Skip to main content

दूसरा दिन: पोखरण फोर्ट और जैसलमेर वार मेमोरियल




12 दिसंबर 2019...
अपने आप सुबह सुबह ही आँख खुल गई। और खुलती भी क्यों न? हमने खुद ही कल ऐलान किया था कि सुबह 8 बजे हर हाल में सबको गाड़ी में बैठ जाना है। रेस्टोरेंट में पहुँचे, तो देखा कि सबने नाश्ता कर लिया है... बस, हम ही बाकी थे।

गाड़ी में चढ़ा, तो सामने गुप्ता जी दिखे, फिर भी मैंने आवाज लगाई... "गुप्ता जी आ गए क्या??" गुप्ता जी ने हँसते हुए कहा... "हाँ जी, आ गए।"

असल में कल सभी लोग गाड़ी में बैठ जाते और गुप्ता जी को फोन करके बुलाना पड़ता। कई बार ऐसा हुआ। हो सकता है कि एकाध बार किसी को खराब लगा हो, लेकिन यह सबसे युवा जोड़ी थी और फिर गुप्ता जी को आवाज लगाना हमारा नियमित क्रियाकलाप बन गया।

पहले तो ओसियाँ के रास्ते जाने का विचार था, लेकिन अब गाड़ी जैसलमेर वाले सीधे रास्ते पर दौड़ रही थी। बाहर धूप निकली थी, लेकिन रात बूँदाबाँदी हो जाने के कारण ठंडक बढ़ गई थी, इसलिए किसी ने भी खिड़की नहीं खोली। आधे घंटे के अंदर सब के सब सो चुके थे। मैं खुद गहरी नींद में था।

दो-ढाई घंटे बाद आँख खुली। गाड़ी एक होटल के सामने रुकी हुई थी। अभी हम पोखरण पहुँचने वाले थे और यहाँ हमें लंच करना था। भूख तो नहीं थी, लेकिन आलू की सब्जी और छाछ देखकर भूख लग आई।

मैं एक बार पहले भी पोखरण आ चुका था - ट्रेन से। जैसलमेर से जोधपुर वाली पैसेंजर पकड़ी थी। ट्रेन पोखरण में लगभग आधा घंटा रुकी थी और इंजन भी इधर से उधर हुआ था। स्टेशन पर मिर्ची-बड़े बिक रहे थे और मैंने नहीं खाए थे। जबकि आज अगर मुझे कहीं मिर्ची-बड़े दिख जाते हैं, तो मैं फटाक से ले लेता हूँ। मारवाड़ की शान है मिर्ची-बड़ा।


लेकिन आज मैं ट्रेन में नहीं था। बस किले के सामने रुकी और टिकट लेकर हम अंदर चले गए। कल जोधपुर किले में हम सब बुरी तरह बोर हो गए थे, तो लगा कि यहाँ भी बोर हो जाएँगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यहाँ सभी का मन लग गया। कोई भीड़ नहीं, कोई भाड़ नहीं, कोई प्रतिबंध नहीं... कहीं भी घुस जाओ, कहीं से भी निकल आओ... बहुत सारे झरोखे और खिड़कियाँ हैं, जहाँ से शानदार फोटो लिए जा सकते हैं।

आगे भादरिया में पुस्तकालय देखने की भी योजना थी, लेकिन शाम के चार बज चुके थे और पुस्तकालय के बंद होने की संभावना थी। इस पुस्तकालय की गिनती अपनी तरह के दुनिया के सबसे बड़े पुस्तकालयों में होती है। दो साल पहले अपनी बाइक यात्रा के दौरान हम वहाँ गए भी थे, लेकिन पुस्तकालय के कर्मचारियों ने ‘चाबी ऊपर मिलेगी’, ‘चाबी नीचे मिलेगी’, ‘यहाँ नहीं मिलेगी’, ‘उससे लिखवाकर लाओ’ आदि कह-कहकर इतना दिमाग खराब कर दिया था कि मैंने इस पुस्तकालय में आग लगने जैसा श्राप भी दे दिया था।

वैसे मेरे श्राप कभी भी फलते नहीं हैं। पुस्तकाकय आज भी शानो शौकत से वहीं पर है और पहले से ज्यादा प्रसिद्ध भी हो गया है।

इसके बाद पहुँचे जैसलमेर वार मेमोरियल। हमारी इच्छा थी कि सूर्यास्त से पहले जैसलमेर पहुँचकर गड़ीसर लेक पर सूर्यास्त देखेंगे, लेकिन यहाँ इतना मन लग गया कि सूर्यास्त यहीं कर दिया। आप भी कभी जैसलमेर जाओ, तो वार मेमोरियल जरूर देखना।

कल का दिन जहाँ मेरे लिए मानसिक रूप से बहुत खराब गुजरा था, वहीं आज का दिन शानदार बीता। आज बहुत सकारात्मक ऊर्जा महसूस हो रही थी और ग्रुप का प्रत्येक सदस्य उत्साहित दिख रहा था। अभी हमारी यात्रा में तीन दिन और बाकी हैं और यह सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती ही जाएगी।

“नीरज, आज पूरे ग्रुप को देखकर यह लग रहा है कि ये लोग एक परिवर्तन को स्वीकार कर लेंगे।” यात्रा के सह-आयोजक रजत शर्मा ने कहा।
“क्या परिवर्तन करना है??”
“अगर एक रात का स्टे खुड़ी में करें तो कैसा रहेगा??”
“Hmmm... आज रात तो हम जैसलमेर में रुक गए... कल सम में रुकेंगे... क्योंकि सम अब एक बड़ा नाम हो चुका है... भले ही वहाँ भीड़-भाड़ और शोरगुल रहता हो, लेकिन पहली बार जैसलमेर आने वालों के लिए सम जाना जरूर बनता है, इसलिए सम वाले स्टे को हम परिवर्तित नहीं करेंगे... लेकिन उसके बाद एक और रात हम जैसलमेर में रुकने वाले हैं, उसकी बजाय खुड़ी में रुका जा सकता है...”
“हाँ, वही मैं कह रहा हूँ... सब अपने जानकार लोग हैं, हम पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी नहीं आएगा।”
“तो क्या ग्रुप के सदस्यों को सरप्राइज दिया जाए??” मैंने योजना बनाते हुए पूछा।
“हाँ...”
“लेकिन इसमें एक समस्या पड़ेगी। हम कल और परसों जैसलमेर-जैसलमेर कहते रहेंगे और अचानक खुड़ी के वीराने में नाइट स्टे करेंगे, तो शायद ग्रुप इसे पसंद न करे। क्योंकि ग्रुप कल सम में कैमल सफारी, जीप सफारी सबकुछ कर चुका होगा, तो खुड़ी में फिर से वही सब कोई नहीं करेगा।”
“हाँ, ये बात तो है... लेकिन क्या किया जाए??”
“यह बात ग्रुप के कान में डाल देते हैं... उन्हें आपस में डिसीजन लेने दो।”

फिर यह बात ग्रुप के कुछ सदस्यों के कान में डाल दी गई... जैसलमेर, सम, खुड़ी, सैंड ड्यून्स... “सर, सबको बता दो और आपस में डिस्कशन कर लो... गूगल कर लो... गूगल मैप देख लो... और फाइनल डिसीजन ले लो...”

आधे घंटे बाद मुझे दूसरे कमरे में बुलाया गया... 8-10 लोग उस कमरे में थे... कोई कुर्सी पर बैठा था, कोई बिस्तर पर बैठा था, तो कोई झरोखे में बैठा था और कोई खड़ा था...
“नीरज जी, ये क्या काम दे दिया आपने हमें??... दिमाग का दही हो गया... अच्छा, ये बताओ कि सम में भी सैंड ड्यून्स हैं और खुड़ी में भी...”
“हाँ जी...”
“सम में भी हम कैंप में रुकेंगे और खुड़ी में भी...”
“हाँ जी...”
“सम में भी कैमल सफारी और जीप सफारी होगी और खुड़ी में भी...”
“हाँ जी...”
“सम में भी राजस्थानी लोक संगीत और राजस्थानी भोजन मिलेगा और खुड़ी में भी...”
“हाँ जी...”
“तो दोनों में डिफरेंस क्या है??...”

“सम में आपको खूब भीड़ मिलेगी... लेकिन खुड़ी में भीड़ नहीं मिलेगी। सम में आपका कैंप सैंड ड्यून्स से काफी दूर होगा, लेकिन खुड़ी में सैंड ड्यून्स के ऊपर ही कैंप होगा और पूरा कैंप आपका ही होगा।”
“और क्या डिफरेंस होगा??”
“यही मेन डिफरेंस है... सम ज्यादा प्रसिद्ध है, इसलिए ज्यादा भीड़ है... खुड़ी कम प्रसिद्ध है, इसलिए कम भीड़ है... बस, यही डिफरेंस है... और आप हमारे कहने पर दोनों स्थानों की कम्पेयर कर रहे हो... कुछ पूछ भी रहे हो... सर्च भी कर रहे हो... अब हम चाहें कहीं भी रुकें, लेकिन मेरा उद्देश्य पूरा हो रहा है... आप कुछ नया देख तो रहे हो... भविष्य में आप दोबारा कभी आओगे, तो क्या पता सम न जाकर खुड़ी ही चले जाओ... या ढूँढते-ढूँढते आपको ऐसी ही कोई अन्य जगह भी मिल जाए...”

आखिर में तय हुआ कि खुड़ी नहीं जाना... आखिरी रात जैसलमेर में ही रुकेंगे...

Pokhran
पोखरण के पास कहीं...

इंदौर वाले विष्णु जी...

रेगिस्तान की बस और रेगिस्तान का जहाज... एक ही फ्रेम में...



Pokaran Fort, Jaisalmer
पोखरण किले का प्रवेश द्वार

Inside Pokaran Fort











उड़ा दो इस प्लास्टिक की बोतल को तोप से...


जैसलमेर वार मेमोरियल में...






VIDEO:





Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब