6 टाइम जोन हैं...
चीन 60 डिग्री देशांतर में फैला है और वहाँ एक ही टाइम जोन है... हालाँकि सबसे पश्चिमी राज्य जिंगजियांग में अन-ऑफिशियली अलग टाइम भी चलता है, जो चीन के स्टैंडर्ड टाइम से 2 घंटे पीछे है... 

तो टाइम जोनों की यह जानकारी आपको कैसी लगी और अगर भारत में 2 टाइम जो जाते हैं, तो आपके अनुसार जनमानस पर और क्या-क्या असर पड़ेगा, यह अवश्य बताना...

Comments

  1. पड़ के अलग सा रोमांच दिमाग़ मै आता है की कितनी ट्रेनें/ फ़्लाइट्स छूटेंगी मेरी😂
    बहुत अच्छी पोस्ट
    Keep it up sir

    ReplyDelete
  2. बहुत रोचक और जानकारी भरा पोस्ट। इसे तैयार करने के लिए आप को काफी स्टडी करना पड़ा होगा। भारत वैसे ही अनेक भाषा, संस्कृति, रहन सहन, राज्य के कारण अनेक इशु बनते रहते हैं। अब टाईम जोन बढ़ाकर और क्रिटिकल क्यों बनाना।

    ReplyDelete
  3. बहुत अच्छी पोस्ट

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको स्टडी करनेकी जरुरत नहीं पड़ी होगी क्युके आपका इतने सलोका अनुभव। आप तो ज्ञान की किताब हो

      Delete
  4. बस एक सुधार करना था, मुगलसराय का नाम दीनदयाल उपाध्याय लिखना था। बाकी अच्छी जानकारी दी है आपने।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जाटराम की पहली पुस्तक: लद्दाख में पैदल यात्राएं

पुस्तक प्रकाशन की योजना तो काफी पहले से बनती आ रही थी लेकिन कुछ न कुछ समस्या आ ही जाती थी। सबसे बडी समस्या आती थी पैसों की। मैंने कई लेखकों से सुना था कि पुस्तक प्रकाशन में लगभग 25000 रुपये तक खर्च हो जाते हैं और अगर कोई नया-नवेला है यानी पहली पुस्तक प्रकाशित करा रहा है तो प्रकाशक उसे कुछ भी रॉयल्टी नहीं देते। मैंने कईयों से पूछा कि अगर ऐसा है तो आपने क्यों छपवाई? तो उत्तर मिलता कि केवल इस तसल्ली के लिये कि हमारी भी एक पुस्तक है। फिर दिसम्बर 2015 में इस बारे में नई चीज पता चली- सेल्फ पब्लिकेशन। इसके बारे में और खोजबीन की तो पता चला कि यहां पुस्तक प्रकाशित हो सकती है। इसमें पुस्तक प्रकाशन का सारा नियन्त्रण लेखक का होता है। कई कम्पनियों के बारे में पता चला। सभी के अलग-अलग रेट थे। सबसे सस्ते रेट थे एजूक्रियेशन के- 10000 रुपये। दो चैप्टर सैम्पल भेज दिये और अगले ही दिन उन्होंने एप्रूव कर दिया कि आप अच्छा लिखते हो, अब पूरी पुस्तक भेजो। मैंने इनका सबसे सस्ता प्लान लिया था। इसमें एडिटिंग शामिल नहीं थी।

तिगरी गंगा मेले में दो दिन

कार्तिक पूर्णिमा पर उत्तर प्रदेश में गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गंगा के दोनों ओर बड़ा भारी मेला लगता है। गंगा के पश्चिम में यानी हापुड़ जिले में पड़ने वाले मेले को गढ़ गंगा मेला कहा जाता है और पूर्व में यानी अमरोहा जिले में पड़ने वाले मेले को तिगरी गंगा मेला कहते हैं। गढ़ गंगा मेले में गंगा के पश्चिम में रहने वाले लोग भाग लेते हैं यानी हापुड़, मेरठ आदि जिलों के लोग; जबकि अमरोहा, मुरादाबाद आदि जिलों के लोग गंगा के पूर्वी भाग में इकट्ठे होते हैं। सभी के लिए यह मेला बहुत महत्व रखता है। लोग कार्तिक पूर्णिमा से 5-7 दिन पहले ही यहाँ आकर तंबू लगा लेते हैं और यहीं रहते हैं। गंगा के दोनों ओर 10-10 किलोमीटर तक तंबुओं का विशाल महानगर बन जाता है। जिस स्थान पर मेला लगता है, वहाँ साल के बाकी दिनों में कोई भी नहीं रहता, कोई रास्ता भी नहीं है। वहाँ मानसून में बाढ़ आती है। पानी उतरने के बाद प्रशासन मेले के लिए रास्ते बनाता है और पूरे खाली क्षेत्र को सेक्टरों में बाँटा जाता है। यह मुख्यतः किसानों का मेला है। गन्ना कट रहा होता है, गेहूँ लगभग बोया जा चुका होता है; तो किसानों को इस मेले की बहुत प्रतीक्षा रहती है। ज्...

डायरी के पन्ने-32

ध्यान दें: डायरी के पन्ने यात्रा-वृत्तान्त नहीं हैं। इस बार डायरी के पन्ने नहीं छपने वाले थे लेकिन महीने के अन्त में एक ऐसा घटनाक्रम घटा कि कुछ स्पष्टीकरण देने के लिये मुझे ये लिखने पड रहे हैं। पिछले साल जून में मैंने एक पोस्ट लिखी थी और फिर तीन महीने तक लिखना बन्द कर दिया। फिर अक्टूबर में लिखना शुरू किया। तब से लेकर मार्च तक पूरे छह महीने प्रति सप्ताह तीन पोस्ट के औसत से लिखता रहा। मेरी पोस्टें अमूमन लम्बी होती हैं, काफी ज्यादा पढने का मैटीरियल होता है और चित्र भी काफी होते हैं। एक पोस्ट को तैयार करने में औसतन चार घण्टे लगते हैं। सप्ताह में तीन पोस्ट... लगातार छह महीने तक। ढेर सारा ट्रैफिक, ढेर सारी वाहवाहियां। इस दौरान विवाह भी हुआ, वो भी दो बार। आप पढते हैं, आपको आनन्द आता है। लेकिन एक लेखक ही जानता है कि लम्बे समय तक नियमित ऐसा करने से क्या होता है। थकान होने लगती है। वाहवाहियां अच्छी नहीं लगतीं। रुक जाने को मन करता है, विश्राम करने को मन करता है। इस बारे में मैंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा भी था कि विश्राम करने की इच्छा हो रही है। लगभग सभी मित्रों ने इस बात का समर्थन किया था।