Skip to main content

शांघड़: बेहद खूबसूरत मुकाम



मनु ऋषि मंदिर से लौटकर हम रोपा में एक ढाबे पर चाय पी रहे थे। रसोई के दरवाजे पर लिखा था - "नो एंट्री विदाउट परमिशन"... और अजीत जी ने रसोई में घुसकर मालिक के हाथ में ढेर सारी प्याज और मालकिन के हाथ में ढेर सारे टमाटर देकर बारीक काटने को कह दिया। वे दोनों बाहर बैठकर प्याज-टमाटर काटने में लगे थे और अजीत जी रसोई में अपनी पसंद का कोई बर्तन ढूँढ़ने में लगे थे।
इस तरह एक बेहद स्वादिष्ट डिश हमारे सामने आई - साकशुका। मैं और कमल रामवाणी जी इस नाम को बार-बार भूल जाते थे और आखिरकार कमल जी ने इसका भारतीय नामकरण किया - सुरक्षा। अब हम यह नाम कभी नहीं भूलेंगे। जमकर ‘सुरक्षा’ खाई और बनाने की विधि मालिक-मालकिन दोनों को समझा दी।
अब बारी थी शांघड़ जाने की। आप गूगल पर शांघड़ (Shangarh) टाइप कीजिए, आपको ऐसे-ऐसे फोटो देखने को मिलेंगे कि आप इस स्थान को अपनी लिस्ट में जरूर नोट कर लेंगे। पक्का कह रहा हूँ। भरोसा न हो, तो करके देख लेना। तो हमने भी इसे नोट कर रखा था और आज आखिरकार उधर जा रहे थे।
रोपा से एक किलोमीटर आगे से शांघड़ की सड़क अलग होती है। दूरी 7 किलोमीटर है। नई बनी सड़क है और अभी कच्ची ही है। मोटरेबल है, बसें चलती हैं, कारें भी चलती हैं और मोटरसाइकिलें भी। रास्ते-भर इसे पक्का करने का काम लगा हुआ है। ठेकेदार काम छोड़कर न भागा, तो बारिश के इसी सीजन में सड़क पक्की बन जाएगी। वैसे भी बारिश में ग्रामीण सड़कें नहीं बना करतीं। गिट्टी के ऊपर डाली गई मिट्टी बह जाती है, बहती रहती है और आखिरकार ठेकेदार काम छोड़ देता है। ऐसा मैंने सुना है।
तो जिस समय शांघड़ पहुँचे, बूंदाबांदी होने लगी थी और अजीत जी ने तय कर लिया था कि कहाँ रुकना है। यह स्नोलाइन होम-स्टे था और इसके बोर्ड रोपा से ही देखने में आ रहे थे। बोर्ड से फोन नंबर लेकर जिस आदमी से कमरे की बात की, वह कहीं बाहर था और उसने 1000 रुपये का कमरा बोल दिया। जब कमरे में पहुँचे, तो लड़का उदास था, क्योंकि वह 1500 का देना चाहता था। 1000 बोलने वाला उसका पापा था, इसलिए बात माननी पड़ी अन्यथा हमें कहीं और ट्राई करना पड़ता। शांघड़ में कमरों की कोई कमी नहीं है और आज जून का आखिरी शनिवार होने के बावजूद भी कोई चहल-पहल नहीं थी। इसका मतलब था कि सब कमरे खाली पड़े थे।


शाम का समय था और उन दोनों की इच्छा कमरे से बाहर निकलने की नहीं थी। दोनों ने वादा किया कि कल सुबह-सवेरे शांघड़ का मैदान और मंदिर देखने चलेंगे, लेकिन मुझे पता था कि कोई भी सुबह-सवेरे नहीं उठेगा और दोपहर को तेज धूप होने के कारण अच्छे फोटो नहीं आएँगे। इसलिए मैं अकेला निकल पड़ा और कुछ ही देर में ऐसे शानदार फोटो ले आया, जैसे मैंने खुद भी कभी नहीं देखे थे। इन फोटुओं की थोड़ी-सी एडिटिंग की, तो मुझे खुद पर ही भरोसा नहीं हुआ। अबे, शांघड़ इतना खूबसूरत है!
वो सब छोड़िए... शांघड़ वाकई खूबसूरत है। शांगचुल महादेव का शानदार मंदिर है। आपको बता दूँ कि हिमाचली लोग बहुत मेहनती होते हैं और पैसेवाले भी। इनके घर तो खूबसूरत होते ही हैं, असली खूबसूरती मंदिरों में होती है। किसी भी देवता का कोई भी मंदिर देख लो, आप खुश हो जाओगे। और मंदिर अगर शांगचुल महादेव का हो, तो खुशी से पागल हो जाओगे।
लेकिन, बट, किंतु, परंतु...
यहाँ की असली खूबसूरती इस मंदिर में नहीं है, बल्कि विशाल मैदान में है। यह मैदान देवता का है, इसलिए किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है। चारों तरफ देवदार के पेड़ हैं, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। और अगर मौसम साफ हो, तो दूर महाहिमालय के बर्फीले पर्वत दिखाई देते हैं, जिनमें रक्तिसर की तरफ की चोटियाँ प्रमुख हैं और खंडेधार की तरफ की चोटियाँ प्रमुखतम हैं।

अगले दिन दोपहर को हम तीनों इस मैदान में आए। आज रविवार था और मैदान पर्यटकों से भरा था। ये पर्यटक हिमाचल के ही थे, जो यहाँ पिकनिक मनाने आए थे। कोई टोली भजन-कीर्तन कर रही थी तो कोई मैदान में लोट मार रही थी।

फिलहाल और ज्यादा न लिखते हुए काम की बात करते हैं... फोटो देखते हैं... असली खूबसूरती देखने में होती है...



रोपा से शांघड़ जाने वाली सड़क

शांघड़ में हमारा ठिकाना

खंडेधार की तरफ की चोटियाँ...


शांघड़ का मैदान

शांगचुल महादेव का मंदिर










शाम का समय फोटोग्राफी के लिए सर्वोत्तम होता है

इसका मतलब ये नहीं है कि फोटो ज्यादा अच्छा है और जगह अच्छी नहीं है... बल्कि इसका मतलब ये है कि कैमरे ने ऑटोफोकस से मोबाइल पर अच्छा फोकस किया है और पीछे की सारी बैकग्राउंड ब्लर कर दी है...

शांगचुल महादेव का मंदिर

मंदिर का द्वार लकड़ी का है और शानदार कलाकारी की गई है...


ततैयों का छत्ता असली है, बाकी सब लकड़ी का है...









Comments

  1. can you pls increase the text font as it it bit small..

    Thanks and Regards,
    Gunjan

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत धन्यवाद... फोंट साइज थोड़ा बढ़ा दिया है... उम्मीद है कि अब आपको और ज्यादा अच्छा लगेगा...

      Delete
  2. Thank you.. much better now :)

    Regards,
    Gunjan

    ReplyDelete
  3. Beautiful place indeed. Your photography skill is no more a secret. Splendid...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब