Skip to main content

हरिद्वार-ऋषिकेश की प्रशासनिक सच्चाई

आमतौर पर बाहर से आने वाले लोग हरिद्वार-ऋषिकेश को एक ही जिले में मानते हैं। लेकिन अगर सच्चाई पता चले तो सभी कन्फ्यूज हो जायेंगे। हरिद्वार तो खैर जिला है ही, ऋषिकेश शहर स्थित है देहरादून जिले में, लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित है टिहरी गढ़वाल जिले में, और राम झूले का नियंत्रण करता है पौडी गढ़वाल जिला।
और अब विस्तार से। 1974 से पहले हरिद्वार सहारनपुर जिले का एक भाग था। इसकी तहसील थी रुड़की। अब तो खैर हरिद्वार खुद भी एक तहसील है। लेकिन जिला अस्पताल को छोड़कर इसका कोई भी सरकारी कार्यालय हरिद्वार में नहीं है। जिला मुख्यालय, जिला जेल, पुलिस मुख्यालय सब कुछ हरिद्वार से 15 किलोमीटर दूर रोशनाबाद गाँव में है। रोशनाबाद शिवालिक की पहाडियों की तलहटी में स्थित है।

अब चलते हैं ऋषिकेश की और। हरिद्वार में शांतिकुंज से आगे निकलते ही देहरादून जिला शुरू हो जाता है। रायवाला और ऋषिकेश दोनों देहरादून में ही हैं। यहाँ से सभी लोग लक्ष्मण झूला जाने के लिए ऑटो लेते हैं। ऋषिकेश से सात-आठ किलोमीटर आगे है लक्ष्मण झूला। रास्ते में एक सूखी-सी नदी को पार करना पड़ता है। देखने में यह नदी ऋषिकेश शहर के बीच से निकलती है। लेकिन वास्तव में नदी पार करते ही ऋषिकेश पीछे छूट जाता है। यह है मुनि की रेती नामक शहर जो टिहरी गढ़वाल जिले का हिस्सा है।
तो इस प्रकार लक्ष्मण झूला मुनि की रेती में स्थित है, ना कि ऋषिकेश में। ज्यादातर आश्रम, घाट वगैरा यहीं पर हैं। अगर देखा जाये तो सभी पर्यटक घूमते तो मुनि की रेती (टिहरी गढ़वाल और पौडी गढ़वाल) मे हैं और बाद में बताते हैं कि हम ऋषिकेश (देहरादून) घूम आये। जो लोग बस से या ट्रेन से ऋषिकेश जाते हैं, वे बिना देर किये फटाफट मुनि की रेती पहुँच जाते हैं। मतलब कि ऋषिकेश में कोई नहीं टिकता, कोई नहीं घूमता। घूमें भी क्यों? ऋषिकेश भी आम शहरों की तरह एक भीड़ भाड व धूल धक्कड़ वाला शहर ही है।
गंगा के उस पार पौडी गढ़वाल जिला है। मुनि की रेती का गंगा पार वाला इलाका पौडी गढ़वाल जिले में पड़ता है। तो वास्तव में गीता प्रेस, परमार्थ निकेतन, गंगा आरती घाट वगैरा सभी पौडी गढ़वाल में हैं। नीलकंठ महादेव मंदिर व झिलमिल गुफा भी पौडी में ही हैं। राम झूले का नियंत्रण भी पौडी के अंतर्गत ही है।
तो चकरा गया ना सिर? जब भी कोई मेला हो, पर्व हो या कुछ हो, भीड़ तो ऋषिकेश व मुनि की रेती में भी बढती है। हाथ पाँव ऋषिकेश पुलिस व मुनि की रेती पुलिस के भी फूल जाते हैं। सारा क्रेडिट मिल जाता है हरिद्वार पुलिस को कि मेला ठीक ठाक सुलट गया।
अच्छा एक बात और, जिस जगह को हर की पैडी कहते है वो वास्तव में गंगा नदी नहीं है। वो है गंगा नहर। हर की पैडी के पास ही भीमगोड़ा बैराज है जहाँ से नहर निकलती है।
उत्तर प्रदेश व उत्तराँचल (अब उत्तराखंड) के बँटवारे के समय हरिद्वार उत्तर प्रदेश का ही हिस्सा था। लेकिन उत्तराँचल के राजनेताओं ने अर्थव्यवस्था को बढ़ने के लिए हरिद्वार (व ऊधम सिंह नगर को भी) को माँगा था, नहीं तो हरिद्वार उत्तर प्रदेश का ही हिस्सा होता। चूंकि हरिद्वार पूरी तरह से मैदानी जिला है, तो जाहिर सी बात है कि औद्योगीकरण व कृषि क्षेत्र यहाँ पर काफी विकसित है।

Comments

  1. अच्‍छी जानकारी दी हरिद्वार और ऋषिकेष के बारे में...धन्‍यवाद।

    ReplyDelete
  2. ABE HARIDWAR KE PUJARI..........

    TERA JO VASTR (KAPADA)HARAN HUAA THA. KYA TUJHE HARIDVAR KE ADALAT ME INSHAF MILA.............



    MUSHAFIR JAAT KO JAIPUR WALON NE ACHHA LOOTA....


    THANKS
    .................T & C

    ReplyDelete
  3. मुसाफिर भाई,

    काफी अंदर तक की जानकारी है हरिद्वार और ऋषिकेश के बारे में.

    जानकारी बाँटने का धन्यवाद!!!

    ReplyDelete
  4. बढ़िया जानकारी दी है आपने शुक्रिया

    ReplyDelete
  5. नीरज भाई आपको तो अब इस इलाके का ब्रांड एम्बेस्डर बना देना चाहिए। सच बेहतरीन जानकारी ले आते हो।

    ReplyDelete
  6. बहुत बढिया जानकारी दी आपने.

    और आपका कट्टा मिला या नही? उस कथा का भी इन्तजार है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  7. इन जगहों पर कई बार गए लेकिन इतनी जानकारी कभी नहीं जुटा पाये...आपने तो कमाल की जानकारी दी है...इस प्रशाशनिक मकड़ जाल में तो कोई भी उलझ सकता है...

    नीरज

    ReplyDelete
  8. अच्छी जानकारी दे दी. अब दूसरों की fuse उडाएंगे. आभार..

    ReplyDelete
  9. बहुत बढ़िया जानकारी दी ।आभार।

    ReplyDelete
  10. अच्छा लगा यह जानना मित्र।

    ReplyDelete
  11. yaar kya tera tala tut gaya hai ya nahi likhna
    vase to tune bahut hi acha likha hai

    yaaro ka yaar musafir jaat
    .........
    ...........
    ................. Rohit Chaudhary
    Daurala

    ReplyDelete
  12. प्रशासनिक अन्तर का बारीकी से विश्लेषण किया है आपने.

    ReplyDelete
  13. नीरज जी ,कमाल कि जानकारी दी है । इस जानकारी के लिये आभार ।

    ReplyDelete
  14. कैसे हो भाई

    तुम्हारी जानकारी बहुत रोचक है
    । लिखते रहो।

    ReplyDelete
  15. सचमुच सिर चकरा गया
    बीसियों बार इन जगहों पर गया हूं
    मगर इनकी कोई जानकारी नही थी
    आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  16. jald hi aa rahe hai to dekhte hai

    ReplyDelete
  17. नीरज जी आप हैं असली टूरिस्ट ......टूरिस्ट वो जो वहां की एक एक चीज़ का मज़ा ले ...खान पान रहन सहन ....सभ्यता संस्कृति.....इतिहास ......वहां के लोगों से घुले मिले ......बात करे ...अन्दर तक जाए ...पैदल घूमे .....आज कल तो लोगबाग गए ....होटल में रुके ......maggi ...omlett का नाश्ता ....4 bulding देखी ...एक shawl खरीदी ....3 चप्पल ...हो गया tourism .......भाई मेरे ओम्लेट तो रोज़ खाता है आज यहाँ की दाल वाली पूड़ी खा के देख यार .....
    आपने इतनी सटीक जानकारी दी ....खुद हरिद्वार ऋषिकेश वालों को नहीं पता होगा ये सब ......आप सचमुच लोगों को tourism सिखा दोगे नीरज भाई ...तुस्सी ग्रेट हो

    ReplyDelete
  18. नीरज भाई जानकारी के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब