Skip to main content

जम्बूसर-प्रतापनगर नैरोगेज यात्रा और रेल संग्रहालय


Jambusar-Pratap Nagar NG Railway10 मार्च 2016
दहेज वैसे तो एक औद्योगिक क्षेत्र है, बन्दरगाह भी है लेकिन है बिल्कुल उजाड सा। यहां हाल ही में विकास शुरू हुआ है, इसलिये काम होता-होता ही होगा। वैसे भी पूरे देश के औद्योगिक क्षेत्र एक जैसे ही दिखते हैं।
मेन चौराहे पर एक-डेढ घण्टे खडा रहा, तब जम्बूसर की बस आई। यहां चौराहे पर कुछ दुकानें थीं, जहां बेहद स्वादिष्ट पकौडियां मिल रही थीं। अक्सर स्वादिष्ट भोजन दूर-दराज के इन इलाकों में मिल जाता है। वो भी बहुत सस्ते में।
साढे ग्यारह बजे मैं जम्बूसर पहुंच गया। सुबह जल्दी उठा था, दो घण्टे की नींद बस में पूरी कर ली। वैसे तो मार्च का महीना था लेकिन जम्बूसर में काफी गर्मी थी। स्टेशन के पास ही एक होटल था, इसमें 90 रुपये की एक गुजराती थाली मिली। इसके साथ छाछ का गिलास ले लिया। इसे खाने के बाद रात में डिनर की भी आवश्यकता नहीं पडी। ट्रेन आने में अभी दो घण्टे बाकी थे, इसलिये स्टेशन पर ही एक बेंच पर जाकर सो गया।

Jambusar-Pratap Nagar NG Railway
जम्बूसर में लंच



एक जमाना था जब जम्बूसर एक व्यस्त जंक्शन रहा करता था। यहां से प्रतापनगर अर्थात वडोदरा, भरूच और कावी की ट्रेनें चला करती थीं। अंग्रेजी जमाने की बिल्डिंग है जिसमें स्टेशन मास्टर का कार्यालय और सुरक्षा बलों के कार्यालय आदि हुआ करते थे। लेकिन भरूच-कावी लाइन बन्द हो जाने के बाद इसकी शक्ल बदल गई। अब यहां रेलवे का कोई भी स्टाफ नहीं होता। ट्रेन आयेगी, तो उसका गार्ड ही टिकट बांटेगा।
यहां एक पत्थर लगा है जिसपर प्रतापनगर से जम्बूसर तक रेलवे लाइन चालू होने की तारीखें लिखी हैं। प्रतापनगर स्टेशन को पहले गोयागेट कहते थे। गोयागेट से विश्वामित्री तक नैरोगेज लाइन 24 जनवरी 1881 को आरम्भ हुई थी। फिर इसका विस्तार होता गया और विश्वामित्री-पादरा खण्ड 01 जुलाई 1897 को, पादरा-मोभा खण्ड 10 जुलाई 1903 को, मोभा-मासर खण्ड 01 नवम्बर 1904 को और मासर-जम्बूसर खण्ड 01 मई 1917 को चालू हुए। यानी 50 किलोमीटर के इस सम्पूर्ण खण्ड को बनाने में 36 साल लग गये। हालांकि यह लाइन बरोडा स्टेट ने बनवाई थी, लेकिन समतल भूभाग में 50 किलोमीटर के लिये नैरोगेज लाइन बिछाने का यह बहुत लम्बा समय है।
हम बिना वजह ही प्रोजेक्ट लेट हो जाने के कारण वर्तमान समय को दोष देते हैं।
जम्बूसर स्टेशन अब भले ही खण्डहर सरीखा हो गया हो लेकिन इस पूरी यात्रा में मुझे यही स्थान सबसे ज्यादा पसन्द आया। कसम से, मैं अपनी ज्यादा अभिव्यक्ति तो नहीं व्यक्त कर सकता लेकिन ये जो दो घण्टे यहां बिताये, सबसे सुकून भरे थे। कोई कर्मचारी न होने के कारण साफ सफाई तो नहीं थी लेकिन जो भी गन्दगी थी, सब प्राकृतिक थी - कबूतरों की बीट, सूखे पत्ते, धूल। कंक्रीट की चार बेंचें थीं जिनमें पीछे कमर लगाने वाला हिस्सा भी कंक्रीट का ही था। मैं इनमें सबसे सुथरी बेंच पर लेट गया। सामने वाली बेंच पर एक आलू बेचने वाला आदमी लेटा था। बेंच पर जो कमर लगाने वाला हिस्सा था, वो असल में उसके ऊपर लेटा था। यह एक पतली सी जगह थी और नींद में वह नीचे भी गिर सकता था। उसका आलू का ठेला उस तरफ खडा था। दोपहर का समय था और स्टेशन पर छांव भी मिल रही थी और हवा भी अच्छी चल रही थी। वह अपने ठेले की रखवाली की गरज से वहां गलत जगह पर लेटा था। जाहिर है कि उसे नींद आयेगी।
जब दो तीन बार उसे झटके लग चुके, उसे समझ आया कि इस दीवार पर लेटे रहना अब बसकी नहीं, तो वह नीचे उतर गया और बेंच पर लेट गया। साथ ही थोडी दूर कुछ काम करते एक बूढे को इशारा कर दिया कि उसके ठेले की रखवाली करता रहे। फिर तो थोडी ही देर में वह गहन निद्रालोक में चला गया।
इसका मतलब है कि नींद का मारा मैं अकेला ही नमूना नहीं हूं। मेरे भी उस्ताद हैं दुनिया में।

Jambusar-Pratap Nagar NG Railway
जम्बूसर रेलवे स्टेशन

Jambusar-Pratap Nagar NG Railway

Jambusar-Pratap Nagar NG Railway

एक बजे प्रतापनगर से ट्रेन आ गई लेकिन यह दो बजे के बाद ही चलेगी। मेरी आंख खुल गई थी लेकिन आधा-पौना घण्टा और सो लेने के लिये मैं पडा रहा। वाकई जोरदार नींद आ रही थी और मैं ट्रेन की समय-सारणी को कोस रहा था कि इसे भी अभी ही आना था, थोडा और लेट कर देते तो क्या बिगड जाता इनका? आखिर प्रतापनगर जाकर इन्हें अपने घर ही तो जाना है।
विमलेश जी ने इस ट्रेन के गार्ड को भी मेरे बारे में बता दिया था। मैं गार्ड से सीधा तो नहीं मिला। पौने दो बजे जब मैं उठकर चला तो गार्ड और ड्राइवरों ने स्टेशन का एक कमरा खोल लिया था और वे वहां आराम कर रहे थे। गेटमैन यात्रियों को टिकट बांट रहा था। मैंने भी टिकट ले लिया। जब टिकट ले चुका तो गार्ड की निगाह मुझ पर पडी। वे पहचान गये और उन्होंने मुझसे टिकट न लेने को कहा- आपके बारे में सर ने बताया, तो आप तो स्टाफ के आदमी हो गये। आपको तो जरुरत ही नहीं है टिकट लेने की। मैंने कहा- टिकट जरूरी है।
बाकी ट्रेनों की तरह यह भी बिल्कुल खाली पडी थी। इतनी खाली कि जब ट्रेन चली तो इस पूरे डिब्बे में मैं अकेला यात्री था। हालांकि बाद में कुछ यात्री अवश्य आ गये।

Jambusar-Pratap Nagar NG Railway

Jambusar-Pratap Nagar NG Railway

Jambusar-Pratap Nagar NG Railway

Jambusar-Pratap Nagar NG Railway
ट्रेन प्रतापनगर की तरफ मुड रही है। यह सीधी लाइन कावी जाती है जो आजकल बन्द है।

Jambusar-Pratap Nagar NG Railwayइस मार्ग के सभी स्टेशन हैं- जम्बूसर जंक्शन, जम्बूसर रोड, अणखी, मासर रोड, कुराल, मोभा रोड, भोज पादरा, रणु पीपरी, लतिपुरा, पादरा, भाईली, अटलादरा, विश्वामित्री और प्रतापनगर।
यहां भी वन-ट्रेन-ओनली सिस्टम है यानी एक बार प्रतापनगर से कोई ट्रेन चल पडी तो जब तक यह ट्रेन वापस नहीं आ जाती, तब तक कोई दूसरी ट्रेन नहीं भेजी जायेगी। रास्ते में कोई सिग्नल नहीं है। फाटक जरूर हैं, जिन्हें बन्द करने और खोलने के लिये गेटमैन ट्रेन में ही यात्रा करता है। हालांकि जम्बूसर में और विश्वामित्री के आसपास के व्यस्त फाटकों के लिये स्थायी गेटमैन नियुक्त है। पूरे दिन में ट्रेन दो चक्कर लगाती है। और हां, गार्ड टिकट बांटता है।

Jambusar-Pratap Nagar NG Railway

Jambusar-Pratap Nagar NG Railway

Jambusar-Pratap Nagar NG Railway

Jambusar-Pratap Nagar NG Railway

Jambusar-Pratap Nagar NG Railway
वडोदरा नगर में प्रवेश

Jambusar-Pratap Nagar NG Railway
विश्वामित्री- नीचे छोटी लाइन और इसके ऊपर बडी लाइन का स्टेशन

Jambusar-Pratap Nagar NG Railway

विश्वामित्री में इस छोटी लाइन के ऊपर से वडोदरा-मुम्बई लाइन गुजरती है और ऊपर ही बडी लाइन का विश्वामित्री स्टेशन भी है। छोटी लाइन और बडी लाइन का इस तरह का क्रॉसिंग देश में कई जगह है, हालांकि अब ज्यादातर छोटी लाइनों को बडा बना दिया है। और एक प्लेटफार्म के ऊपर से या नीचे से कोई दूसरी लाइन गिनी चुनी जगहों पर ही है। एक तो हाथरस में है- हाथरस रोड और हाथरस जंक्शन और मुम्बई में भी है कोपर स्टेशन। और कहां है? फिलहाल ध्यान नहीं पड रहा। ध्यान आयेगा तो बताऊंगा।
प्रतापनगर उतरा तो निखिलेश मिल गये। ये विमलेश जी के लडके हैं। गौरतलब है कि विमलेश जी का परिवार वडोदरा में ही रहता है तो उन्होंने निखिलेश को भेज दिया। शाम का समय था और दिन ढलने लगा था। स्टेशन के पास ही रेलवे हेरीटेज संग्रहालय है। संग्रहालय बन्द होने ही वाला था लेकिन विमलेश जी जिन्दाबाद।
समय कम था इसलिये जल्दी जल्दी में संग्रहालय देखा। वडोदरा डिवीजन ने इसे बनाने में बडी मेहनत कर रखी है। पुराने तथ्यों और चित्रों को संभालकर रखा हुआ है और अच्छे तरीके से प्रदर्शित कर रखा है। और करें भी क्यों न? इसके पास विश्व की सबसे पहली नैरोगेज ट्रेन चलाने का रिकार्ड जो है। 8 अप्रैल 1873 को मियागाम करजन से डभोई तक पहली नैरोगेज की ट्रेन चलाई गई थी। यह बरोडा रियासत की अपनी रेल कम्पनी थी - गायकवाड बरोडा स्टेट रेलवे। इसने वडोदरा के चारों तरफ नैरोगेज लाइनों का जाल बिछा दिया था। शुरू में बैलों से भी ट्रेनें चलाई गईं लेकिन बाद में बैलों का स्थान भाप इंजनों ने ले लिया। गायकवाड बरोडा स्टेट रेलवे का विलय आजादी के बाद बी.बी.एण्ड सी.आई. में कर दिया। बडी लाइन यानी गुजरात को मुम्बई से जोडने वाली लाइन बी.बी.एण्ड सी.आई. की थी। इन्हें बाद में पश्चिम रेलवे नाम दिया गया। वर्तमान में गायकवाड बरोडा रेलवे की बहुत सारी लाइनें बन्द हो गई हैं, वडोदरा से छोटा उदेपुर का गेज परिवर्तन हो गया है और कुछ अभी भी चल रही हैं। बाकी इनके ऐतिहासिक परिदृश्य के बारे में फिर कभी विस्तार से चर्चा करूंगा।

Railway Heritage Museum Vadodara

Railway Heritage Museum Vadodara

Railway Heritage Museum Vadodara

Railway Heritage Museum Vadodara

Railway Heritage Museum Vadodara

Railway Heritage Museum Vadodara
यह है इस इलाके में पहले रेलवे लाइनों का जाल

Railway Heritage Museum Vadodara
नैरोगेज का एक टैंक यान

Railway Heritage Museum Vadodara

संग्रहालय से निकलकर निखिलेश मुझे रेलवे स्टाफ कॉलेज ले गया। इसकी मुख्य इमारत बडी ही भव्य है। देखने से ही पता चल जाता है कि इसे महाराजा बरोडा और अंग्रेजों ने मिलकर बडी जी-जान से बनाया। वैसे तो वडोदरा पर्यटन की दृष्टि से कुछ खास नहीं है लेकिन अगर आपके पास थोडा समय हो, तो रेलवे स्टाफ कॉलेज जरूर देखें। यहां रेलवे और भारत सरकार के ग्रुप ए और ग्रुप बी यानी बडे-बडे अफसरों की ट्रेनिंग होती है। वैसे अब इसका नाम नेशनल एकेडमी ऑफ इण्डियन रेलवेज कर दिया गया है।
बाद में विमलेश जी ने यह कहकर मेरे होश उडा दिये कि अगर वे भावनगर की बजाय वडोदरा में होते तो स्टाफ कॉलेज में मेरा एक लेक्चर कराते। अब यह होश उडाने वाली बात ही है। जिसे यह भी नहीं पता कि माइक में बोला किधर से जाता है और पकडा किधर से; उसे रेलवे के अधिकारियों के सामने माइक पकडाकर खडा कर दिया जाता।

Railway Staff College, Vadodara

Railway Staff College, Vadodara

Deccan Odissy at Vadodara
वडोदरा स्टेशन पर लग्जरी ट्रेन डेक्कन ओडिसी

आज मेरी वडोदरा स्टेशन पर रिटायरिंग रूम में बुकिंग थी। निखिलेश मुझे स्टेशन छोड गया और विमलेश जी के कहे अनुसार ढेर सारा खाना और फल भी पकडा आया।





अगला भाग: मियागाम करजन से मोटी कोरल और मालसर

1. बिलीमोरा से वघई नैरोगेज रेलयात्रा
2. कोसम्बा से उमरपाडा नैरोगेज ट्रेन यात्रा
3. अंकलेश्वर-राजपीपला और भरूच-दहेज ट्रेन यात्रा
4. जम्बूसर-प्रतापनगर नैरोगेज यात्रा और रेल संग्रहालय
5. मियागाम करजन से मोटी कोरल और मालसर
6. मियागाम करजन - डभोई - चांदोद - छोटा उदेपुर - वडोदरा
7. मुम्बई लोकल ट्रेन यात्रा
8. वडोदरा-कठाणा और भादरण-नडियाद रेल यात्रा
9. खम्भात-आणंद-गोधरा पैसेंजर ट्रेन यात्रा




Comments

  1. शानदार,गज़ब,अनोखा और काबिले तारीफ पोस्ट। सभी फोटो का क्या कहना,अच्छे या खूबसूरत फोटो का ढ़ेर लगा दिया । स्वादिष्ट भोजन खाने से फोटो भी शानदार आए है ।

    ReplyDelete
  2. शानदार प्रस्तुति ।

    ReplyDelete
  3. आप की यात्राओं की दृष्यपूर्णता और वर्णन इतने संपूर्ण होते हैं कि पढ़ कर ही बहुत कुछ अनुभव का हिस्सा बन जाता है.

    ReplyDelete
  4. मजा आ गया भाई ! ऐसी ऐतिहासिक यात्रा आपके माध्यम से संभव हो सकी !धन्यवाद

    ReplyDelete
  5. नीरज भाई , आजकल आपके लेखन मे स्वाद आने लगा है अच्छा वाला।
    बेहतरीन पोस्ट | कुछ समय बाद बड़ोदरा जाना है पर समझ नहीं आ रहा था की वहाँ करेंगे क्या , आपने समस्या सुलझा दी |

    ReplyDelete
  6. jambusar gandiji ke dandi yatra ka ek padav tha .... historial place

    ...
    ...


    ..
    good

    ReplyDelete
  7. शानदार फोटो शानदार प्रस्तुति ।

    ReplyDelete
  8. I am from Jambusar.........Thanks Brother

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब...