Skip to main content

पुस्तक-चर्चा: लद्दाख-यात्रा की डायरी

पिछले दिनों किसी ने एक फेसबुक ग्रुप में एक फोटो डाला, जो किसी किताब के एक पन्ने का फोटो था। उन्होंने इस किताब की जानकारी चाही थी। उस पन्ने पर सबसे ऊपर लिखा था - लद्दाख-यात्रा की डायरी। फिर साइबर एक्सपर्ट प्रकाश यादव जी ने पता नहीं कहाँ से ढूँढ़कर इस किताब को डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध करा दिया। मैंने भी यह किताब डाउनलोड कर ली। आप भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। लिंक इस लेख के आखिर में दिया गया है।

किताब 1955 में सत्साहित्य प्रकाशन से प्रकाशित हुई थी। इसका मतलब यह हुआ कि यात्रा 1955 से पहले की गई थी। आजकल तो लद्दाख में यात्राओं का एक बँधा-बँधाया रूटीन होता है - लेह से खारदुंग-ला, नुब्रा वैली और पेंगोंग, शो-मोरीरी देखते हुए वापस। चार दिनों में यह रूटीन पूरा हो जाता है और आजकल की लद्दाख यात्रा कम्पलीट हो जाती है। इन यात्राओं को पढ़ने में रोमांच भी नहीं आता और न ही कोई नयापन लगता है। लेकिन 1955 से पहले की यात्राएँ हमेशा ही रोमांचक होती थीं। उस समय तक चीन ने भी अक्साई-चिन और तिब्बत पर कब्जा नहीं किया था और लद्दाख का लगभग समूचा क्षेत्र व्यापारियों, शिकारियों और पर्यटकों के लिए खुला था।

पुस्तक के लेखक लेफ्टिनेंट कर्नल सज्जन सिंह अपने जमाने में ओरछा राज्य के दीवान थे। साथ ही साथ शिकारी भी थे। बातों-बातों में एक बार एक अंग्रेज महिला ने इनसे कहा - “और सब शिकार तो आप हिंदुस्तानियों के बस के हैं, लेकिन लद्दाख में शिकार और उनमें भी ओविस अमोन (एक जंगली भेड़) को मारने का बूता आपका नहीं है।”


बस, यही बात दीवान साहब को चुभ गई और तय कर लिया कि चाहे कुछ भी हो, लद्दाख में शिकार जरूर खेलना है। यहीं से किताब शुरू होती है, जो आखिर तक आपको बाँधे रखती है। और हाँ, यह बात 1936 की थी। इसके बाद लेखक ने लद्दाख में शिकार की परमिशन के लिए एप्लाई कर दिया, जो उन्हें 1939 में मिली। तो इस प्रकार यह यात्रा उन्होंने 1939 में की थी। उस समय पाकिस्तान जैसा कुछ नहीं था और समूचे भारत के साथ-साथ समूचा जम्मू-कश्मीर राज्य भी अंग्रेजों के नियंत्रण में था। भारतीयों के गिलगित आदि क्षेत्रों में जाने पर पाबंदी जरूर थी, लेकिन कश्मीर से लद्दाख जाने पर कोई विशेष पाबंदी नहीं थी। लगभग इसी समय राहुल सांकृत्यायन भी लद्दाख यात्रा पर थे। राहुल जी गिलगित जाना चाहते थे, लेकिन एक तो वे भारतीय थे और दूसरे कुछ ही समय पहले रूस में रहकर आए थे, इसलिए उन्हें गिलगित जाने की अनुमति नहीं मिली थी। गिलगित ब्रिटिश भारत का हिस्सा था, लेकिन रूस से लगभग लगा हुआ था, इसलिए यह सीमावर्ती क्षेत्र था और रूस व अंग्रेज पक्के दुश्मन थे। 20 साल पहले पहला विश्वयुद्ध समाप्त हुआ था और 1939 की गर्मियों में दूसरे विश्वयुद्ध के बादल मंडराने लगे थे, इसलिए माहौल तनावपूर्ण भी था।

खैर, हमारे दीवान साहब भी सियालकोट से जम्मू पहुँचे और सड़क मार्ग से कश्मीर गए। उस समय तक पीर पंजाल पहाड़ों में वर्तमान 3 किलोमीटर लंबी जवाहर टनल नहीं थी। मुझे लगता था कि उस समय पीर पंजाल को किसी दर्रे के माध्यम से पार करते होंगे, लेकिन दीवान साहब ने यह लिखकर चौंका दिया कि 200 मीटर की सुरंग से उन्होंने पीर पंजाल को पार किया। 

आज उस 200 मीटर की सुरंग का कोई नाम नहीं लेता, क्योंकि 3 किलोमीटर लंबी जवाहर सुरंग बन चुकी है। इसके बगल में 10-11 किलोमीटर लंबी रेल सुरंग भी बन चुकी है और 8 किलोमीटर लंबी दूसरी सड़क सुरंग की भी प्लानिंग चल रही है। 
...

तो वे लद्दाख पहुँचे। चांग-ला पार करके पेंगोंग किनारे पहुँचे। मारसिमिक-ला पार करके चांग चेनमो की घाटी में जाकर शिकार खेला। आज चांग चेनमो की घाटी आम नागरिकों की पहुँच से बाहर है। चांग चेनमो से आगे कोंगका-ला है और उसके बाद अक्साई-चिन शुरू हो जाता है। आज अक्साई-चिन चीनी नियंत्रण में है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था। 19वीं शताब्दी में नेत्रसिंह रावत की यात्राओं और अब हमारे दीवान साहब की यात्राओं से यह पता चलता है कि समूचे अक्साई-चिन में कोई भी बसावट नहीं थी, लेकिन व्यापार और शिकार के लिए लोग आते-जाते थे। नेत्रसिंह रावत तो इस क्षेत्र में सुदूर स्थित अक्साई-चिन लेक तक भी पहुँच गए थे। 

खैर, वापस दीवान साहब पर आते हैं। चांग चेनमो में शिकार खेलकर वे वापस पेंगोंग आए। फिर चुशुल पहुँचे और इस क्षेत्र में शिकार खेला। चुशुल से सिंधु घाटी में आए और शो-कार होते हुए तंगलंग-ला के बगल वाला दर्रा पार करके ग्या और मारू क्षेत्र में शिकार किया। फिर वे लेह पहुँचे और लामायुरू, कारगिल होते हुए कश्मीर गए और वहाँ से रावलपिंडी गए और फिर ट्रेन पकड़कर वापस ओरछा।
...

हालाँकि उन्होंने बहुत सारे जानवरों को गोली मारकर घायल करके छोड़ दिया और उनका पीछा करके उन्हें मारने की जहमत नहीं उठाई। आज चूँकि शिकार पर पूर्ण प्रतिबंध है, इसलिए यह बात आज के जमाने में हमें बहुत चुभती है। अगर इस बात को छोड़ दिया जाए, तो उनकी यह यात्रा हमें रोमांच के चरम पर पहुँचा देती है। समुद्र तल से 4500-5000 मीटर ऊपर वे शिकार का पीछा करते थे, फिर जब तक दम लेकर साँस सामान्य करते थे, तब तक शिकार भाग जाता था। इस ऊँचाई पर उनका पूरा दल "हाई एल्टीट्यूड सिकनेस" से परेशान रहा और कई बार आपस में भी लड़े। भोजन की समस्या, नींद न आना, सिरदर्द होना, चिड़चिड़ा होना, गुस्सा होगा और कई बार शिकार करने का मन न होना - इन सब बातों का वर्णन दीवान साहब ने बड़े ही सहज ढंग से किया। 

जब दीवान साहब पेंगोंग किनारे मन गाँव में थे, तो इन्हें पता चला कि कुछ ही दिन पहले राहुल जी भी यहाँ बौद्ध लामा बनकर आए थे। यह बात इन्होंने किताब में लिखी है। इसका मतलब यह हुआ कि तब 46 वर्षीय राहुल जी की प्रसिद्धि अच्छी-खासी हो चुकी थी। अक्सर लेखकों को प्रसिद्धि मरने के बाद मिलती है।

तो यह किताब आज शायद ही कहीं उपलब्ध हो, लेकिन यदि आप इसे पढ़ना चाहते हैं, तो नीचे लिंक पर क्लिक करके फ्री में डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं...




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आज ब्लॉग दस साल का हो गया

साल 2003... उम्र 15 वर्ष... जून की एक शाम... मैं अखबार में अपना रोल नंबर ढूँढ़ रहा था... आज रिजल्ट स्पेशल अखबार में दसवीं का रिजल्ट आया था... उसी एक अखबार में अपना रिजल्ट देखने वालों की भारी भीड़ थी और मैं भी उस भीड़ का हिस्सा था... मैं पढ़ने में अच्छा था और फेल होने का कोई कारण नहीं था... लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से लगने लगा था कि अगर फेल हो ही गया तो?... तो दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा... घर की आर्थिक हालत ऐसी नहीं थी कि मुझे दसवीं करने का एक और मौका दिया जाता... निश्चित रूप से कहीं मजदूरी में लगा दिया जाता और फिर वही हमेशा के लिए मेरी नियति बन जाने वाली थी... जैसे ही अखबार मेरे हाथ में आया, तो पिताजी पीछे खड़े थे... मेरा रोल नंबर मुझसे अच्छी तरह उन्हें पता था और उनकी नजरें बारीक-बारीक अक्षरों में लिखे पूरे जिले के लाखों रोल नंबरों में से उस एक रोल नंबर को मुझसे पहले देख लेने में सक्षम थीं... और उस समय मैं भगवान से मना रहा था... हे भगवान! भले ही थर्ड डिवीजन दे देना, लेकिन पास कर देना... फेल होने की दशा में मुझे किस दिशा में भागना था और घर से कितने समय के लिए गायब रहना था, ...

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

शीतला माता जलप्रपात, जानापाव पहाडी और पातालपानी

शीतला माता जलप्रपात (विपिन गौड की फेसबुक से अनुमति सहित)    इन्दौर से जब महेश्वर जाते हैं तो रास्ते में मानपुर पडता है। यहां से एक रास्ता शीतला माता के लिये जाता है। यात्रा पर जाने से कुछ ही दिन पहले मैंने विपिन गौड की फेसबुक पर एक झरने का फोटो देखा था। लिखा था शीतला माता जलप्रपात, मानपुर। फोटो मुझे बहुत अच्छा लगा। खोजबीन की तो पता चल गया कि यह इन्दौर के पास है। कुछ ही दिन बाद हम भी उधर ही जाने वाले थे, तो यह जलप्रपात भी हमारी लिस्ट में शामिल हो गया।    मानपुर से शीतला माता का तीन किलोमीटर का रास्ता ज्यादातर अच्छा है। यह एक ग्रामीण सडक है जो बिल्कुल पतली सी है। सडक आखिर में समाप्त हो जाती है। एक दुकान है और कुछ सीढियां नीचे उतरती दिखती हैं। लंगूर आपका स्वागत करते हैं। हमारा तो स्वागत दो भैरवों ने किया- दो कुत्तों ने। बाइक रोकी नहीं और पूंछ हिलाते हुए ऐसे पास आ खडे हुए जैसे कितनी पुरानी दोस्ती हो। यह एक प्रसाद की दुकान थी और इसी के बराबर में पार्किंग वाला भी बैठा रहता है- दस रुपये शुल्क बाइक के। हेलमेट यहीं रख दिये और नीचे जाने लगे।